डोमेन नेम क्या है ?

Review

Domain name क्या होता है ? इसको रजिस्टर कैसे करते हैं ?

डोमेन नेम क्या होता है ये प्रश्न बहुत से लोगो के दिमाग मे रहता है और वो जानने की कोशिस भी करते हैं तो कुछ लोग समझ जाते हैं, लेकिन कुछ लोग नहीं समझ पाते हैं । और जो समझ जाते हैं उनके दिमाग मे कोई न कोई प्रश्न जरूर रह जाता है जो डोमैन नेम से संबंधीत हो।

इसे भी पढ़ें :- होस्टिंग क्या होती हैं ?

तो आज हम आपके उन सभी डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाई स्टेप। तो अगर आप अच्छे से जानकारी लेना चाहते हैं तो कृपया पूरा पढ़ें ।

डोमेन नेम किसे कहते हैं ? (What is domain name in hindi)

तो अगर हम सीधा – सीधा एक आसान भाषा मे कहे तो डोमैन नेम को हम एक पता (Address) कह सकते हैं , जो की किसी भी वैबसाइट तक पहुँचने मे हमारी मदद करता है और आसान बनाता है हमे उस वेबसाइट को खोजने मे जिसको हम Search कर रहे होते हैं।

किसी वैबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले हमे डोमेन की ही जरूरत होती है । और इसको हम Godaddy जैसी वेबसाइटों से रजिस्टर करते हैं । इसका सीमित समय भी होता है।

इसे भी पढ़ें :- फ्री वैबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?

उदाहरण :-

अब आप थोड़ा इस प्रकार समझिए :- अभी आप देख सकते हैं की हमारे वेबसाइट का नाम www.dailytechblog.in है। तो इसमे जो “ . in ” है वही डोमैन नेम है , आपको हम ये भी बता दे की सिर्फ “ . in “ को ही डोमैन नेम नहीं कहते हैं। बल्कि उन सबको कहते हैं जो हम किसी भी वैबसाइट के अंत मे डॉट (.) के बाद मे लिखा हुआ देखते हैं ।

जैसे :-  . Com, . Org, .gov, .net, .edu आदि ।

इसे भी पढ़ें :- एस. ई. ओ. क्या है ?

अब हम ये भी जान लेते हैं की कैसी वैबसाइट मे कैसा ‘डोमेन नेम’ सही रहेगा।

डोमेन नेम का अर्थ जानें – ( Domain name meaning )

हम ये कहना चाहते हैं की ये जो नेम है इनका मतलब क्या है,

तो “ . Com “ को हम कम्पनियों , “. net “ को नेटवर्क , “ . Org “ को ऑरगनाइजेशन , “ . edu “ को स्कूल या कॉलेज के लिए और “ . gov “ सिर्फ सरकारी वैबसाइट के लिए प्रयोग कर सकते हैं । “ . in “ को इंडिया से लिया गया है ।

ऐसे ही हर देश का उनका अपना – अपना होता है । जैसे की U.S  का “ .US

इसे भी पढ़ें :- ब्लॉग क्या है ?

तो अब जानना है की हमको डोमैन नेम की जरूरत क्यू पड़ी । पहले क्या होता था ।

डोमेन नेम की शुरुआत कैसे हुई ?

तो आपने कभी न कभी कहीं न कहीं IP ( Internet protocol ) एड्रैस का नाम सुना होगा या पढ़ा होगा ।

अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते है ये एक नंबर होता है, जो कुछ इस प्रकार से लिखा होता है ; 162.213.251.87

हमारा कोई डिवाइस कम्प्युटर या मोबाइल  यही भाषा समझता है ,

इसे भी पढ़ें :- एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं ?

तो जब हम कुछ भी सर्च करते हैं, तब हम जो लिखते है उसे हमारा डिवाइस अपने लैंगवेज़  मे  कन्वर्ट करके समझ लेता है। और आप जिस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं वहाँ पर आपको पहुंचा देता है ।

अब अगर आप सर्च करेंगे www.dailytechblog.in तो, आपकी डिवाइस उसे अपने भाषा मे कन्वर्ट करके इस 162.213.251.87 लैंगवेज़ लाएगा । और उसे समझ कर आपको उस वैबसाइट तक पहुंचा देगा जो आपने सर्च किया था । एक बात और अगर आप आईपी एड्रैस को ही सर्च करेंगे तो भी आप उसी वैबसाइट पर पहूँचेंगे।

इसे भी पढ़ें :- एस. एस. एल. सर्टिफिकेट क्या है ?

तो ये जो आपने आईपी एड्रैस वाला लैड्ग्वेज नंबर के रूप मे देखा,, उसको याद करना मुश्किल होता था , और लिखने मे ज्यादा समय लगता था । तो इसीलिए इसको आसान बनाने के लिए डोमेन नेम को बनाया गया ।

आप ने देखा होगा जो ऑनलाइन परीक्षा होता है उसमे IP ही सर्च किया जाता है जिसमे कोई डोमैन नाम नहीं होता ।

डोमेन नेम को रजिस्टर कैसे किया जाता है । (How to register domain name)

Google purchase domain सबसे पहले इसको रजिस्टर करने के लिए ईमेल चाहिए होता है । Domain name in email address. उसके बाद कुछ पैसे जिससे आप डोमेन को खरीदेंगे । और आप गूगल पर जाकर जिस भी वैबसाइट से डोमेन नेम खरीदना या रजिस्टर करना चाहते है वहाँ से कर सकते हैं । Buy domain through google.

इसे भी पढ़ें :- आर एस. एस. फीड क्या है ?

तो उम्मीद करते है की आपको हमारी जानकारी समझ मे आई होगी तो कृपया आप उन्हे भी शेयर करे जिन्हे इसकी जरूरत है , अगर इससे संबंधीत कोई भी सवाल हो या फिर कुछ ऐसा हो जो ना समझ आया हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?
  2. इन्फ़्लुएन्सर क्या हैं ?
  3. अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है ?
  4. फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?
  5. ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *