नए यूट्यूब चैनल के लिए आइडिया/नीच कैसे पता करें ?

YouTube

किस टॉपिक पर आपको यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए । (Youtube channel idea)

तो आज का टॉपिक हमारा यूट्यूबर क़े लिये जो यूट्यूबर बनना चाहता है, और वो आइडिया खोज रहा हैं टॉपिक का, की किस टॉपिक पर मै विडियो बनाऊँ ।। कौन-सा ऐसा टॉपिक है जिस पर मै आसानी से विडियो बना पाऊँगा ।

या फिर ऐसी कोई प्रॉबलम होती है की मै ज्यादा दिन तक किस टॉपिक पर विडियो बना पाऊँगा अगर टॉपिक खत्म हो गया तो क्या करूंगा ?

महत्वपूर्ण नोट :- नया यूट्यूब चैनल बनाने से पहले सबके दिमाग मे एक बात जरूर आती है ,, और वो ये है- की ये जिस भी टॉपिक पर विडियो बनाना चाहते हैं उस टॉपिक पर पहले से ही बहुत से विडियो बने होते हैं । एक से बढ़ के एक बड़े-बड़े चैनल भी होते हैं। तो क्या मेरा विडियो चलेगा ।

ये सोच सिर्फ एक का नहीं है लगभग-लगभग सभी New youtube creater का होता है ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लैम क्या होता है ?

  • टॉपिक और आइडिया को ही हम नीच (Niche) कहते हैं ।

तो आज हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने लिए कैसे सही नीच (Youtube niche) पता कर सकते हैं । और कुछ आइडिया भी बताऊंगा की किस टॉपिक पर अभी भी आप विडियो बना सकते हो। तो कृपया पूरा पढ़िएगा ।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए बेस्ट नीच/आइडिया (Youtube niche ideas) :-

देखिये जो भी आपके अंदर हुनर/कला है आप उसी पर विडियो बना दो चाहे वो कोई भी हुनर हो । अब सायद आपके दिमाग मे ये आ रहा होगा की मेरे अंदर तो कोई हुनर नहीं है, या फिर जो हुनर है वो थोड़ा बहुत ही आता है एकदम बढ़िया से नहीं आता ॥

उनके लिए ये है की, वो ये देखे की उन्हें क्या पसंद है, वो क्या करना चाहता है, उसे क्या करने मे ज्यादा इन्टरेस्ट है और मजा आता है । और वो करने मे समय का भी पता नहीं लगता ।

तो कृपया आप वही करो ये एक अच्छी सलाह मानो आपके लिए बेस्ट वही रहेगा । अब आप ये मत सोचना की आपको डांस पसंद है लेकिन श्रम आती है करने मे , तो मेरे भाई समय बदल गया है , ये सब भूल जाइए है। और हाँ साथ मे ये भी भूल जाइए की लोग क्या कहेंगे । अगर बेस्ट यूट्यूबर बनान है तो ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?

  • तो अब हम उनकी बात कर लेते हैं जो कहते हैं की मेरे अंदर हुनर तो है लेकिन हमको थोड़ा-बहुत ही आता है।

तो आप भी सुनो जो आपको थोड़ा आता है ना, अगर उसे चाहते हो की पूरा आ जाए तो चैनल बना लो 100% गारंटी देता हूँ की आपको पूरा आ जाएगा, आप मानो या ना मानो ।

क्यूंकी अगला विडियो बनाने से पहले आप ज्यादा मेहनत करोगे सीखने के लिए ताकि आप अच्छे से करके दिखा पाओ विडियो मे । देखने वाले को समझ मे आ जाए । तो मेरा यही कहना है की आपको थोड़ा-बहुत जो आता है उसी पर स्टार्ट कर दो ।

तो हमने बताया की आप कैसे यूट्यूब चैनल बनाने के लिए अपना नीच पता कर सकते हैं । यानि की आइडिया कैसे ढूंढ सकते हो ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब विडियो कैसे अपलोड करें ?

तो हमने कहा था की आपको कुछ आइडिया बताऊंगा यूट्यूब चैनल बनाने के लिए तो अब हम उसको देख लेते हैं ।

बेस्ट टॉपिक यूट्यूब के लिए (Best niche for youtube)

  • कॉमेडी ,
  • योगा ,
  • एग्रिकल्चर ,
  • गेम
  • जो ट्रेंडिंग मे चल रहा है । यानि की वर्तमान मे जिस टॉपिक पर बहस चल रही हो उस पर आप अपना ओपिनियन दे सकते हैं । या फिर लोगो से घूम-घूम कर उनका ओपीनिअन पूछ सकते हैं ।
  • अनिमेटेड विडियो जो बहुत छोटे बच्चे होते हैं उनके लिए।
  • अगर आप इंजीन्यर हैं जो रोबोटिक्स की पढ़ाई करते हैं तो उस पर ही बनाइये लोगो को सिखाईये ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब मोनेटाईजेसन क्या है ?

तो ये थे कुछ Youtube idea जिस पर चाहें तो विडियो बना सकते हैं ।

तो दोस्तों कैसी लगी हमारी जानकारी कमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं और अगर आपको कुछ पुछना हो तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?
  2. साइबर अटैक क्या है ?
  3. सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ।
  4. अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है ?
  5. ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *