हैशटैग क्या है ? हैशटैग कैसे बनाते हैं ?

Review Technology

Google hashtag in hindi

इस समय यूट्यूब और गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है की हैशटैग क्या है ?

तो आपको बता दूँ की इसका इस्तेमाल शोसल मीडिया पर किया जाता है ।

तो हमने आपको हैशटैग का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है , कैसे किया जाता है, इसकी शुरुआत किसने किया,  और भी बहुत कुछ हैशटैग के बारे मे बताया है । और हमने उदाहरण सहित बताया है तो,  जैसे ही आप पूरा पढ़ लेते हैं, तब उदाहरण देखते ही सब आपको समझ मे आ जाएगा , तो कृपया पूरा पढ़ें,, क्यूंकी पूरा पढ़ने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा बस 5 मिनट मे ही आप पूरा पढ़ सकते हैं , हैशटैग को अच्छे से समझने के लिए।

डाटा एंक्रिप्शन क्या है ? डाटा एंक्रिप्शन कैसे काम करता है ?

हैशटैग क्या है और किसने बनाया है ?

तो हैशटैग का इस्तेमाल सबसे पहले ‘ब्रायन कार्निघन’ और ‘डेनिस रिची ‘ ने सन् 1978 मे किया था । लेकिन इन्होने हैशटैग सिम्बल का आविष्कार सोशल मीडिया के लिए नहीं , बल्कि सी लैंग्वेज के लिए किया था। जो की एक ‘प्रोग्रामिंग लैंग्वेज’ है । और इन्होने किसी भी शब्द को हाइलाइट करने के लिए किया था ।

उसके बाद ‘क्रिश मेस्सीना’ नाम के एक व्यक्ति ने 23 अगस्त सन् 2007 मे  ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते समय लिखा “ #2007सैनडाइगोफॉरेस्टफायर्स “ जो की पहला “हैशटैग” था शोसल मीडिया पर। और इसी वजह से ‘क्रिश मेस्सीना’ सबसे पहेल व्यक्ति बन गए शोसल मीडिया पर ‘हैशटैग’ का इस्तेमाल करने वाले ।

Social media marketing hashtags

वैबसाइट बेचकर लाखों रुपये कैसे कमाएं ?

आपको बता दूँ की हैशटैग का इस्तेमाल पहले सिर्फ “ट्विटर” पर  होता था , बाद मे सभी शोसल मीडिया पर होने लगा , और इतना ज्यादा होने लगा की पूछिए ही मत ।

ऍडफ्लाई क्या है और ऍडफ्लाई से पैसे कैसे कमाएं ?

हैशटैग से क्या होता है ?

हैशटैग के इस्तेमाल से हमारी पोस्ट मतलब की जो चीज हमने अपलोड किया है, वो बहुत ज्यादा लोगो के पास पहुंचता है , जिससे की हमे लाइक , कमेंट , फ़ालोवर ज्यादा मिलते हैं ।

और हैशटैग का इस्तेमाल किसी शब्द/वाक्य को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है।

फिशिंग क्या होता है ?

 हैशटैग किसे कहते हैं ?

अगर हम किसी चीज को सर्च करते हैं, कुछ भी लिखकर जैसे – “प्रधानमंत्री कौन है” , “कम्प्युटर क्या है” ,  “गूगल क्या है” इत्यादि , इन सबको हम कीवर्ड कहते हैं । जिसको बनाने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं ।

उदाहरण:-   #प्रधानमंत्रीकौनहै 

                  #कम्प्युटरक्याहै

                  #गूगलक्याहै

                 #शिक्षा

                #डेलिटेकब्लॉग

तो ये सब हैशटैग है । ऐसे ही अप किसी भी शब्द या वाक्य को हैशटैग बना सकते हैं ।

आजकल सबसे ज्यादा हैशटैग ये ‘जिम हैशटैग’ चल रहा है इस प्रकार से ।

Gym hashtags

( आपको एक बात याद रखना है की कभी भी हैशटैग का प्रयोग करते समय वाक्य/शब्द मे स्पेस नहीं देना है । )

वीपीएन क्या है ?

हैशटैग कैसे बनाए ?

आपने उदाहरण देखा ही होगा की किस तरह के हैशटैग होते हैं । तो अगर आपको भी कोई हैशटैग बनाना है तो उस शब्द या वाक्य को लिखिए बिना स्पेस दिये और ‘हैश’ का सिम्बल पहले लगा दीजिये , आपका हैशटैग बन जायेगा  ।

वैसे हैशटैग का इस्तेमाल ब्लॉगर और यूट्यूबर बहुत ही अच्छे से जानते हैं ।

इन्फ़्लुएन्सर क्या हैं ?

तो उम्मीद है की आपको हैशटैग अच्छे से समझ मे आ गया होगा , तो कृपया आप और लोगो के पास जरूर शेयर करें , और अगर कोई आपका कोई प्रश्न हो तो आप उसे हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?

एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं ?

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *