सबसे ज्यादा कमाई पेपर बैग बिज़नस मे हो रही है ।

Business Earn Money

How to prepare paper bag

पेपर बैग बिज़नस ऐसा है जिसकी मार्केट मे सबसे ज्यादा डिमाण्ड है ।

हम सबको पता है की जब पॉलीथीन को बैन किया गया था तब पेपर बैग का सबसे ज्यादा डिमाण्ड था ।

लेकिन फिर से पॉलीथीन चलने लगा पर इसके बावजूद भी पेपर बैग की डिमाण्ड है। और धीरे – धीरे आने वाले समय मे हर छोटी दुकान से लेकर बड़ी दुकान पर आपको पेपर बैग ही मिलेगा तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाले समय मे इसकी कितनी डिमाण्ड होगी ।

अगर आप इस बिज़नस के बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते हैं ।

कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के लिए ये बिज़नस करें ।

How to make paper handbag

जैसे :- काम क्या करना है , कैसे करना है , लागत कितनी लगेगी , फायदा कितना होगा तथा शुरुआत कैसे करना है  इत्यादि  जानकारी हम आपको बताने वाले हैं , तो कृपया पूरा पढ़िये ।

पेपर बैग बिज़नस कैसे शुरू करें ?

सबसे पहले तो जान लीजिये की इस बिज़नस को करने के लिए आपको एक मशीन खरीदना होगा जिसमे ये “पेपर बैग “ बनाया जाता है ,, और एक बड़ी जगह होनी चाहिए जहां ये मशीन लग जाये ।

तो खरीदने के बाद काम क्या और कैसे करना है ये भी जान लेते हैं ।

How to make a paper bag

पेपर बैग को बनाने के लिए क्या काम करना होगा और कैसे करना होगा ?

कच्चा माल “ फ़ैब्रिक “ को मशीन मे लगाना होगा, यानि की जिससे बैग बनाता है उसको आपको मशीन मे लगाना है ।

उसके बाद उसको मशीन अपने आप ही बैग को बना कर तैयार कर देगा ।

बहुत पैसा है साबुन बिज़नस मे ।

मशीन के फीचर्स :-

(1) 1 मिनट मे लगभग 100 बैग से अधिक बन जाता है ।

(2) ऑटोमेटिक मशीन है ।

कई तरह की मशीन होती है ।

जैसे की अधिक क्षमता वाली तथा कम क्षमता वाली ,, और इस समय के मशीन पहले से ज्यादा स्मार्ट और छोटी हो गयी है ।

(4) India mart की वैबसाइट पर लगभग 4 लाख का आपको मिल जाएगा ,, इससे कम और ज्यादा की भी आती हैं ।

अगर आप फ़ैक्ट्री से लेंगे तो और सस्ते मे ही मिल जाएगा ।

(5) इसका मोटर पावर 10 HP का है ।

अमीर बनाना है तो टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नस करें ।

फायदा – कमाई:-

ये बिज़नस इस समय मे तो चल ही रहा है , लेकिन आने वाले समय मे और भी चलेगा तो इस समय जितना फायदा या कमाई हो रही है आगे चलकर और ज्यादा हो जाएगी ,, क्यूंकी डिमाण्ड भी बढ़ेगा और आपका नेटवर्क भी , तो जाहीर सी बात है आपकी कमाई भी बढ़ेगी ।

अगर हम इस समय की बात करें तो लगभग 100 रु० किलो फ़ैब्रिक मिल जाता है ।

और बैग के साइज और क्वालिटी के हिसाब से ही इसकी कीमत भी लगती है । ये बैग थोक मे ही बिकता है , जिसमे 2 रु० , 5 रु० पड़ जाता है सिर्फ एक बैग का ।

अगरबत्ती बनाने के बिज़नस से रोज हजारों कमाएं ।

तो यह बिज़नस बहुत ही फायदेमंद बिज़नस है । इसमे हम नुकसान देखें तो कुछ भी नुकसान  नहीं है , क्यूंकी शुरुआत  मे ही थोड़ी मुश्किल होगी बेचने मे बाद मे जब आपके ग्राहक बन जाएँगे तब ज्यादा कमाई शुरू हो जाएगा ।

तो उम्मीद है दोस्तो आपको ये बिज़नस पसंद आया होगा तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर कर दीजिये जो बिज़नस शुरू करना चाहते हों ।

पेन का बिज़नस करें मात्र 20,000 रू० मे ।

नोटबूक बनाने के बिज़नस से लाखों कमाएं ।

गाँव हो या शहर अंधाधुंध चलता है दाल बनाने का बिज़नस ।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *