enterpreneur-kise-kahate-hai

एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं ?

Review

एंटरप्रेन्योर एक ऐसा शब्द है, जो इसको समझ जाता है और जान जाता है की एंटरप्रेन्योर क्या है । तो भाई मानो या न मानो उसके पूरे शरीर मे एक आग जल उठती है कुछ करने के लिए ।

क्यूंकी जीतने भी एंटरप्रेन्योर की लाइफ स्टोरी है, किसी की भी आसान और एंजॉय वाली नहीं है, चाहे तो आप किसी भी एंटरप्रेन्योर की बायोग्राफ़ि पढ़ सकते हैं , इनके अंदर ‘नेवर गिव अप’ वाला एट्टीट्यूड और अपने काम के लिए मोटिवेशन, जोश भर – भर के होता है ।

और हम एंटरप्रेन्योर उसे ही कहते हैं जो अपने स्टार्टअप के समय बहुत ‘रिस्क’ का सामना करते हुए सफल बनते  हैं ।

तो सबसे पहले तो ये जान लीजिये की एंटरप्रेन्योर अंग्रेज़ी शब्द है जिसे हिन्दी मे “ व्यवसायी “ (उद्यमी) कहते हैं ।

लेकिन आपको बता दें की बहुत से लोग बिज़नसमैन और एंटरप्रेन्योर को एक ही समझते हैं ,,। ये भी कुछ हद तक सही है , लेकिन हम दोनों को एक नहीं कह सकते हैं ।

तो चलिये समझते हैं की इन्हें एक क्यूँ नहीं कह सकते ।

बिज़नसमैन-

                हम बिज़नसमैन उसे कहते हैं जो सिर्फ लाभ – हानी के बारे मे सोचता है उसको इससे फर्क नहीं पड़ता की मेरे या मेरे काम के वजह से किसको – किसको नुकसान हो सकता है ।

और जरूरी नहीं होता की कोई बिज़नसमैन अपना बिज़नस खुद शुरू किया हो, क्यूंकी ऐसा भी हो सकता है की उसके पूर्वजों ने किया हो ….

एंटरप्रेन्योर-

                जैसे की मैंने आपको एंटरप्रेन्योर का अर्थ व्यवसाय और उध्यमी बताया है , तो आप उद्यमी ( जोखिम उठाने वाला ) का मतलब अच्छे से समझते / जानते होंगे ।

तो अब हमारा टॉपिक है आपको एंटरप्रेन्योर के काम को समझाना,,  तो एंटरप्रेन्योर वो होते हैं जिनकी सोंच अकेले आगे बढ़ने या लाभ – हानी के लिए नही रहता, बल्कि वो सबको आगे ले जाना चाहते हैं, अपने हुनर के दम पर ।

वो सबको सिखाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं , वो रिस्क लेने से नहीं डरते और वो अपने साथ – साथ सबको आगे ले जाते हैं ।

एक एंटरप्रेन्योर की जिंदगी लड़ाई से भरी होती है ।

जैसा की हम सब जानते हैं की किसी भी चीज की शुरुआत एक सोंच , एक विचार से होती है । ये लोग विजन पर काम करते हैं और भविष्य मे क्या होने वाला है इसकी परिकल्पना करके किसी काम को करते हैं ।

अगर हम एकदम संक्षिप्त मे एंटरप्रेन्योर का मतलब समझे तो इस तरह से होगा।

( एक व्यवसायी का मतलब होता है लोगो को बेहतर करना , ज्ञान की रास्ते पर ले जाना । )

                                एंटरप्रेन्योर कैसे बने

अगर आप एक एंटरप्रेन्योर बनने की शुरुआत करने वाले हैं या फिर अभी – अभी शुरू किया है तो इन फिल्मों को आप जरूर देखें ।

(1)   द सोशल नेटवर्क

(2)   कैच मी इफ यू कैन

(3)   ट्विल्व एंग्री मेन

(4)   लॉर्ड ऑफ वार

(5)   वाल स्ट्रीट

(6)   रफ ट्रेडर

(7)   ऑफिस स्पेस

(8)   मनी बाल

(9)   द फाउंडर

(10) फायर

इन फिल्मों से आप बहुत कुछ सीख जायेंगे समझ लीजिये की आपने एक कोर्स कर लिया ।

                        एक एंटरप्रेन्योर कैसा होना चाहिए

दिमाग       =      आइडिया से भरा हुआ

मुँह           =      अपने विजन लोगो को बताने के लिए

आंखे         =      अवसर देखने के लिए

कान         =      लोगो का फीडबैक जानने के लिए

दिल          =      जोश और सफलता से भरा हुआ

ये सारी चीज एक एंटरप्रेन्योर अंदर रहता है ।

अब हमे लगता है की आपने एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं इसको जान लिया ।

तो अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी है तो कृपया दूसरों के पास भी शेयर करें , और अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *