साबुन बिज़नस मे भीड़ लगी रहती है ग्राहक की ।
आपको तो पता ही है की हर घर मे हर एक व्यक्ति साबुन का इस्तेमाल करता है , छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक ,, या फिर अमीर हो या गरीब सभी लोगो को साबुन चाहिए ही चाहिए ।
और सिर्फ एक देश मे करोड़ो लोग रहते हैं , तो इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कितनी ज्यादा साबुन की खपत होती होगी ।
इसी वजह से बाज़ार मे इतनी ज्यादा कंपनियों की साबुन हमे मिलती है , लेकिन ऐसा नहीं होता है की कोई साबुन नया हो और उसकी बिक्री ना हो ।
जितनी भी कम्पनीयों की साबुन होती है वो सब बिकती हैं ।
तो हमने आपको साबुन बिज़नस को शुरू करने से लेकर बेचकर पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी आपको दिया है , तो कृपया पूरा पढ़ें ।
साबुन बिज़नस को शुरू कैसे करें ?
इसके लिए आपको साबुन बनाने वाली मशीन तथा जिससे साबुन बनाता है वो “कच्चा मॉल” ( Raw Material ) और एक ‘जगह’ जहां पर ये काम करना है एवं मशीन को को सेट करने के लिए एवं सभी सामानो को रखने के लिए ।
क्या- क्या कार्य करना होगा ?
- जिससे साबुन बनता है वो सोप नूडल्स होता है । तो सबसे पहले आपको इस ‘सोप नूडल्स’ को मिक्सर मशीन मे डालना होता है पाउडर को बनाने के लिए । बनाने के बाद अब आपको सोप स्टोन पाउडर लेना है ।
इसमे मैग्नेशियम की मात्रा ज्यादा होता है । अब दोनों पाउडर को और उस रंग को भी लें जिस रंग का साबुन आप बनाना चाहते हैं तथा साथ मे परफ्यूम को भी एक मे ही मिक्स कर देना है मिक्सर मशीन मे डालकर ।
- अब आपको एक और मशीन का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है मिलर मशीन ये आपके साबुन को “क्वालिटी” देता है यानि की जितना इसमे आप पाउडर को डालेंगे-निकालेंगे ये उतना ही बेस्ट होता है ।
- पॉडर मशीन एक मशीन होता है साबुन को डिज़ाइन या कट करने के लिए अर्थात साबुन को आप कैसा आकार देना चाहते हैं उसके लिए इसका इस्तेमाल होता है ।
- अब आखरी मशीन का काम आता है जिसका नाम स्टैंपिंग मशीन इसमे आप साबुन पर जो भी कुछ डिज़ाइन , लोगो बनाना या लिखना होता है उसके लिए है ये मशीन ।
- अंतिम कार्य है साबुन को पैक करने का ।
लाभ-कमाई :-
इस बिज़नस मे जो भी कुछ चाहिए सामान या मशीन साबुन को बनाने के लिए वो सब आपको ऑनलाइन मिल जाएगा ।
आप चाहे तो बिज़नस को शुरू करने से पहले ही सब कुछ ऑनलाइन चेक कर सकते हैं की आपको कितना खर्च लग सकता है ।
उसके बाद बात आती है कमाई की, तो वो आपके बेचने के ऊपर है ।
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बेच सकते हैं ।