नोटबूक बनाने के बिज़नस से लाखों कमाएं ।

Business Earn Money

notebook business in hindi

आज ही नोटबूक बनाने का बिज़नस शुरु करें ।

इस बिज़नस को करने वाले को अभी तक फायदा के अलावा नुक्सान नहीं हुआ है ।

जीतने भी लोग नोटबूक बनाने का बिज़नस कर रहें हैं , वो सब कहते हैं की बहुत ज्यादा बिक्री होती है , कभी – कभी तो ऐसा भी होता है की कस्टमर घूम कर चले जाते हैं ,, हमारे पास माल (नोटबूक) ना होने की वजह से ।

यू एस का फोन नम्बर फ्री मे कैसे यूज करें ।

आप खुद सोचिए की कितने सालों से कितना ज्यादा “ किताब – कॉपी “ की बिक्री होती है, और ये दिन पर दिन और भी बिक्री बढ़ती ही जा रही है ।

अमीर बनाना है तो टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नस करें ।

तो अगर आप कोई बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो ये बिज़नस बहुत ही बेस्ट बिज़नस है । इस बिज़नस को शुरू करने के लिये क्या करना होगा तथा जरूरत क्या – क्या होगी इत्यादि सब जानने के लिए कृपया पूरा पढ़ें ।

How to start notebook business in hindi

नोटबूक बिज़नस की शुरुआत कैसे करें ?

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको 3 मशीन खरीदना पड़ेगा, जिसमे नोटबूक बनाकर तैयार होता है , मार्केट मे बिकने के लिए ।

तो अब हम ये जान लेते हैं की काम क्या और कैसे करना है ।

महत्वपूर्ण नोट :- आपको पेज और ऊपर का कवर ( दफ्ती ) अलग से खरीदना पड़ेगा ।

नोटबूक कैसे बनता है ?

जैसा की हमने आपको बताया है इसके लिए आपको “3 मशीन” खरीदना पड़ेगा, जिसमे नोटबूक बनाने का अलग – अलग काम होता है ।

तो एक – एक करके हम तीनों मशीनो को जान लेते हैं की किससे क्या होता है ?

पेन का बिज़नस करें मात्र 20,000 रू० मे ।

(1)  पहले मशीन का काम :-

इस मशीन मे सिर्फ पंचिंग  का काम होता है , यानि की पिन लगाने का ।

(2)  दूसरी मशीन का काम :-

आपने देखा होगा की किसी नोटबूक मे पीछे गोल होता है जहां से मुड़ता है, नोटबूक के बीच मे पीछे की साइड मे । और किसी मे चौकोर होता है ।

तो इस दूसरी मशीन का यही काम है चौकोर करना ,, क्यूंकी पहले से ही गोल होता है ।

(3)  तीसरी मशीन का काम :-

इस मशीन का काम है जो पेज छोटे – बड़े होते हैं, उन सबको काट कर एक बराबर कर देता है ।

अब हम मशीन की कीमत और उनके फीचर्स को जान लेते हैं ।

मशीन की कीमत और फीचर्स :-

बहुत से तरह की मशीने होती हैं , यानि की अलग – अलग क्षमता और फीचर्स वाली ।

इन मशीनों की कीमत लगभग 2 लाख से लगभग 18 लाख तक होती है ।

जो 4 लाख की मशीन है उसमे 10,000 नोटबूक एक दिन मे आराम से बनाता है , और ये ज़्यादातर ऑटोमेटिक मशीने होतीं हैं ।

लाभ और कमाई :-

अगर लाभ की बात की जाए तो आपको पता है मार्केट मे इसकी कितनी डिमांड है , तो आप अपने हिसाब से मार्जिन लगा कर लाभ कमा सकते हैं ।

और कमाई तभी होगी जब आप बाकी लोगो से सस्ता और अच्छा देंगे ।

और सबसे “ महत्वपूर्ण बात “ किसी भी बिज़नस मे मार्केटिंग करना होता है । जितना ज्यादा मार्केटिंग करेंगे उतने ही ज्यादा लोगो के पास आपके बिज़नस के बारे मे पता चलेगा और तब ज्यादा कस्टमर भी आएंगे ।

ऐसे 10 बिज़नस जिससे हर कोई अमीर बन सकता है ।

तो उम्मीद है आपको ये बिज़नस पसंद आया होगा और अगर कुछ पुछना है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं , तथा उन लोगो के पास भी शेयर कर दीजिये जो बिज़नस शुरू करने की सोच रहें हैं ।

महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।

कम पैसे मे करें ये 5 बिज़नस ।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए टॉप-5 बिज़नस आइडिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *