how-to-know-youtubers-earnings-to-social-blade

सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?

Review Tips & Tricks

सोशल ब्लेड किसे कहते हैं ? (What is social blade in hindi)

आज के बाद से आप किसी भी यूट्यूबर की कमाई जब चाहे तब जान जाएंगे। और याद रहे मैंने कहा है की किसी भी यूट्यूबर की, तो मतलब की किसी भी। चाहे वो कितना भी बड़ा या छोटा Youtuber हो । पहली बात तो ये एक वेबसाइट है । तो Social blade के बारे में सबकुछ जानने के लिए कृपया पूरा पढ़ें ।

एक बात और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो कृपया शेयर जरूर कर देना । और अगर आप भी यूट्यूबर हो तो आप अपना भी देख लेना। (Social blade youtube)

तो उसके लिए आपको क्या – क्या करना होगा उसे हम स्टेप बाई स्टेप समझने वाले हैं , तो चलिये शुरू करते हैं ।

ये भी पढ़ें :- नए यूट्यूब चैनल के लिए आइडिया/नीच कैसे पता करें ?

किसी भी यूट्यूबर की इनकम कैसे जानें ? (How to Check the income of any YouTuber)

(1)   सबसे पहले आपको गूगल Open करना है ।

(2)   अब उसमे आपको “Social blade” लिख कर सर्च करना है ।

(3)   अब आपको पहले वाले वैबसाइट पर क्लिक करके Open करना है ।

(4)   जैसे ही आप Open करेंगे आपके सामने बहुत कुछ दिखेगा और समझ मे भी नहीं आयेगा ।

तो आपको मै बता दूँ की आप चाहे मोबाइल मे देखे या कम्प्युटर मे देखे आपको दो ‘Search box’ दिख रहे होंगे । जिसमे से आप किसी मे भी उस Youtube channel का नाम सर्च कर सकते हैं, जिस भी यूट्यूब चैनल की जानकारी चाहते हैं ।

(5)   जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने उसी नाम से, या मिलते – जुलते बहुत सारे चैनल दिखेंगे । लेकिन आपको उसी पर क्लिक करना है जिसके बारे मे जानकारी चाहिए ।

ये भी पढ़ें :- इन्स्टाग्राम से कौन सेलेब्रिटी कितना कमाता है ?

अब सवाल आता है की जब सब एक ही जैसे नाम होंगे तो उसको कैसे पहचानेंगे ? तो मेरे दोस्त आपको चैनल के नाम के साथ लोगो भी दिखेगा । जिससे की आसानी से मिल जाएगा वो चैनल जो आपको चाहिए ।

(6)   फिर भी मै कुछ – कुछ बता देता हूँ की क्या – क्या जानकारी दिखेगा ।

  • किस देश का चैनल है।
  • और जिस देश का चैनल है, उस देश मे उस चैनल का क्या रैंक है ।
  • एक दिन या एक महीना या फिर एक वर्ष की कुल कितनी कमाई है।
  • कुल कितने Video uploading हुए हैं अबतक ।
  • सभी विडियो के कुल कितने व्युज हैं ।
  • चैनल पर कुल कितने सब्सक्राइबर हैं ।
  • एक दिन मे कितने सब्सक्राइबर और व्युज बढ़े या घटे हैं ।

ये भी पढ़ें :- फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?

वैसे तो और भी बहुत सारी जानकारी मिलती है इस वेबसाइट पर । एक बार आप इस वैबसाइट को इस्तेमाल जरूर करें ।

(( बहुत से यूट्यूबर इसे झूठ भी कहते हैं और बहुत से लोग सही भी कहते हैं, तो अगर आपका चैनल Monetize है तो देख के कमेंट बॉक्स मे बताइये की सही है या गलत । ))

नए तरीके से जाने यूट्यूबर की कमाई को । (How to know youtube channel incom)

इस तरीके में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है । आपको बस कोई भी ब्राउज़र Open करना है ।और उसके सर्च बॉक्स मे जिस भी यूट्यूब चैनल की जानकारी चाहिए उसका नाम लिखकर उसके आगे सोशल ब्लेड लिख देना है । उसके बाद सर्च कर देना है ।

ये भी पढ़ें :- चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?

उदहारण :-

  • T series social blade
  • Pewdiepie social blade
  • Jake paul social blade
  • Carryminati social blade
  • Technical guruji social blade
  • Sandip maheshwari social blade इत्यादि तरह से आप लिखकर सर्च कर सकते हैं और जान सकते हैं।

सोशल ब्लेड से आप और भी कुछ जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे :- (1) Social blade instagram

(2) Social blade twitter

(3) Social blade Facebook इत्यादि ।

उम्मीद है आप जान गए होंगे की Social blade kya hai ? या Social blade kya hota hai ? ये सब कुछ आपको अच्छे से समझ मे आया होगा, और आपने आज कुछ नया सीखा होगा तो ,, शेयर जरूर कर दीजिये ।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?
  2. बिज़नस करने के लिए लोन कैसे ले? पूरी जानकारी ।
  3. बिजली बिल Online देखना और जमा करना सीखें ।
  4. पासपोर्ट से संबन्धित जाने सम्पूर्ण जानकारी ।
  5. ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *