शादी/पार्टी के लिए प्लेट , कटोरी बनाकर लाखों कमाएं ।

Business Earn Money

ये जो बिज़नस मै आपको बताने वाला हूँ वो हर एक समय मे चलता है लेकिन जब शादी का समय आता है , तब ये इतना ज्यादा बिज़नस चलता है की पुछो ही मत , और तो और इसके दाम भी बढ़ जाते हैं, तब पर भी बिकता है । और इतना बिकता है की फ़ैक्टरी मे दिन – रात काम होने लगता है ।

तो आपने टाइटल तो पढ़ ही लिया होगा की मै आपको कौन सा बिज़नस बताने वाला हूँ ।

हम आपको इस बिज़नस के बारे मे एक – एक चीज विस्तार से बताने वाले हैं , तो कृपया पूरा पढ़ें ।

बिज़नस मे काम क्या करना है ? :-

इस बिज़नस को सिर्फ एक व्यक्ति चाहे करना तो आराम से कर सकता है , क्यूंकी सारा काम मशीन करती है , आपको बस एक बार पेपर के रोल को लगा देना है , और मशीन को चालू (on) कर देना है । बस आपका काम खत्म और मशीन का काम शुरू ।

मशीन से क्या – क्या चीज बनाता है ? :-

वैसे तो हम आपको दो मशीन के बारे मे बताने वाले हैं क्यूंकी आपने देखा होगा की किसी भी फंक्शन मे चाहे शादी हो या पार्टी हो या फिर कोई भी फंक्शन हो उसमे कई तरह की प्लेट या कटोरी देखनों को मिलती है ।

जिसमे कुछ सादा प्लेट , कटोरी होती है और कुछ  मे देखते होंगे की एक प्लेट मे चार खाने बने होते हैं ।

तो जो सादा होता है यानि की साधारण उसका अलग मशीन होता है । और जिसमे कई खाने बने होते हैं उसका अलग मशीन होता है ।

तो चलिये हम दोनों मशीनों के बारे मे एक – एक करके जान लेते हैं ।

          पहला मशीन                  

सादा/साधारण प्लेट बनाने वाली मशीन :-

इस मशीन से आप बहुत से साइज के प्लेट , कटोरी बना सकते हैं , लगभग – लगभग हर एक साइज का । इसमे आपको सादा पेपर और सिल्वर पेपर होता का उपयोग करना होता है । ये दोनों पेपर आपको साथ मे ही मिल जाता है, लेकिन आप पर निर्भर करता है की आप कौन सा डिजाइन का बनाना चाहते हैं, सदा प्लेट या सिल्वर प्लेट ।

इस मशीन से आप चाहें तो प्लेट , कटोरी के किनारे पर डिजाइन भी बना सकते हैं या फिर ऐसे ही सिम्पल छोड़ सकते हैं ।

मशीन के फीचर्स :-

(1)     2 वर्ष की वारंटी मिलती है ।

(2)     इस मशीन को आपके घर मे लगाने के लिए कंपनी वाले ही आएंगे । और अगर 2 वर्ष तक कुछ भी खराब होता है तो कंपनी के मकैनिक फ्री मे ही आकार बना देंगे ।

और जब वारंटी खत्म हो जाएगी तब पैसा लगेगा बनवाने के लिए ।

(3)     एक बार मे ये मशीन 6 प्लेट या कटोरी को बनाती (काटती) है ।

(4)     1 घंटे मे लगभग 3600 प्लेट या कटोरी बन जाता है ।

(5)     ये सिंगल फेज लाइट पर ही चलता है, यानि की आपके घर मे जो बिजली आती है , उसी से इस मशीन को चलाया जा सकता है ।

(6)     इस मशीन मे लगाए जाने वाले पेपर आप कंपनी से पूछ लीजियेगा की कहाँ पर मिलेगा वो लोग बता देते हैं ।

(7)     इस मशीन का मूल्य लगभग 2 लाख है ।

(8)     आपको मशीन कैसे और कहा से खरीदना है उसके लिए हमने आपको नीचे इन्फॉर्मेशन दे दिया है ।

WHATSAPP -8810482074

WHATSAPP- -9870123049

CALLING- – 9711194004

CONTACT PERSON -AJEET SINGH CHAUHAN ADDRESS-B-73, SECTOR-64 NOIDA, U. P

अब हम चार खाने प्लेट/कटोरी बनाने वाली मशीन के बारे मे जान लेते हैं ।

          दूसरा मशीन                  

चार खाने/डिजाइन प्लेट, कटोरी बनाने वाली मशीन  :-

इस मशीन से आप चार खाने वाले प्लेट और कटोरी बना सकते हैं जो की बाकी प्लेटों से महंगी होती है । इसमे भी आप पेपर का रोल लगा दीजिये और मशीन चालू (on) करके बैठ जाइए ये मशीन अपने आप ही प्लेट , कटोरी बना देगी ।

मशीन के फीचर्स :

(1)     1 घंटे मे 1400 प्लेट , कटोरी आराम से बन जाता है ।

(2)     इसमे भी आप सिल्वर पेपर या सादा पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

(3)   इसमे जो सिल्वर प्लेट के लिए पेपर आता है वो लगभग 44 रुपये किलो मिलता है ।

(4)     ये मशीन आपको लगभग 30,000 रुपये की मिल जाएगी ।

(5)     2 साल की वारंटी मिलती है ।

(6)     आपके घर के बिजली से ही चल जाएगा ।

(7)     इस मशीन को भी सादे मशीन की तरह आपके घर मे लगाने के लिए कंपनी वाले ही आएंगे । और अगर 2 वर्ष तक कुछ भी खराब होता है तो कंपनी के मकैनिक फ्री मे ही आकार बना देंगे ।

और जब वारंटी खत्म हो जाएगी तब पैसा लगेगा बनवाने के लिए ।

(8)     आपको मशीन कैसे और कहा से खरीदना है उसके लिए हमने आपको नीचे इन्फॉर्मेशन दे दिया है ।

WHATSAPP -8810482074

WHATSAPP- -9870123049

CALLING- – 9711194004

CONTACT PERSON -AJEET SINGH CHAUHAN ADDRESS-B-73, SECTOR-64 NOIDA, U. P

कितना कमा सकते हैं ?

आप जितना बेचेंगे उतना कमाएंगे ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने का पेपर खरीद कर लाएँ हैं , आपका कितना बिजली खर्च हुआ है , और आपको कितना मार्जिन लगा कर बेचना है ।

हमने कुछ लोगो से बात किया तो उन्होने कहा था की जब शादी का सीजन आता है तब लाखों रुपये एक महीने का हो जाता है ।

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी जानकारी समझ मे आयी होगी तो अगर आयी है कृपया शेयर कर दीजिये और भी लोगो के पास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *