how-to-send-sticker-in-whatsapp

व्हाट्सऐप मे जिफ या स्टीकर इमेज कैसे सेंड करे ?

Tips & Tricks

व्हाट्सऐप में अपनी पसंद का जैसा Gif या Sticker चाहे वैसा भेंजें। (Personal stickers for whatsapp)

आज हम व्हाट्सऐप मे एक सुपर ट्रिक जानने वाले हैं Whatsapp sticker और Whatsapp gif के लिए।।

तो आज के समय मे कौन नहीं चाहता है अलग दिखना सब यही चाहते हैं कि मै सबसे अलग दिखूँ अलग रहूँ ,, अब अलग का मतलब ये मत समझ लेना कि किसी भी तरह से अलग दिखूँ , मेरा मतलब है सबसे बेस्ट दिखने का चाहे कोई भी क्षेत्र हो । और आप अलग तभी दिखेंगे जब आप कुछ अलग करेंगे ।

तो ऐसा ही मै आपको व्हाट्सऐप कि दुनिया मे एक Whatsapp trick बताने वाला हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप बकियों से अलग बनने वाले हैं ।

तो आपसे निवेदन है कि पूरी जानकारी के लिए पूरा पढ़ें ।

ये भी पढ़ें :- व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप के।

Whatsapp stickers , Whatsapp stickers memes and Whatsapp gif के लिए क्या करें ?

इस ट्रिक का इस्तेमाल आप जब किसी से चैट करेंगे तब काम आयेगा , तो आखिर इसमे होता क्या है वो बता दूँ , तो इसमे होता ये है कि पहले तो आपका पूरा किबोर्ड बदल जाएगा, और दूसरा आप चाहे जो भी शब्द लिखे वो सब आपको स्टिकर और जिफ से साथ मिलेगा और वो स्टिकर या जिफ कोई ऐसा वैसा नहीं होगा यानि की लिखे कुछ और तथा आये कुछ और। मतलब कि शब्द और  स्टिकर/जिफ  एक-दूसरे से मैच करेगा उसमे फिलिंग और इमोशन रहेंगे, जिससे कि अगर आप लिखे हुए शब्द को ना पढ़ें तो स्टिकर/जिफ से ही पता चल जाएगा कि आप क्या कहना चाहते हैं, और आप कहते वक्त कैसा महसूस कर रहें हैं, तो इस ट्रिक मे ये सब होगा ।

एक और खास बात है इसमे वो ये है कि आपका कोई फोटो होगा तो आप जब चाहे उसको भी कार्टून जैसा चेहरा बना कर “ स्टिकर/जिफ “ मे कर देगा और आपने जो शब्द लिखा हुआ होगा उस शब्द के हिसाब से उसमे इमोशन भी बना देगा आपके चहरे पर ।

ये भी पढ़ें :व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करे बिना किसी ऐप के|

तो चलिये हम जान लेते हैं कि कैसे होगा ये सब ।

तो सबसे पहले आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा जो प्लेस्टोर पर “ Bobbel keyboard” के नाम से मिल जाएगा, तो इसको आप इन्स्टाल कर लीजिये।

या फिर  इस लिंक पर क्लिक करिए ।

अब उसको ओपेन करने पर आपसे पुछेगा किबोर्ड सेटिंग का तो Bobbel Keyword पर सेव कर देना है ,, उसके बाद आप देखेंगे कि आपका Keyboard बदल गया है ।

एक और बात अगर आपको अपने चेहरे का कुछ स्टिकर या जिफ बनाना है तो आपको उसी ऐप मे बनाने का भी ऑप्शन मिल जाएगा ॥

ये भी पढ़ें :ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

आपको इसमें कुछ इस तरह के भी स्टीकर मिल जाते हैं :-

  • New whatsapp stickers
  • Adult whatsapp stickers
  • Cute stickers for whatsapp
  • Dirty stickers for whatsapp इत्यादि।

तो उम्मीद करते हैं कि ये ट्रिक आपको जरूर पसंद आयी होगी ,, तो कृपया आप इस जानकारी को दूसरे के पास भी शेयर करें।

और इस लेख से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो आपके दिमाग मे तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. रिफर्बिश्ड क्या है ?
  2. मीम क्या होता है, मीम कैसे बनाते हैं ?
  3. Gesture Control की पूरी जानकारी और Gesture Control कैसे यूज करते हैं ?
  4. डाटा एंक्रिप्शन क्या है ? डाटा एंक्रिप्शन कैसे काम करता है ?
  5. नैनो टेक्नोलॉजी क्या है ? नैनो टेक्नोलॉजी काम कैसे करता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *