तो आप टाइटल पढ़ के जान ही गए होंगे की मै आज क्या बताने वाला हूँ , तो कृपया आप पूरा पढ़िएगा नहीं तो आप कहेंगे की मैंने गलत बताया है,या फिर कहेंगे की समझ मे ही नहीं आया ।
तो हमारे भारतवासी जी आपको ये सब कहने की नौबत ना आए इसीलिए पूरा पढ़ लेना,, और अगर फिर भी ना समझ आए तो हमाए प्रिय बन्धू एक बार और पढ़ लीजिएगा । क्या जाएगा आपका कुछ भी तो नही बल्कि और जानकरी मिल जाएगी , तो सोचिए मत पढ़ना जारी रखिए ।
तो देखो भाई ज्यादा घूमा फिरा के बात नहीं करना है डाइरैक्ट अपने टॉपिक पर आते हैं ।
तो हमारा टॉपिक है की “” टिक टॉक का कोई भी विडियो बिना वॉटरमार्क के कैसे डाउनलोड करें””
तो जो मै ट्रिक बताऊंगा ना उस ट्रिक को ये फर्क नहीं पड़ता की ये विडियो (“ टिक टॉक स्टार रियाज – पियाज़ या फैजु – खैजु या फिर जन्नत – मन्नत चाहे ब्युटि खान – सन्नी लिओनि खान ”) उस ट्रिक को इन सबसे कोई मतलब नहीं ।
क्यूंकी उस ट्रिक के बड़े बुजुर्गों ने उसे काम पर ध्यान लगाने के लिए कहा है और वो वही करता है ।
सिर्फ और सिर्फ बिना वाटेरमार्क का विडियो डाउनलोड करना और कुछ नहीं चाहे किसी का भी विडियो हो ।
तो हम ज्यादा समय नष्ट ना करते हुए सीख लेते हैं और वो भी एक – एक स्टेप को जो नंबरवाइज़ बताऊंगा।
(1) सबसे पहला काम जो विडियो डाऊनलोड करना है उसका लिंक कॉपी करें।
(2) क्रोम ब्राउज़र ओपेन करना है ।
(3) अब उसमे आपको “ एसएसएस टिकटॉक . कॉम “ लिख कर सर्च करना है ।
(4) अब आपको जो पहला वैबसाइट दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।
(5) अब आपको एक बॉक्स दिखेगा उसमे आपने जो लिंक कॉपी किया था विडियो का उसको पेस्ट कर दीजिये ।
(6) अब वो विडियो आपके सामने आ जाएगा ।
(7) तो अब क्या करना है उसको डाउनलोड करना है और क्या ।
लेकिन अगर किसी वजह से डाउनलोड नहीं होता है तब क्या करेंगे ।
तो उसका भी इलाज है बस आप उस विडियो को प्ले करो ,, जब प्ले करके देखोगे तब बिना वॉटरमार्क का विडियो दिखेगा तो उसको स्क्रीन रिकॉर्डर से भी रिकॉर्ड कर सकते हो ।
‘ देखो भाई बस दिमाग थोड़ा लगाना है कुछ भी हो सकता है ॥
तो उम्मीद करते हैं की आपको ये ट्रिक पसंद आई होगी और हेल्पफुल भी रही होगी ,, तो कृपया कमेंट मे कुछ लिख दीजिये आप कोई प्रश्न भी लिख सकते हो , मतलब की कुछ ऐसा हो जो समझ मे ना आया हो ।