पगारबूक ऐप क्या ? और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

Review

 पगारबूक के द्वारा हिसाब रखना हुआ और भी आसान ।

पगारबूक आज के समय मे बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है हिसाब – किताब रखने के लिए ।

तो ये कैसा हिसाब रखता है , यानि की किस चीज का हिसाब रखता है , और इसके फीचर्स तथा इसके मालिक एवं लॉंचिंग डेट इत्यादि जानकारी के लिए पूरा पढ़ें ।

तो हम शुरू करते हैं इसके लॉंचिंग डेट से ।

पगारबूक को कब और किसने लॉंच किया ?

पगारबूक सन् 2019 मे लॉंच हुआ । जिसके फाउंडर आदर्श कुमार और रूपेश कुमार मिश्रा हैं ।

पगारबूक का हैडक्वार्टर बैंगलौर मे है ।

पगारबूक क्या है ?

ये एक ऐसा ऐप है जिसमे आप अगर किसी से कोई काम करवा रहें हैं, तो उसका हिसाब रखने के लिए बनाया गया है ।

उदाहरण :- मान लीजियेआपका कोई छोटा या बड़ा बिज़नस है , जैसे की कोई कम्पनी या दुकान या फिर कोई कंस्ट्रकशन का काम करवाते हैं, या आप ठेकेदार/मैनेजर/अकाउंटेट  इत्यादि हैं ।

तो आपको अपने “स्टॉफ , एम्प्लोयी , वर्कर्स ” का हिसाब रखने के लिए बहुत सारी परेशानियाँ होती हैं । कुछ इस प्रकार से ।

परेशानियाँ :-

Attendance लगाना , कौन कितनी देर तक काम किया है ? यानि किसी ने आधा टाइम किया, तो किसी ने ओवर टाइम किया है इत्यादि तरह की परेशानी होती हैं । और इन सबको मैनेज करना कुछ ज्यादा ही difficult रहता है, और प्रैशर भी बना रहता है ।

तो Pagarbook सिर्फ और सिर्फ इन्ही सब कामो के लिए बनाया गया है ।

पगारबूक के फीचर्स :-

(1)   Attendance

इस ऐप मे आप attendance भी लगा सकते हैं, की कौन उपस्थित है और कौन अनुपस्थित है ।

(2)   Loan

इस ऐप के द्वारा आपको लोन भी मिलता है ।

(3)   Bonus

इस ऐप मे ये भी पता चल जाता है की किसने कितना काम किया है, और कितना उपस्थित है , उस हिसाब से उस व्यक्ति का बोनस बन रहा है की नहीं ।

(4)   Timing

इस ऐप के द्वारा हमे हर एक वर्कर/स्टॉफ/एम्प्लोयी  के Timing का पता चलता है एक – एक घंटे और मिनट का, की किसने कितना काम किया है ।

(5)   Salary

इस से Salary के हिसाब – किताब मे एक भी परसेंट (%) का इधर – उधर नहीं होता है ।

(6)   Massage

इसके द्वारा काम करने वाले और काम करवाने वाले दोनों को मैसेज एक – एक चीज का मिलता रहता है ।

तो इतने अच्छे – अच्छे फीचर्स से तो आपको पता चल ही गया होगा की ये ऐप कितना मददगार हो सकता है आपके लिए ।

आशा करते हैं आपको हमारी जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो कृपया और लोगो के पास भी इस जानकारी को शेयर करें , और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिखकर पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *