अपने एंड्राइड फ़ोन को बूस्ट कैसे करें ? (How to boost performance of android phone)
हम आपको बिना किसी ऐप की मदद के फोन की स्पीड बढ़ाना सिखाने वाले हैं, (Speed up android phone performance) जो आपको अपने फोन की सेटिंग से ही करना होगा, तो क्या – क्या करना होगा उसको जानने के लिए कृपया पूरा पढ़िये और ध्यान से पढ़िये ।
तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो की अच्छे से पूरी जानकारी को नहीं पढ़ते हैं थोड़ा बहुत छोड़ – छोड़ के पढ़ते हैं । और अंत मे उनका कहना ये होता है की मैंने गलत बताया है या फिर कहेंगे की समझ मे ही नहीं आया। तो भाई अगर आपको इस ट्रिक How to increase phone speed की जरूरत है तो एक – एक चीज को समझते हुए आराम से पढ़िएगा ।
ये भी पढ़ें :- व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप के।
तो चलिये दोस्तों हम जान लेते हैं की बिना किसी ऐप या एंटीवाइरस के, फोन की स्पीड कैसे बढ़ाना है (How to improve android performance) इसको हम नंबरिंग करके स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं जो की इस प्रकार है ।
इस आसान सेटिंग से करें अपने फ़ोन को बूस्ट (Setting for phone boost)
पहला तरीका :-
(1) आपको अपने फोन की “सेटिंग” मे जाना है ।
(2) अब आपको “अकाउंट” मे जाना है ।
(3) अब आपको ये देखना है की “Auto Sync Data” कहाँ है , क्यूंकी कुछ फोन मे सबसे ऊपर रहता है तो कुछ फोन मे सबसे नीचे और किसी – किसी मे तो बीच मे ही मिल जाता है ।
ये भी पढ़ें :- स्पाइ फ़ाइंडर से हिड्डेन कैमरा का पता लगाएँ ।
तो जब ये मिल जाए तो इसको आप “ON” रहे तो “Off” कर दीजिये और अगर पहले से ही “Off” है तो अच्छी बात है रहने दीजिये ।
दूसरा तरीका :-
(1) ये हमारा अब दूसरा वाला सेटिंग है जिसमे आपको अपने “प्लेस्टोर” को ओपेन करना है ।
(2) ऊपर कोने मे देखिये आपको 3 लाइन छोटी – छोटी दिख रही होंगी, उस पर क्लिक कर दीजिये ।
(3) आप देख रहे होंगे की बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखाई दे रहे होंगे जिसमे से “My apps and games” पर आपको क्लिक करना है ।
(4) इसमे आपको देखना है की “Auto Update” कहाँ लिखा है अगर वो “On” है तो “Of” कर दीजिये और अगर “ऑफ” है तो रहने दीजिये ।
जब आपको किसी ऐप को अपडेट करने की जरूरत हो तब आप सिर्फ उसी ऐप को अपडेट करें ।
ये भी पढ़ें :- इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?
तीसरा तरीका :-
- अब हम आपको तीसरा ट्रिक बताने जा रहे हैं ।
- आपके फोन मे जीतने भी ऐप्स और गेम्स हैं उनको “Clear Cache” करते रहिए, वो कैसे करना है उसको देखिये ।
(01) आपको उस सेटिंग मे जाना है जहां सारे ऐप्स और गेम्स होते हैं, अर्थात ऐप स्टोरेज मे ।
(02) अब जिस भी ऐप का ‘क्लियर कैच’ करना है उस ऐप पर क्लिक करिए ।
(03) अब आप देखिये की कहा पर “Clear Cache” लिखा है उस पर क्लिक कर दीजिये । एक दिन मे एक – दो बार जरूर कर दीजिये ।
ये भी पढ़ें :- अमेरिका का फ़ोन न० अपने देश में फ्री में कैसे इस्तेमाल करें ?
(04) हमेशा हम किसी भी ऐप्स को जब भी इस्तेमाल करते हैं, और इस्तेमाल करने के बाद हम उसको काट के रख देते हैं ,, लेकिन क्या आपको पता है ? वो सभी ऐप्स चलते रहते हैं ।
तो कृपया आप उसे रिसेंट पेज से भी क्लियर कर दें जब उस App या Game का इस्तेमाल खत्म हो जाए तब ।
तो उम्मीद करते हैं की आपको हमारी जानकारी How to increase phone performance जरूर समझ मे आयी होगी। या फिर उसके बाद भी कोई दिक्कत है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज दे जो ना समझ मे आया हो,, हम आपको रिप्लाइ जरूर करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें :-
We enjoyed reading this article. Your articles are very helpful. I hope you keep taking similar posts.
Thanks, Deepak For Reply ur valuable commetnts
thank you for this article, i t really help me