atm-full-form-atm-ka-full-form-kya-hota-hai

ए टी एम का फुल फॉर्म क्या है ?

Review Technology

आजकल ऐसा समय चल रहा है , अगर कोई लड़का या लड़की है जिसे “ ए टी एम “ से पैसे निकालना न आता हो तो लोग उसे बेवकुफ़ कहने लगते हैं , लेकिन लोगो को ऐसा नहीं कहना चाहिए क्यूंकी हर इंसान हर एक चीज नहीं जानता । वैसे तो ‘ए टी एम’ का इस्तेमाल बहुत ही आसान है लेकिन इसके बारे मे ज्यादा लोग नहीं जानते हैं ।

तो हमने आपको  ‘ए टी एम’ के बारे मे पूरी की पूरी जानकारी बताया है , जैसे की ‘ए टी एम’ कब बना , किस देश मे बना , किसने बनाया , इसका पूरा नाम क्या है इसको हिन्दी मे क्या कहते हैं , ए टी एम  से क्या कर सकतें हैं और भी बहुत कुछ तो सबसे पहले हम इसका फुल फॉर्म बताएँगे ।

तो ए टी एम का फुल फॉर्म = ऑटोमेटिक टेलर मशीन है । लेकिन बहुत से लोग इसको ‘एनी टाइम मनी’  या ‘ऑल टाइम मनी’ इत्यादि कहते हैं ,,

लेकिन “ऑटोमेटिक टेलर मशीन” ही सही है ।

                                ए टी एम क्या है ?

 जैसा की आपने अगर इसका फुल फॉर्म पढ़ा है तो आपको पता लग गया होगा की ये मशीन है ।

सबसे पहले  “ए टी एम” का आविष्कार सन् 1967 मे ‘जॉन शेफर्ड बैरन’  द्वारा लंदन मे हुआ । जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म  “भारत” मे ही हुआ था । इनको  ए टी एम बनाने का आइडिया “चॉकलेट बनाने की मशीन” से आया था ।

अब हम इसके फुल फॉर्म का हिन्दी भी जान लेते हैं ।

ए टी एम    –  अंग्रेजी            –       हिन्दी        –       अर्थ

ए      =      ऑटोमेटिक         =      स्वचालित  = अपने आप  कार्य करना

टी          =         टेलर          =             टेलर    =   अपने आप पैसा गिनना         

एम         =         मशीन        =              यंत्र      =          यंत्र

                        ए टी एम के कार्य

  • इसमे ट्रांजेक्शन का काम होता है जिसके लिए हमे एक कार्ड की जरूरत होती है , जिसे हम ए टी एम कार्ड कहते हैं ।
  • इसमे से हम पैसा निकाल भी सकते हैं और ट्रांसफर या जमा भी कर सकते हैं ।
  • अगर आपके पास ए टी एम कार्ड है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग के समय ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ।
  •  ए टी एम से आप 24 घण्टा मे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं , ज़्यादातर लोग पैसा निकालने का ही काम करते हैं । और इसीलिए इसको कुछ लोग एनी टाइम मशीन भी कहते हैं ।
  •  ए टी एम का इस्तेमाल स्वाइप मशीन मे भी किया जाता है ।

जैसे – स्कूल मे फिस जमा करने के लिए , वाहन मे तेल भराने के लिए , और ऑफलाइन शॉपिंग इत्यादि के लिए ।

तो ऐसे – ऐसे ही और भी इसके कार्य हैं ।

अब हम इसके फायदे देख लेते हैं ।

                                        फायदा

आज के समय मे सबसे कीमती चीज समय है , और  ए टी एम हमारा बहुत समय बचाता है , नहीं तो पासबूक लेकर घंटो – घंटो लाइन मे खड़ा होना पड़ता था ।

और इसका फायदा हम देखें तो ,, आप इसके क्या – क्या कार्य है वही पढ़ लीजिये आपको समझ आ जाएगा इसके फायदे के बारे मे ।

                                                नुकशान

वैसे तो इसमे कोई नुकसान नहीं है बस ए टी एम कार्ड के कुछ चार्ज कटते हैं खाते से , और आपका ए टी एम और पिन न0.  किसी और के हाथ ना लग जाए  , नहीं तो वो आपके पैसे निकाल सकता है , और ए टी एम को कभी-कभी हैकर लोग हैक भी कर लेते हैं ।

और इसी वजह से कुछ लोग  ए टी एम लेने से कतराते हैं , बस यही नुकसान है और कुछ नहीं , और अगर कुछ सावधनियाँ बरतेंगे तो कुछ नहीं होगा क्यूंकी आपको तो पता ही होगा की कितने लोग इसका इस्तेमाल करते हैं , सायद आप भी करते होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *