अब टी-शर्ट बिज़नस से हजारों लाखों कमाओ ।
आप और हम सबको पता है की प्रत्येक दिन फ़ैशन बढ़ता ही जा रहा धीरे-धीरे । युवा पीढ़ी फ़ैशन और मॉडलिंग मे ज्यादा इन्टरेस्ट ले रहे हैं । तो बिज़नस मे वही चलता है जिसकी मार्केट मे डिमांड हो ।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नस ऐसा बिज़नस है जिसमे आप जितना चाहो उतना कमा सकते हो ।
तो उसके लिए क्या करना होगा तथा कैसे करना होगा वो जानने के लिए कृपया पूरा पढ़ें ।
क्यूंकी हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से समझाया है , जिससे की आप आसानी से समझ सकते हैं ।
तो चलिये हम इस बिज़नस को शुरू कैसे करना है पहले उसको समझते हैं ।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नस शुरू कैसे करें ?
जैसा की हम सबको पता है की टी-शर्ट को मशीन से प्रिंट किया जाता है । तो सबसे पहले काम मशीन को खरीदना है ।
मशीन भी बहुत तरह की आती है तो आपको अपने बजट के हिसाब से मशीन खरीदना है । क्यूंकी लगभग 12000 हजार से 6 लाख तक की मशीन आती हैं ।
इन मशीनों की कीमत यूनिट एवं क्षमता के हिसाब से घटती और बढ़ती है ।
इस बिज़नस मे काम क्या करना होगा ?
हम आपको एक 50,000 वाली मशीन को उदाहरण के तौर पर लेकर समझाते हैं ।
इसमे आपको स्टिकर बनाने वाली मशीन और टी-शर्ट छापने वाली मशीन की जरूरत है , क्यूंकी आपको अपने टी-शर्ट पर लोगो बनवाना हो या कुछ लिखवाना हो तो आप स्टिकर बनाने वाली मशीन मे बनाएँगे उसके बाद आपको टी-शर्ट प्रिंट वाले मशीन मे टी-शर्ट और स्टिकर को लगा देना है ।
और मशीन को चालू (Start) कर देना है । कुछ ही मिनट मे आपका टी-शर्ट बनकर तैयार हो जाएगा ।
मशीन के फीचर्स :-
अगर आप 50-60 हजार वाली मशीन का उपयोग करते हैं तो एक ही मेज पर आपकी दोनों मशीने आ जाएंगे । आप चाहे तो अपने घर से भी इस बिज़नस को कर सकते हैं ।
ये मशीने 2 फेज पावर पर चलती है । इस 50-60 हजार वाली मशीन से आप लगभग 1000 टी-शर्ट एक दिन मे बना सकते हैं । कुछ मशीने ऐसी भी हैं जो अकेले ही सारा काम कर सकती हैं । जैसे की स्टिकर बनाना और छपाई करना ।
लाभ और कमाई :-
सभी लोगो को पता है की आज के समय मे कपड़ा की कितनी ज्यादा दुकान और फ़ैक्टरी हैं । आखिर वो क्यूँ है , बिकता है इसीलिए तो है ना ?
तो जब आप एक सादा टी-शर्ट (Plane T-shirt) खरीदेंगे थोक मे तो बहुत ही सस्ते मे मिलता है और जब उस पर कुछ प्रिंट हो जाता है तो बहुत ही महंगा हो जाता है । आपने कभी गौर किया होगा ख़रीदारी करते समय तो आपको पता होगा ।
तो इस हिसाब से आपकी कमाई ज्यादा होगी क्यूंकी जब सस्ता सामान लेकर महंगा बेचेंगे तो लाभ तो होगा ही ।
उम्मीद है आप लोगो को ये बिज़नस अच्छे से समझ मे आया होगा तो कृपया उन लोगो के पास भी शेयर करिए जो बिज़नस करना चाहते हों ।
और अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।