सिर्फ़ 20,000 की इस बिज़नस से आप बहुत पैसा कमा सकते हैं ।
पिछले कई वर्षों से किताब-कॉपी और पेन का बिज़नस चलता आ रहा है, और दिन पर दिन बहुत ही तेजी से इनका डिमांड भी बढ़ता जा रहा है,, जिससे की ये बिज़नस जरूर चलता है ।
अगर आप कोई भी बिज़नस करना चाहते हैं तो आपको भी बिज़नसमैन की तरह ही सोच रखना चाहिए , जिनका काम ये देखना होता है की किस चीज की मार्केट मे डिमांड है और कब तक रहेगी । उसी मुताबिक बिज़नस करते हैं ।
तो इसीलिए हम आपको पेन बनाने का बिज़नस बता रहे हैं जिसका डिमांड वर्षों से चला आ रहा है ।
तो चलिये हम इस बिज़नस को शुरू कैसे करना है और क्या – क्या करना है उसको जान लेते हैं ।
पेन बिज़नस की शुरुआत कैसे करें ?
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ मशीने खरीदनी होगी , वो मशीने छोटी – छोटी 5 मशीन होती है ।
जो की सिर्फ एक टेबल पर सभी मशीन कोआराम से रख सकते हैं ।
यह सभी मशीन आपको लगभग 20,000 रू० मे मिल जाएगा , जिससे आप चाहें तो अपने घर पर ही एक कमरे मे कर सकते हैं ।
अब हम इन सभी मशीनो के बारे मे जान लेते हैं की कौन सी मशीन क्या काम करती हैं ?
मशीने क्या काम करती हैं ?
1) पहली मशीन :-
सबसे पहले आपको इस मशीन से अडॉप्टर को बैरल मे लगाना है । इस मशीन को हम अडॉप्टर फिटिंग मशीन भी कहते हैं ।
2) दूसरी मशीन :-
यह इंक फिल करने वाली मशीन है । तो आपका दूसरा काम है बैरल मे इंक डालना ।
3) तीसरी मशीन :-
इस मशीन का काम है टिप फिट करना यानि की पेन मे जो “नोख” होता है उसको लगाना ।
इस मशीन का नाम “ टिप फिटिंग “ है ।
4) चौथी मशीन :-
इस मशीन का काम है इंक ( स्याही ) को टिप तक पहुंचाना ।
5) पाँचवी मशीन :-
Name printing मशीन –
इस मशीन से पेन के ऊपर आप जो चाहे वो लिख सकते हैं ।
जैसे की आपकी कंपनी या फ़ैक्ट्री का नाम आप लिख सकते हैं । पेन पर कुछ लिखा होने से पेन आकर्षित लगता है जिससे की कस्टमर को वो पेन ब्रांडेड यानि की ऑरिजिनल लगता है ।
इस बिज़नस मे कितनी कमाई हो सकती है ?
तो पहले तो ये जान लीजिये की 1 पेन बनाने का खर्च लगभग 1 रुपये है और बिकता कितने मे है ये आपको पता है, मै नहीं बताऊंगा,, क्यूंकी हर जगह पर अलग – अलग कीमत होती है ।
हमारे यहाँ इस पेन की कीमत 3-4 रु० है ।
तो इस हिसाब से आप अनुमान लगा सकते हैं की कितना लाभ या फायदा आपको होगा ,, आपके बेचने के ऊपर निर्भर करता है की आप कितना बेच पाते हैं ।
नोट :- कुछ मशीने ऐसी भी होती हैं जो 5 मशीन का काम अकेले ही कर देती हैं , लेकिन उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है ।
और ये पेन बनाने वाली मशीन आपके घर के बिजली से ही आराम से चल जाता है ।
उम्मीद है आपको हमारा बिज़नस पसंद आया होगा , अगर आया तो कृपया उन लोगो के पास भी भेजे जो बिज़नस करना चाहते हैं । और अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।