Dal making busines
गाँव हो या शहर दाल बनाने का बिज़नस करें । लघु उद्योग॥
आपको तो पता ही है की अमीर हो या गरीब तथा गाँव हो या शहर हर जगह और हर घर मे दाल बनाई जाती है ।
यहाँ तक की बड़े – बड़े होटलों से लेकर छोटे – छोटे ठेले वाले के यहाँ भी दाल मिलती है खाने के लिए ।
Best business to start in village
गाँव के लिए 6 बिज़नस जिसे कोई नहीं जानता ।
तो इतनी खपत से ही अनुमान लगाया जा सकता है की कितनी डिमांड वाली बिज़नस है । तो हम आपको दाल बनाने वाली मशीन के बारे मे और बिज़नस करने के बारे मे बताएँगे ,, तो कृपया पूरा पढ़ें ।
दाल का बिज़नस शुरू कैसे करें ?
इसको शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक “मशीन“ खरीदना होगा जो दाल बनाती है ,, फिर उस मशीन के द्वारा आप किसी भी चीज का दाल बना सकते हैं ।
जैसे :- मटर , अरहर , चना , मूंग , उड़द इत्यादि ।
वैसे तो मशीने भी बहूत से प्रकार की होती हैं ।
ऐसे 5 बिज़नस जो सबसे आसान है ।
मशीन के प्रकार :-
दाल बनाने वाली मशीन छोटे से लेकर बड़े तक होती है, तो आपके ऊपर निर्भर करता है की आपका बजट कितना है या फिर कौन – सी मशीन आपको सही लग रही है ।
आप ये भी जान लीजिये की इसमे एक ऐसी मशीन आती है, जिसमे आप दाल बनाने के अलावा गेहूं को भी ‘क्लीन’ कर सकते हैं ।
जैसे अगर आपके गेहूं मे बहुत सारे कंकड़ मिट्टी है तो उसको अलग कर देगा , यहाँ तक की जो छोटे – छोटे गेहूं होते हैं उनको अलग और बड़े को अलग कर देता है ।
और यही सेम प्रोसेस दाल मे भी होता है ।
तो ये दाल और गेहूं एक ही मशीन मे हो जाएगा ।
महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।
Village business ideas in hindi,
काम क्या और कैसे करना है ?
इस काम को करने के लिए आपको बस जिसकी भी दाल चाहिए उसको मशीन मे डाल दीजिये ।अपने आप ही दाल बन जाएगा ।
उदाहरण :-
अगर आपको चने की दाल चाहिए तो आप चने को मशीन मे डाल दीजिये , अब आप देखेंगे की एक तरफ से चना निकल रहा है और दूसरी तरफ से उसका छिलका या फिर खराब जो वेस्ट है वो निकलता है ।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए टॉप-5 बिज़नस आइडिया ।
मशीन के फीचर्स :-
इसमे हम आपको ज्यादा फीचर नहीं बता सकते , क्यूंकी बहुत से तरह के मशीन मिलते हैं जिनके अपनी – अपनी और अलग – अलग क्षमता होती है ।
ये मशीन आपको 40,000 से 2 लाख तक मिल सकती हैं ।
Small business ideas in village
कमाई :-
ये पूरा का पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना सस्ता और अच्छा दे रहें हैं तथा कितना कस्टमर आप बना रहे हैं , यानि की जितना मार्केटिंग करेंगे उतना प्रॉफ़िट होगा ।
उम्मीद है दोस्तों आपको ये बिज़नस पसंद आया होगा तो कृपया उन लोगो के पास भी आप शेयर कर दीजिये जो नई बिज़नस शुरू करने की सोच रहें हैं । अगर आप और भी कुछ पुछना चाहते हैं तो कमेंट मे लिख कर भेज दीजिये ।
ऐसे 10 बिज़नस जिससे हर कोई अमीर बन सकता है ।