वोटर आईडी अप्लाई,वेरीफ़ीकेशन तथा स्टेटस चेक आदि के बारे मे जाने।

Review Tips & Tricks

Voter Id Card से संबन्धित सभी जानकारीयाँ विस्तार से जाने ।

आज के समय मे Voter id card बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है । तो जो नया Voter id card बनवाना चाहता है या कुछ दिन हुए हैं Apply किए हुए, और उसका Status चेक करना है, या फिर Verify करना हो तथा Online अपना voter id card की जांच करना इत्यादि ।

सब कुछ आज हम जानेंगे एक-एक करके Step By Step तो कृपया पूरा पढ़ें ।

वोटर आईडी कार्ड बना है की नहीं Online जाँचे। (voter id check)

अगर आप अपना नाम voter id card list मे देखना चाहते हैं की बना है या नहीं तो उसके लिए इस नीचे दिये नियम का पालन करें ।

  • आपको Chrome Browser के Google मे nvsp या Voter card लिखकर सर्च करना है ।
  • अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आपको पहले वाले पर ही क्लिक कर देना है ।
  • या फिर इस नीचे दिये गए link पर क्लिक करना है ।

https://www.nvsp.in/

  • अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे जीनमे से आपको Download Electoral Roll PDF पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आप जिस राज्य के हैं उस राज्य के नाम को select कर लीजिये और Go पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपसे जो – जो पुछेगा उसको select करके captcha fil कर लीजिये और view पर click कर दीजिये।
  • क्लिक करते ही एक pdf Download हो जाएगा जिसमे आपके क्षेत्र के सभी लोगो का नाम मिल जाएगा । उसमे आप आराम से आपना या जिसका भी चाहें देख सकते हैं ।

अब हमे नया Voter id Card बनाने के लिए किन – किन दास्तावेजों की जरूरत होगी उसको जान लेते हैं ।

वोटर आईडी बनवाने के लिए दस्तावेज़ (Document for Voter id Card)

  • Address proof – आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेन्स आदि ।
  • Age proof – रिजल्ट/ आधार कार्ड/ आदि ।
  • Photograph – नॉर्मल साइज़
  • Signature –   1 या 2
  • Mobile no.1 या 2
  • Email id – 1

अब Online Apply करना सीख लेते हैं ।

नया वोटर आईडी कैसे बनाए तथा संशोधन कैसे करें (Voter id apply & Correction ) ?

  • Google मे आपको nvsp लिखकर सर्च करना है और सर्च करने के बाद जो बहुत सारे रिजल्ट आतें हैं उसमे से आप पहले वाले पर ही क्लिक कर दीजिये ।
  • आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे तो Voter Portal पर क्लिक कर दीजिये ।
  • आपसे login करने को कहा जाएगा तो आप login हो जाइए ।
  • अब आपसे profile details पूछा जाएगा तो आप वो सब फॉर्म मे भर कर submit कर दीजिये ।
  • अब आपको कुछ ऑप्शन दिख जाएंगे जिसमे नया Voter card बनाने के लिए New Voter Registration पर क्लिक करना है ।
  • अगर आप संशोधन (Correction) करना चाहते हैं तो Correction in Voter id पर Click करें । और जो-जो प्रकीरिया आपसे कहा जाए उसको पूरा करते जाएँ तो आपका संशोधन हो जाएगा ।
  • नया Voter card बनाने के लिए जब Click करेंगे तो एक नया पेज आयेगा जिसमे Let’s Start पर click करना है ।
  • दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमे पूछा जाएगा की आपके पास पहले से कोई voter id है या नहीं ।
  • अगर है तो पहले वाले पर और अगर नहीं है नया बनवाना है तो दूसरे पर क्लिक करिए ।
  • अब आपसे आपकी जो Basic Details पुछी जाएगी और कुछ Document upload करना होगा तो वो सारी प्रक्रिया आप पूरी कर लीजिये । करने के बाद submit कर दीजिये ।
  • अब आपको successful का massage मिल जाएगा । और आपके email पर एक नम्बर भेज दिया जाएगा ।
  • अब कुछ ही दिन बाद आपका voter id आपके post office के द्वारा मिल जाता है ।

वोटर आईडी का स्टेटस कैसे चेक करें (voter id status)

जब आप form को भरते हैं तो उसी समय आपके email पर एक नम्बर आता है जिससे स्टेटस चेक किया जाता है ।

हमने आपको नया voter id बनाने को जब बताया तब आपको ये बताया की अगर आपको नया कार्ड बनवाना है तो किस पर click करें,, या फिर संशोधन (correction) करना है तो किस पर click करें ।

तो जब आप यहाँ तक पहुँच जाएंगे तब किसी पर click मत करिए ऊपर देखिये Track Application लिखा होगा उस पर click करिए और जो आपके email पर नम्बर आया था उसको डाल कर Track your Status पर क्लिक कर दीजिये पता चल जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *