व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप के।

Tips & Tricks

बिना किसी ऐप के लॉक करें अपना व्हाट्सऐप। (How to lock whats app chat without any app)

व्हाट्सऐप लॉक करने के लिए ऐसी जबरदस्त ट्रिक आज बताने वाला हूँ जो सायद आप अभी तक जानते नहीं होंगे, लेकिन आज से ही जान जाएंगे ।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आपका मोबाइल फोन Apple का हो या Android ये ट्रिक दोनों मे काम आने वाला है ।

तो दोस्तों अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है की कोई ना कोई हमारा फोन मांगता है और हम उसे दे देते हैं , लेकिन उसका जो काम होता है, वो काम वो करे या ना करे, लेकिन हमारे फोन की गैलेरी मे या व्हाट्सऐप मे जाकर चेक जरूर करता है जो की हमे थोड़ा भी पसंद नहीं आता है।

ये भी पढ़ें :- चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?

तो ऐसे मे बहुत से लोग क्या करते हैं की प्लेस्टोर से कोई Whatsapp lock download करके अपने व्हाट्सऐप मे जहां भी लॉक लगाना होता है वहाँ – वहाँ लॉक लगा देते हैं, जिससे की कोई चाहकर भी उस ऐप मे प्रवेश नहीं कर पाता।

लेकिन हम आपको बता दे की ये जितनी भी App lock होती हैं वो सब डाटा चुराने वाली होती हैं, जो की हमे पता नही होता है, “बहुत ही कम ऐप सिक्युर होती है” । तो आप इस ट्रिक को जानने के लिए कृपया पूरा पढ़ें ।

  • तो जो मै आज बताने वाला हूँ उससे आपके व्हाट्सऐप पर Security Lock लग जाएगा, और वो भी बिना किस अन्य ऐप के॥ जी हाँ दोस्तो ये सेक्यूरिटी ऐप आपको आपके व्हाट्सऐप सेटिंग मे ही मिल जाएगा ।

ये भी पढ़ें :- व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करे बिना किसी ऐप के|

व्हाट्सऐप लॉक करना सीखें। (How to lock whatsapp with password)

तो चलिए अब स्टेप बाई स्टेप आप समझ लीजिये ।

(1)    सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सऐप ओपेन करना है ।

(2)    उसके बाद आपको ऊपर दायें की ओर तीन डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक करिए अब क्लिक करते हि आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको Setting पर क्लिक करना है ।

(3)    अब आप देखेंगे आपको Account लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करिए ।

(4)    अब Privacy दिखेगा उस पर क्लिक करिए ।

(5)    अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Screen Lock / Fingerprint Lock को  ‘Enable’ कर दीजिये , अब आपका काम हो गया ।

लेकिन एक खास बात ये है की आपका व्हाट्सऐप सेक्यूरिटी तभी काम करेगा मतलब की लॉक वाला ऑप्शन तभी मिलेगा जब आपके फोन मे आपकाक व्हाट्सऐप “अपडेट” होगा, अगर नहीं है तो जाइए प्लेस्टोर पर और अपडेट कर दीजिये ।

ये भी पढ़ें :- डाटा एंक्रिप्शन क्या है ? डाटा एंक्रिप्शन कैसे काम करता है ?

नोट :- इसमे आपको कुछ इस प्रकार के लॉक मिलेंगे।

  • Whatsapp pattern lock
  • Whatsapp fingerprint lock
  • Whatsapp with password lock
  • Whatsapp Facelock इत्यादि।

तो उम्मीद करते हैं की आपको हमारी जानकारी पसंद भी आयी होगी और समझ भी आयी होगी , और अगर फिर भी कोई उलझन/प्रश्न है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ,,

और हाँ ये जानकारी आप दूसरे लोगो तक भी पहुंचाइए ॥

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. नैनो टेक्नोलॉजी क्या है ? नैनो टेक्नोलॉजी काम कैसे करता है ?

2. बिजली बिल Online देखना और जमा करना सीखें ।

3. ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ।

4. व्हाट्सऐप मे जिफ या स्टीकर इमेज कैसे सेंड करे ?

5. सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *