नरेगा (nrega) या मनरेगा (mgnrega) से जुड़े सभी जानकारियाँ विस्तार से जाने ।
इस योजना की शुरुआत करने को पी० वी० नरसिम्हा राव जी ने सन् 1991 मे कहा था ।
सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की नरेगा और मनरेगा दोनों एक ही है । तो अब सवाल ये आता है की क्यूँ कोई नरेगा तो कोई मनरेगा कहता है ,, तो चलिये पहले इसको जान लीजिये।
नरेगा और मनरेगा मे अंतर क्या है (nrega and mgnrega difference ) ?
NREGA का Full Form (National Rural Employment Guarantee Act) है, तथा इसका हिन्दी अर्थ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है । लेकिन 2 October सन् 2009 को इसका नाम बदलकर MGNREGA कर दिया गया । और अब तक यही चल रहा है ।
MGNREGA का Full Form (Mahatma Gandhi Rural Employment Guarantee Act) इसका हिन्दी अर्थ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है ।
अब हम ये जान लेते हैं की ये होता क्या है तथा इसमे क्या-क्या कार्य होते हैं ।
Mgnrega yojna या nrega yojna क्या है ?
इस योजना की शुरुआत 25 अगस्त 2005 को हुई थी ।
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार लोगो को रोजगार दिया जाता है । जिसमे पहले 1 वर्ष मे 100 दिन काम करने होते थे लेकिन अब 1 वर्ष मे 150 दिन काम करना पड़ता है, जिसके पैसे मिलते हैं बेरोजगारी भत्ता के रूप मे ।
अगर किसी वजह से सरकार के तरफ से कोई काम नहीं आता है करने के लिए,, तब पर भी बेरोजगारी भत्ता मिलता है।
और इस काम को पाने के लिए mgnrega योजना मे अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है । तब आपको mgnrega job card मिलता है ।
जब तक आपको nrega job card नहीं मिल जाता तब तक आप काम नहीं कर सकतें हैं ।
तो अब हम ये जान लेते हैं की कौन-कौन से काम करने होते हैं ?
मनरेगा के कार्य (Work of mgnrega) :-
- गाँव मे मार्ग का निर्माण
- वृक्षारोपण
- बाढ़ को नियंत्रित करने मे
- बागवानी लगाने मे
- अलग-अलग आवास निर्माण
- भूमि के विकास मे
- जल संरक्षण इत्यादि ।
ये जो हमने आपको कार्य बताया है इसके अलावा और भी बहुत से कार्य हैं जो की मनरेगा मे होते हैं ।
अब हम mgnrega job card को बनवाने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं ।
जॉब कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़ (Document for nrega job card) :-
- फोटो
- बैंक पासबूक
- आधार कार्ड/पहचान पत्र
- घोषणा पत्र (Application)।
मनरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएँ (mgnrega job card) ?
14 दिन लगते हैं job card बनने मे ।
नोट :- अगर आपके घर मे किसी का भी nrega job card बना है तो उसमे ही अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
- ये job card बनवाने का एक तरीका तो ये है की आपके क्षेत्र मे ही कैम्प(camp) लगता है जहां पर आप जाकर बनवा सकते हैं ।
- दूसरा तरीका ये है की आप अपने नजदीकी की जन सेवा केंद्र मे जाएँ और कहें की हमे manrega job card बनवाना है । तो वहाँ पर आप Online Apply कर सकते हैं ।
- तीसरा तरीका ये है की आप अपने क्षेत्र के प्रधान से मिले और कहें की हमे narega job card बनवाना है । उसके बाद वो जो प्रक्रिया बताएँगे वो करें ।
- अगर आप खुद से Online Apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास user/login id होना अनिवार्य है ।
अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो up nrega nic in पर जा सकते हैं । और अगर किसी और राज्य के हैं तो आप बस narega job card लिखकर google पर सर्च कर दीजिये उसके बाद पहले वाले पर ही क्लिक कर दीजिये। आप official website पर जा सकते हैं ।
मनरेगा जॉब कार्ड की सूची कैसे देखें (mgnrega job card list 2020) :-
हम आपको बताने वाले हैं की आप कैसे अपना job card देख सकते हैं, बना है की नहीं ।
- आपको Google open करके उसमे narega या manrega लिखकर सर्च करना है।
- अब आप दाहिने की ओर देखेंगे तो job card छोटा सा लिखा होगा तो उस पर click कर देना है , और click करते ही आपको सभी राज्य दिख जाएंगे ।
- अब सर्च करने पर जो पहला वाला लिंक होगा उसपर click कर दीजिये । या फिर इस नीचे वाले link पर click करिए।
https://nrega.nic.in/netnrega/statepage.aspx?Page=C&Digest=GmpYzpnzFJIVhl6rY0MeSw
- अब आपको सभी राज्य दिख जाएंगे तो आपको जिस राज्य का देखना है उस पर click करिए।
- Click करने के बाद आप देखेंगे की आपसे कुछ इन्फॉर्मेशन पूछा जाएगा जैसे की –
- State
- Financial Year
- District
- Block
- Panchayat
- तो इन सभी information को भरने के बाद आप Proceed कर दीजिये ।
- अब जीतने भी लोगो का आपके क्षेत्र मे mgnrega या nrega का job card बना होगा उन सबका आपको नाम और कार्ड संख्या दिख जाएगा । तो जिसका भी आपको देखना है उसके कार्ड संख्या\ पर क्लिक करके पूरी information देख सकते हैं ।
- आप देख रहे होंगे की job card list मे सभी लोगो का नाम एक ही रंग मे नहीं बल्कि 4 रंग के दिख रहे होंगे ।
जैसे :- Green, Gray, Yellow, Red
तो इन सभी रंग का क्या अर्थ होता है वो सब आप एकदम नीचे देखेंगे तो बताया गया है ।
उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गयी हो होगी तथा समझ मे भी आ गयी होगी। तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर करें । और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे comment box मे पुछ सकते हैं ।