Earnkaro App से हजारों कमाएं मिनटों मे

Earnkaro App से हजारों कमाएं मिनटों मे ।

Earn Money Online Earning

इस ऐप से आप हजारों-लाखो कमा सकते हैं कुछ ही देर काम करके ।।

आपको ज्यादा कुछ काम नहीं करना है बस इस ऐप को अपने फोन मे इन्स्टाल करना है और अकाउंट क्रिएट करना है ।

अब अकाउंट बनाने के बाद आपको क्या करना है उसको बताने से पहले, आपको थोड़ा इस ऐप के बारे मे जानना जरूरी है की ये क्या करने के पैसे देता है तथा किस तरह से काम करता है ।

Earnkaro App रिव्यू :-

आपने अफ़िलिएट मार्केटिंग के बारे मे जरूर कही ना कही सुना होगा, लेकिन अगर नहीं जानते तो भी कोई बात नहीं,, आप बिना अफ़िलिएट मार्केटिंग को जाने ही इस ऐप पर काम कर सकते हैं ।

और अगर जानना चाहते हैं तो यहाँ नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं । क्यूंकी इस पर अफ़िलिएट मार्केटिंग के जैसा ही काम है ।

तो ये ऐप आपको लिंक शेयर करने के पैसे देता है। वो कैसे देता है आइये उसको समझते हैं ।

Earnkaro app मे बहुत से ई कॉमर्स वैबसाइट हैं, जैसे amazon, Ajio, Myntra इत्यादि जैसे ही ।

तो आपको इनमे से किसी एक पर क्लिक करना है, और उसमे जो प्रॉडक्ट होता है चाहे वो कोई भी प्रॉडक्ट हो। उसका लिंक आपको शेयर करना है अपने सोशल मीडिया पर जैसे व्हाट्सऐप , फेसबूक , इन्स्टाग्राम , यूट्यूब इत्यादि पर ।

तो अगर आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करके कोई कुछ खरीद लेता है तो आपको कुछ परसेंट कमिशन (पैसे) मिल जाता है ।

Earnkaro app का इस्तेमाल कैसे करें ?

  • प्लेस्टोर से “Earnkaro” ऐप को इन्स्टाल/डाउनलोड करना है ।
  • ओपेन करने के बाद आप अपने फोन न० से अकाउंट बना लीजिये ।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।  तो आपको जीस भी वैबसाइट को सेलेक्ट करना है उसके लिए “Profit Rates” पर क्लिक करना है ।
  • साथ मे आपको ये भी देखना है की कौन सी कंपनी कितना परसेंट कमीशन देगी ।
  • अब आप जिस भी वैबसाइट से समान शेयर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके पहुँच जाइए ।
  • अब आपको बहुत से प्रॉडक्ट देखने को मिलता होगा, तो जिस प्रॉडक्ट को आप चाहें उसके लिंक को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिये ।
  • आपको प्रॉडक्ट के कीमत के साथ आपका प्रॉफ़िट भी यानि की कमीशन देखने को मिल जाएगा की किस प्रॉडक्ट पर कितना रुपये आपको मिलेगा ।
  • अगर आपको शेयर करने का ऑप्शन ना मिले तो उस प्रॉडक्ट के लिंक को “कॉपी” कर लीजिये ।
  • लिंक कॉपी करने के बाद आपको अर्नकरो ऐप के होम पेज पर “Make Link” नाम से ऑप्शन मिल जाएगा , उस पर क्लिक करेंगे तो एक बॉक्स आएगा जिसमे आपको कॉपी किये हुए लिंक को पेस्ट कर देना है ।
  • लिंक पेस्ट करने के बाद “Make Profit Link” पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको शेयर करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिस भी सोशल मीडिया पर शेयर करना है कर दीजिये ।

पैसा कैसे मिलेगा ?

अब सवाल आता है की आपको पैसा कैसे मिलेगा ? क्यूंकी आप जितना भी प्रॉफ़िट कमाएंगे  वो सब तो Earnkaro app मे ही रहेगा। तो आपको अपने खाते मे लेने के लिए Profile पर क्लिक करना है । उसके बाद “My Earning” पर अब आपको दिख जाएगा की आपने कितना पैसा कमाया है ।

  • आपके Earnkaro ऐप मे 10 रुपये से ज्यादा होने चाहिए क्यूंकी जब तक आप 10 रुपये से ज्यादा नहीं कमाएंगे तब तक आप अपने बैंक अकाउंट मे नहीं भेज सकते है ।
  • आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स “Profile” मे जाकर Account Setting मे जाना है उसके बाद अपने बैंक अकाउंट का डीटेल भर देना है । अब आपका बैंक अकाउंट रेडी हो जाएगा अर्नकरो ऐप से पैसे लेने के लिए।
  • इसमे आपको ऐप को रेफर करने पर भी पैसे मिलते है , जितना ज्यादा करेंगे उतना ज्यादा पैसा  मिएगा ।

नोट :- ये ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही आसान और बढ़िया तरीका है ।

उम्मीद है आपको पसंद आया होगा तो इस जानकारी को आप और लोगो के पास भी शेयर करिए अपने रेफेरल के साथ और पैसे कमाइए ।

आपको कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिख कर भेज सकते हैं ।

1 thought on “Earnkaro App से हजारों कमाएं मिनटों मे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *