गाँव के लिए 6 बिज़नस जिसे कोई नहीं जानता ।

Business Earn Money

गाँव मे करें ये बिज़नस ज्यादा पैसा कमाना है तो ।।

बहुत से ऐसे गाँव के लोग होते हैं, जिनकी सोच इस तरह से होती है, की गाँव मे रहकर कोई क्या  कर पायेगा कुछ नहीं होता है गांव वालों का । जीतने भी अमीर लोग हैं वो सब शहर मे रहते हैं ।

तो अब थोड़ा ध्यान से पढ़ियेगा कोई भी व्यक्ति कहाँ रहता है उससे नहीं फर्क पड़ता है ,फर्क इस बात से पड़ता है की उसका बिज़नस क्या है और कहाँ से उत्पादन करता है तथा कहा बेचता है ।

ऐसे बहुत से बड़े बिज़नस हैं जिसे सिर्फ गाँव मे ही किया जा सकता है ।

तो हम आपको कुछ गीने-चुने बिज़नस बताने वाले हैं , शायद कोई बिज़नस आपको पसंद आ जाए ।

तो जानने के लिए कृपया पूरा पढ़ें ।

(1)   Perfume Plant :-

आपसे मेरा एक प्रश्न है आप ये बताइये आप जहां रहते हैं क्या वहाँ, पर परफ्यूम बानाने वाले पौधों की खेती होती है ?

ज़्यादातर लोगो का जवाब “नहीं” मे होगा ।

इसीलिए तो इतने महंगे – महंगे परफ्यूम बिकते हैं । इसलिए मै आपको इस बिज़नस के बारे मे बता रहा हूँ , ये बहुत ही प्रॉफ़िटेबल बिज़नस है ।

लेकिन इसकी खेती करने से पहले आप उस फ़ैक्टरी मे बात कर लीजिये पहले ही बेचने के लिए  जब बात पक्की हो जाये उसके बाद खेती करिए ।

(2)     Hybrid Plant Farming :-

बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हे अभी “ Hybrid Plant “ क्या है नहीं पता होगा तो उसको संक्षिप्त मे जान लीजिये । हाइब्रिड बीज़ साधारण बीज से पूरी तरह अलग होते हैं ,

हाइब्रिड बीज को लैब मे बनाया जाता है, इसमे साधारण बीज की अपेक्षा बहुत ही ज्यादा पैदावार होती है, और इसमे कभी भी कोई कीड़ा नहीं लगते और ना ही कोई बीमारी होती है ।और सायद खाद की भी जरूरत ना पड़े, तो किसी भी फसल की बुवाई करनी हो तो , हाइब्रिड प्लांट का ही इस्तेमाल करें ।

इससे कम पैसे मे ज्यादा अनाज या फल मिलता हैं , जिससे आप बिज़नस मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं ।

(3)     Mini Cinema Hall :-

ज़्यादातर गाँव मे सिनेमा हॉल देखने को नहीं मिलता , बहुत दूर या शहर मे जाना पड़ता है सिनेमा देखने के लिए । और आपको तो पता ही होगा की किसी भी सिनेमा हॉल मे जाओ आपको भीड़ जरूर मिलती है। तो आप अपने गांव मे देखिये की कौन सा क्षेत्र बेस्ट है सिनेमा हॉल के लिए ,, और वहाँ पर खोल कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं ।

(4)     Harb Farming :-

इसमे आपको तरह – तरह के पौधे लगाने है जैसे की जो जड़ी-बूटी वाले पौधे होते हैं या जिसके दवाईयाँ बनाई जाते हैं ।

उदाहरण :- एलोवेरा , नीम , तुलसी , मरीच इत्यादी ।

तो जैसा की मैंने पहले वाले आइडिया मे बताया है की पहले वाहाँ बात कर ले जहां पर दवाईयाँ बनाई जाती है जिस भी फ़ैक्टरी मे ।

अगर आपका ये बिज़नस चल जाता है तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

(5)     Seasonal Business :-

इस बिज़नस को करने के लिए आप को बस ये देखना है की कब कौन सा त्योहार है, और उसमे किस चीज की लोगो को ज्यादा जरूरत पड़ती है। तथा क्या मार्केट मे ज्यादा बिकता है । उसी को आपको बेचना/बनाना है ।

जैसे :-

होली मे रंग और पकवान बनाने वाली चीजें इत्यादि ।

दीपावली मे लाइट , पटाखा , मिठाइयाँ इत्यादि ।

दशहरा मे फल तथा पूजा–पाठ वाली चीजें इत्यादि ।

तो ऐसे – ऐसे ही त्योहार देखकर बिज़नस कर सकते हैं ।

(6)     Drinking Water Packeging :-

अगर आप देखेंगे तो शहर मे ज्यादा स्पेस वाली जगह जल्दी देखने को नहीं मिलती हैं ज़्यादातर कस्बा ही होता है , तो आप ये ड्रिंकिंग वॉटर को पैक करके शहर मे भीड़-भाड़ वाली जगह पर लेजाकर बेच सकते हैं ।

इस बिज़नस मे प्रॉफ़िट ज्यादा होता है और इनवेस्टमेंट कम लगता है , और आप चाहें तो अपनी कम्पनी भी बना सकते हैं ।

तो ये थे 6 ऐसे बिज़नस जो ग्रामीण क्षेत्र मे ही होते हैं । और कम पैसे मे ज्यादा प्रॉफ़िट मिलता है । इनमे से किसी को भी आप पहले छोटे से शुरू कर सकते हैं , और बाद मे जब चल जाए तो बड़ा करते जाइए ।

उम्मीद है आपको इनमे से कोई न कोई बिज़नस जरूर पसंद आया होगा तो कृपया उन लोगो के पास भी इस जानकारी को शेयर करिए जो बिज़नस करना चाहते हों ।

आपको कुछ पूछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *