gramin-kshetra-ke-liye-top-5-business-idea

ग्रामीण क्षेत्र के लिए टॉप-5 बिज़नस आइडिया ।

Business

Best business ideas in rural areas (ग्रामीण क्षेत्र मे करें ये 5 बिज़नस और कमाये लाखों मे ।)

इस समय मे  लोग बस बिज़नस के तरीके की तलाश कर रहें हैं, लेकिन क्षेत्र के हिसाब से कौन सा बिज़नस करना है ये किसी को आइडिया नहीं है । और यही सबसे बड़ी गलती लोग कर रहे हैं।

और आप एक बात और जान लिजिए ज़्यादातर लोग बस सोचते है की शहर मे भिढ़ होती है और इसलिए कोई बिज़नस भी शहर मे ही चलता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, ऐसे बहुत से बिज़नस है जो ग्रामीण क्षेत्र मे ही चलते है ना की शहर मे ।

बल्कि शहर मे ग्रामीण क्षेत्र से ही समान जाते है क्यूंकी ऐसे बहुत से बिज़नस है जो शहर मे करने के लिए जगह नहीं होता या फिर वहाँ  के लोग जहाँ आप वो बीजनस स्टार्ट करना चाहते हैं , उसे लोग मंजूरी नहीं देते।

तो चलिए ग्रामीण क्षेत्र मे कौन – कौन सा 5 बीजनस  बेस्ट रहेगा जिससे आप बहुत ज्यादा कमा सकते हैं उसको जान लेते हैं ।

small business ideas for rural areas in hindi

(1)   मुर्गी / मछली / गाय / भैंस / मधुमक्खी  का पालन :-

बहुत से लोग जिन्हें मुर्गी  , मछली , गाय , भैंस , मधुमक्खी पालना बुरा लगता है , शर्म आती है । और जब दूध,शहद पीते हैं या चिक़ेन , मछली खाते हैं तब शर्म नहीं आती ।

देखो भाई जब तक आप शर्म करोगे तब तक आप दुनिया मे कुछ भी नहीं कर पाओगे ,, किसी से सही तरीके से बात भी नहीं कर पाओगे ।

अगर आपके पास जमीन है तो आप मुर्गी , मछली , गाय , भैंस , मधुमक्खी किसी का भी बिज़नस कर सकते हैं ।

ये बिज़नस बहुत ही ज्यादा प्रोफिटेबल बिज़नस है , क्यूंकी गाँव से ही शहर मे दूध , शहद , मीट , मछली जाते हैं और अगर आपको लगे की सही नहीं है तो आप उनकी स्थिति देखना जिनका मुर्गी फार्म , डेयरी या फिर बहुत सारी मछलियाँ जिन्होने पाल रखा है ,, आपको उनकी स्थिति अच्छी ही देखेगी ।

फेसबूक से पैसे कैसे कमाएँ ?

फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?

तो आप ये बिज़नस भी कर सकते हैं ।

(2) जानवरों के भोजन:-

ये वाला तरीका जल्दी किसी के दिमाग मे नहीं आता है क्यूंकी गाँव मे बहुत सारे जानवर का पालन किया जाता है । और उन सबको खाने का भोजन दूर शहर जाना पड़ता है या फिर दूर बाजार जाना पड़ता है ।

तो ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन है बिज़नस का, और आपसे लोग इसलिए खरीदेंगे क्यूंकी आप उनसे बोल दीजिएगा की हम आपके घर तक भोजन को पहुंचा देंगे ।

तो अगर आप ग्रामीण क्षेत्र मे बिज़नस करना चाहते हैं तो ये बिज़नस भी आप कर सकते हैं ।

ड्रॉपशिपिंग क्या ? है और ड्रॉपशिपिंग से घर बैठे पैसा कैसे कमाते हैं ?

(3) बागवानी :-

गाँव मे जिनके पास जमीन है उसके लिए बहुत ज्यादा अच्छा है ये बिज़नस भी आप गांव मे करेंगे लेकिन आपका सारा माल लोग आपके पास आकार ही ले जाएंगे और शहर मे बेचेंगे।

आप चाहें तो आप खुद शहर मे लेजाकर बेच सकते हैं ।

बागवानी मे आपको फूल लगाना है और बहुत से प्रकार के पौधे क्यूंकी पौधे भी बिकते हैं और फूल भी ।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

फ्री वैबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?

तो ये भी एक अच्छा बिज़नस है ।

(4) जन सुविधा केंद्र :-

आज के समय मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नस और भविष्य मे भी चलेगा । ये शहर हो या गांव हर जगह चलता है , और इसको हमने ग्रामीण क्षेत्र मे इसलिए कहा है क्यूंकी वहाँ पर छोटी – छोटी कामों के लिए लोग “जन सुविधा केंद्र ” पर ही आते हैं और ये ऐसा बिज़नस है , जिसमे हर समय कस्टमर आते रहते हैं ।

और चौक चौराहे वाली जगह पर ये खोले तो और भी बढ़ियां है । और अपने ‘जन सुविधा केंद्र’ मे ही आप चाहें तो फोटो स्टुडियो भी खोल सकते हैं ।

तो ये भी ज्यादा चलने वाला बिज़नस है ।

(5) किराना स्टोर्स :-

अब आप सायद सोच रहे होंगे की आपके गाँव मे पहले से ही किराना स्टोर्स है तो देखो अगर दो – तीन है तो ऐसा किराना स्टोर्स खोलो जिसमे वो सब तो रहेगा ही जो बकियों के दूकान पर है , लेकिन आप वो भी रखिए जो उनके दूकान पर नहीं है ।

और अगर पहले से ही बहुत दूकान है, तब आप वो दूकान खोलिए जिससे वो दूकान वाले ही सामान लेकर जाएँ ।

कम पैसे मे करें ये 5 बिज़नस ?

पार्ट टाइम मे करे ये 5 बिज़नस जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?

new business ideas in village area

तो ये थे 5 ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिज़नस जिसमे आप आराम से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।

उम्मीद है आपको जरूर पसंद आई होगी तो कृपया दूसरों के पास भी शेयर करें जिन्हें इसकी जरूरत है , और अगर आप कुछ पुछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकतें हैं ।

ऍडफ्लाई क्या है और ऍडफ्लाई से पैसे कैसे कमाएं ?

रील्स क्या है और रील्स से पैसे कैसे कमाए

1 thought on “ग्रामीण क्षेत्र के लिए टॉप-5 बिज़नस आइडिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *