आजकल किसी भी क्षेत्र मे हम पैसे कमा सकते हैं बस हमे उन पैसे कमाने के तरीकों को जानना पड़ेगा ,, लेकिन पैसे कमाने के लिए हमे किसी भी प्लेटफॉर्म को मनोरंजन की नजर से नहीं बल्कि बिज़नस की नज़र से देखना होगा,, तभी हम पैसे कमा सकते हैं ।
तो यही कहानी हमारे फ़ेसबूक की भी है अगर आप फ़ेसबूक को सिर्फ टाइमपास और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करेंगे तो सिर्फ यही होगा मतलब की पूरा का पूरा टाइम वेस्ट होगा ।
लेकिन अगर आप इसको एक बिज़नसमैन और पैसे कमाने वाले के नज़र से देखेंगे तो ये आपको पैसे कमाने वाला प्लेटफॉर्म लगेगा ।
लेकिन हमे पता है की अब आप टाइमपास और सिर्फ मनोरंजन के लिए फ़ेसबूक को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं , और वो हमे इसलिए पता है क्यूकी आप यहाँ तक आ पहुंचे हैं ।
तो ज्यादा समय ना लेते हुए हम आपको उन सभी तरीको को बताने जा रहा हूँ जो की फ़ेसबूक से पैसे कमाने वाले तरीके हैं तो एक – एक करके समझते हैं ।
फ़ेसबूक से पैसे कमाने के तरीकें
(क) किसी पेज या ग्रुप को मैनेज करके कमाएं
हम सब लोग जानते हैं की आजकल ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा हो रही है, तो जिसको भी अपने समान/सर्विस को बेचना होगा या उसका प्रचार करवाना होगा तो वो एक फ़ेसबूक पर पेज या ग्रुप बनाते हैं और उनके पास समय नहीं होता तो वो लोग किसी डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे जानने वाले को मैनेज करने के लिए कहते हैं और बदले मे पैसे देते हैं ।
(ख) प्रोफेशनल पेज बना कर कमाएं
फ़ेसबूक पर बहुत सी कम्पनियों को या बिजनेसमैन को अपना खुद का फ़ेसबूक पेज बनवाना होता है , और वो ऐसी – वैसी या साधारण पेज नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल पेज जिसमे छोटी – छोटी बातों का भी ध्यान रखना होता है और उसमे क्रिएटीविटी भी करनी होती है । तो ऐसा पेज बनाने के लिए ये लोग पैसा देते हैं ।
अब सवाल आता है की आपको कैसे मिलेगा ये काम तो ये आपको “ फ्रीलांसिंग की वैबसाइटों पर मिल जाएंगे। जैसे :- अपवर्क , फाइवर, फ्रीलनसर डॉट कॉम इत्यादि जैसे वैबसाइटों पर।
(ग) ज्यादा फ्रेंड बनाके कमाएं
इस तरीके मे आपको कोई पेज या ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है इसमे ज्यादा कुछ काम भी नहीं करना है, बस आपकी फ्रेंड फॉलोवींग ज्यादा हो मतलब की आपके ज्यादा फ्रेंड हो हजारों मे जिससे की आप कुछ भी पोस्ट करतें हो तो आपके पोस्ट पे ज्यादा से ज्यादा व्युज, लाइक, कमेंट और शेयर मिलते हों , तो कुछ कंपनियाँ अपने सर्विस या समान आपको शेयर या पोस्ट करने के पैसे देते हैं ।
(घ) सर्वे करके कमाएं
कुछ कंपनियों को अपने सर्विस या समान के बारे मे फीडबैक लेना होता है जिसके लिए वो “सर्वे” करते हैं और सर्वे करने के लिए भी वही लोग चाहिए होते हैं जिनके फेसबूक फ्रेंड ज्यादा हों । जिसमे वो लिंक शेयर करने का काम देते हैं, और पैसे भी देते हैं ।
(ङ) फेसबूक मैनेजर
आपने देखा होगा की जो सेलेब्रिटी, नेता इत्यादि लोग होते हैं वो हमेशा अपने फोटो या विडियो पोस्ट करते रहते हैं । लेकिन सही तो ये है की वो इतना व्यस्त होते हैं की उन लोगो को पोस्ट करने का समय ही नहीं होता है तो वो लोग एक फ़ेसबूक मैनेजर रखते हैं जो उनके अकाउंट को अच्छे से मैनेज करते हैं ,, जिसके अच्छे खासे पैसे मिलते हैं ।
(च) एफ़िलिएट मार्केटिंग के द्वारा कमाएं
अगर आप एफ़िलिएट मार्केटिंग के बारे मे जानते हैं तो उससे भी आप फ़ेसबूक पेज या ग्रुप बनाकर आराम से कमा सकते हैं , जिसका आपको कमिशन मिलता है , इसमे आपके फ़ेसबूक पेज और फ़ेसबूक ग्रुप की ज्यादा फॉलोइंग होनि चाहिये ।
(छ) स्पोनसरशिप से लेकर पैसे कमाएं
आपको किसी कम्पनी से ‘स्पोनसरशिप’ लेना होता है जिसमे आपको उस स्पोनसरशिप मे लिए गए प्रॉडक्ट के बारे मे पूरी जाकरी देना होता जिसे हम प्रचार करना भी कहतें हैं , इसके लिए आपके फ्रेंड लिस्ट मे ज्यादा फ्रेंड होने चाहिए या फिर फ़ेसबूक पेज पर ज्यादा फॉलोइंग होनी चाहिए ।
(ज) खुद के बिजनेस को ऑनलाइन करें
आप चाहें तो आपका जो कोई छोटा – मोटा बिजनेस है उसे फ़ेसबूक पर पेज बनाकर या ग्रुप बनाकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर सकते हैं फ़ेसबूक के माध्यम से । तो इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
(झ) पेड प्रमोटिंग अकाउंट
अगर आपके फ्रेंड ज्यादा हैं या फेसबूक पेज की या फिर फ़ेसबूक ग्रुप की फॉलोइंग ज्यादा है तो बाकी के फ़ेसबूक वाले अपने अकाउंट को ‘प्रमोट’ करने के लिए आपको पैसे देते हैं ॥
(त) एड लगाकर पैसे कमाएं
अगर आपके पास ऐसा कोई ग्रुप या पेज है जो की शायरी या जोक या फिर मोटिवेशनल कोट इत्यादि का हो और उसमे बहुत सारे फ़ालोवर हों तो भी आप एड लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
तो ये थे वो तरीके जिससे की फेसबूक से भी पैसे कमा सकते हैं और अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो कृपया शेयर कर दीजिये तथा कुछ ऐसा हो जो समझ मे ना आया हो तो उसको भी आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।