यूट्यूब विडियो का एम पी – 3 कैसे डाउनलोड करें

Tips & Tricks YouTube

बहुत ही आसानी से youtube का कोई भी विडियो mp3 मे डाउनलोड कर सकते हैं ।(youtube mp3 downloader online)

बहुत से लोगो को यूट्यूब विडियो का एम पी – 3  डाउनलोड करना होता है, लेकिन उन्हे पता नहीं रहता है की कैसे होगा । तो आज हम बताएँगे आपको की आप youtube का कोई भी विडियो mp3 मे कैसे डाउनलोड करें ।

जैसा की हम जानते हैं की विडियो तो कोई भी डाउनलोड कर लेता है , और अगर विडियो भी नहीं जानते है तो विडियो डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। जिसमे बहुत ही आसान तरह से बताया गया है youtube विडियो को डाउनलोड करना ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब की विडियो कैसे डाउनलोड करें ?

तो अभी हम mp3 का देखते हैं , तो हम आपको मोबाइल और कम्प्युटर दोनों से डाऊनलोड करना बताएँगे । (youtube mp3 downloader online)

तो हमारे साथ या किसी के साथ भी यानि की जो नवसिखिया हैं उन सबके साथ होता है मेरे भी साथ हुआ था । होता ये है की हम कोई विडियो यूट्यूब पर देख रहें होते हैं और वो हमे पसंद आ जाता है । या फिर उस विडियो की जरूरत होती है और वो हमको एम पी -3  मे चाहिए होता है ।

तो हम उसको डाऊनलोड नहीं कर पाते। लेकिन अगर आप पूरा पढ़ लेते हैं तो Download कर लेंगे।तो मै आपको वो तरीका बताऊँगा जो मै करता हूँ ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?

Mobile से Download करना सीखें

  • तो सबसे पहले आपको यूट्यूब विडियो का एम पी – 3 download करने के लिए App डाऊनलोड करना होगा , लेकिन वो आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा ,, वो आपको गूगल पर मिलेगा । 
  • मै आपको तीन Apps का नाम बताऊँगा इसमे से आप कोई भी यूज कर सकतें हैं । 
  • तो पहला है Vidmate , दूसरा  Snaptube और तीसरा Tubemate .
  • तो सबसे पहले इन तीनों मे से किसी एक App को डाऊनलोड कर लीजिये ।
  • डाउनलोड करने के बाद उस app को install करके open करिए ।
  • अगर open करने पर Allow करने को कहे तो कर दीजिये।
  • और अब उस एप्प को बंद (Exit) कर दीजिये ।

इन तीनों apps मे से जिसको भी डाऊनलोड करना है , उस बटन पर क्लिक कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें :- इन्स्टाग्राम से कौन सेलेब्रिटी कितना कमाता है ?

youtube go mp3

App को install करने के बाद ।

  • अब आप यूट्यूब विडियो देखिये आप विडियो के नीचे देख रहे होंगे एक तीर (Arrow)  बना है जो की टेढ़ा है और उसके नीचे शेयर लिखा है । उस पर क्लिक करिए।
  • click करने के बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको वो App भी दिखाई देगा और उसके नीचे लिखा होगा Download तो उस पर क्लिक करिए ।
  • अब आपको देखने को मिलेगा कि आप कितने mb का और कौन – सी क्वालिटी का आप यूट्यूब विडियो का एम पी – 3 डाऊनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करिए।
  • अब आपको Download लिखा हुआ दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करिए ।
  • अब आपका यूट्यूब विडियो का एम पी – 3 डाऊनलोड होना शुरू हो जाएगा।

अब आप फ़ाइल मैनेजर या म्यूजिक प्लेयर मे चेक कर सकतें हैं ।

ये भी पढ़ें :- व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करे बिना किसी ऐप के ।

Computer से Download करना सीखें

कम्प्युटर से यूट्यूब विडियो का एम पी – 3 डाऊनलोड करने लिए कुछ लिंक हैं जिसको इस्तेमाल करना हम बताएँगे ।

  • इन नीचे दिये गए लिंक मे से आप किसी पर भी click करेंगे तो आपको एक website open होगा जिसमे आपको जिस भी यूट्यूब विडियो का mp3 download करना चाहते हैं उसका लिंक उस website के Box मे Paste करना है और सर्च करना है ।
  • अब आपके सामने mp3 और mp4 के साथ-साथ क्वालिटी भी दिख रहा होगा कि आप कौन से क्वालिटी का mp3 या mp4 download करना चाहते हैं ।
  • तो बस आप उस पर क्लिक कर दीजिये डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।

इन सभी लिंक मे से एक है y2mate.com जो सबसे ज्यादा popular website है अगर आप सिर्फ गूगल मे जाकर y2mate mp3 लिख देंगे और पहले वाले पर ही click कर देंगे तो y2mat.com ही खुलेगा ।

ये भी पढ़ें :- व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप लॉक के ।

इस नीचे दिये गए किसी भी लिंक पर click करके आप यूट्यूब विडियो का एम पी – 3 download कर सकते हैं

अगर और भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकतें हैं , और साथ मे हमारी जानकारी कैसी लगी आपको । ,, ये भी जरूर बताएं

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. अमेरिका का फोन नम्बर फ्री मे कैसे यूज करें ?
  2. ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?
  3. ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ।
  4. Earnkaro App से हजारों कमाएं मिनटों मे ।
  5. सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *