top-5-part-time-job-business-karke-lakhon-kamaye

पार्ट टाइम मे करे ये 5 बिज़नस जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।

Business

(ऐसे 5 पार्ट टाइम जॉब/बिज़नस जिससे आप लखपति बन सकते हैं ।)

पार्ट टाइम जॉब/बिज़नस के लिए आज कल बहुत ज्यादा गूगल पर सर्च किए जा रहे हैं , क्यूंकी महंगाई की वजह से सबको ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ रही है या फिर कुछ लोग सोचते हैं की अपनी सैलरी को सेफ रखूँगा और जो पार्ट टाइम मे कमाऊँगा उसको खर्च करूंगा तो ऐसे – ऐसे ही अलग – अलग तरह की सोच होती है ।

तो आज हम आपके उन सोच को पूरा करने वाले हैं ।

कम पैसे मे करें ये 5 बिज़नस

part time business ideas in hindi

जी हाँ दोस्तों आज हम आपको 5 ऐसे काम/बिज़नस के बारे मे बताने वाले हैं जिससे आप लाखों तक कमा सकते हैं , तो अब आप सायद सोच रहे होंगे की पार्ट टाइम काम करके कोई लाखों कैसे कमा सकता है , इतना तो फुल टाइम करके भी नहीं मिलता ।

तो आपका सोचना भी सही है लेकिन आपको यह भी पता होगा की खुद के बिज़नस से ही लोग लाखों कमाते हैं ।

ऑनलाइन क्लास से लाखों कैसे कमाएं ?

तो मै आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप पार्ट टाइम करके कमाना शुरू करेंगे और जब आपको लगे की अब आपकी कमाई ज्यादा होने लगी है और अब इस पार्ट टाइम को फूल टाइम करना चाहिए तब आप फूल टाइम करिए और बिज़नस को बड़ा करके लाखों तक कमाना शुरू कर सकते हैं ।

हम आपको 5 तरीकों के साथ – साथ उसको बड़ा करने को भी बताएँगे ।

part time business ideas with low investment

फ्री वैबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?

तो चलिये अब हम उन तरीकों को जान लेते हैं ।

(1)     हेयर सैलून

आपको तो पता ही होगा की लोग आज के समय मे कितना फ़ैशन और लूक पर ध्यान दे रहें है सबको अच्छा दिखना है , तो एक बिज़नसमैन को इसका फायदा उठाना चाहिए ।

अगर आपको सैलून मे जो – जो काम होता है वो आता है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं तो मै बताता हूँ क्या करना है ।

                           शुरुआत मे करें ये काम

आपको जब भी समय मिले सुबह को या शाम को आप अपने क्षेत्र के सैलून मे जाएँ और बोलें की हमको यहाँ पर काम सीखना है और समय भी बता दीजिये की मै इतने बजे से इतने बजे तक आऊँगा , और आपको जितना पैसा ठीक लगे मेरे काम के हिसाब से आप हमे दे दीजिएगा , एक बात जान लीजिये आपको शरमाना बिलकुल भी नहीं है ।

तो इतनी बात आपको बोलना है और एक जागह पर नहीं होता है तो और भी जगह देखिये तब तक देखिए जब तक की काम मिल ना जाए।

जब कहीं आपको काम मिल जाता है तब आप मन लगा कर जितना जल्दी हो सके सीख लीजिये ।

                     बिज़नस मे तरक्की करना सीखें

अब आप अपना खुद का सैलून खोलिए और पार्ट टाइम ही करिए जब ज्यादा कमाई होने लगे और लगे की अब इसको फूल टाइम करना चाहिए तब आप फूल टाइम कर लीजिये।

उसके बाद किसी और को भी रख लीजिये, फिर जैसे ही और भी कमाई होती है तो एक और दुकान ले लीजिये कहीं पर और वहाँ आप रहीये , और जिसको आपने रखा था उसको पहले वाले दुकान पर ही रहने दीजिये ऐसे – ऐसे ही एक – एक करके दुकान खोलते जाइए और वहाँ पर आदमी लगाते जाइए ।

तो ऐसे – ऐसे ही आप लाखों तक बहुत ही आराम से पहुँच जाएंगे , वो भी पार्ट टाइम से शुरू करके ।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

अब रही बात दुकान चलेगी या  नहीं कस्टमर आएंगे या नहीं तो अगर आप सबसे बढ़िया और कुछ कम पैसे मे सर्विस देंगे तो लोग आपके पास ही आएंगे और जब कस्टमर बन जाते हैं तब आप पैसा बढ़ा सकते हैं ।

रील्स क्या है ? और रील्स से पैसे कैसे कमाए ?

(2)    ट्यूशन

पार्ट टाइम के लिए ट्यूशन को सबसे बेस्ट माना जाता है , इसमे भी आप पार्ट टाइम से शुरू करें । अब या तो बच्चे आपके पास आयें  या फिर आप उनके घर जाकर पढ़ाएँ और जब बच्चे ज्यादा हो जाएं तो इसको भी आप फूल टाइम कर दें और जब और भी ज्यादा बच्चे हो जाएँ तो खुद का कोचिंग सेंटर ओपेन कर लें और एक – दो टीचर को भी रख लें । और अच्छी बात तो ये है की आप इसको ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।

अब रही बात की ज्यादा बच्चे कैसे आएंगे तो वही फॉर्मूला कम पैसा ले और बेस्ट पढ़ाएँ यानि की एकदम आसान तरह से बड़े – बड़े प्रश्न को हल करके सिखाएँ अगर आपको ना आए तो आप ऑनलाइन सीख लीजिये ।

और कुछ पढ़ाई संबन्धित मटेरियल भी बच्चों को दें , जिससे उन्हें फायदा हो जैसे की मैगजीन , प्रश्न-पत्र और टेस्ट मे जो ज्यादा नंबर लाये उसे कुछ गिफ्ट दें इत्यादि तरह के नियम आप अपना सकते हैं ।

ऍडफ्लाई क्या है ? और ऍडफ्लाई से पैसे कैसे कमाएं ?

तो जैसे – जैसे आपके यहाँ बच्चे आते जाएं आप और भी कोचिंग सेंटर खोलते जाइए ।

(3)     इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल/लैपटाप रिपेयरिंग

जो मैंने “ हेयर सैलून “ के लिए तरीका बताया है वही आप इसमे भी इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे की पहले दूसरे की दुकान पर रहिए फिर अपना खोलिए और जब लगे की इसको पार्ट टाइम से फूल टाइम करना है तब आप इसको फूल टाइम कर लीजिये तो आप ‘हेयर सैलून’ वाला तरीका इसमे इस्तेमालकर सकते हैं ।

फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?

(4)     वाहन धुलाई

इसमे भी सेम टू सेम “ हेयर सैलून “ वाला तरीका पहले पार्ट टाइम मे दूसरे के दुकान पर, फिर अपना फिर पार्ट टाइम से फूल टाइम और उसके बाद एक दुकान से दूसरा दुकान खोलते जाएँ ऐसे – ऐसे ही आप लाखों तक की कमाई करना शुरू कर सकते हैं ।

लेकिन याद रहे शुरुआत मे आप लाखों कमाएं ऐसा कहना अभी के समय मे मुस्किल है ।

फाइवर क्या है ? फाइवर से पैसे कैसे कमाए ?

(5)   योगा / कराटे

ये काम आप तभी कर सकते हैं जब आपको आता होगा और अगर नहीं आता तो सीख लीजिये और आपको बता दूँ की ये आने वाले भविष्य मे भी आपको काम देगा ।

और सबसे महत्वपूर्ण बात आप इस काम से स्वस्थ भी रहेंगे ।

इससे बढ़िया क्या होगा की आपको स्वस्थ होने का पैसा मिलेगा ।

अब रही बात की आप कैसे सीखेंगे तो इसका दो ऑप्शन है ऑनलाइन सीखें या फिर किसी एक्सपर्ट से सीखें ।

और जब आप सीख जाएँ तो इसमे भी आप “ हेयर सैलून “ वाला तरीका अप्लाई कर सकते हैं लाखों तक पहुँचने के लिए ।

फेसबूक से पैसे कैसे कमाएँ ?

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?

part time business ideas with low investment

तो ये थे 5 तरीके जीससे आप शून्य और कम इनवेस्टमेंट से पार्ट टाइम से शुरुआत करके लाखों तक कमा सकते हैं ।

( शुरुआत मे ये आपके लिए पार्ट टाइम जॉब होगा लेकिन बाद मे ये आपका बिज़नस मे बदल जाएगा । )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *