vo wifi in hindi
भी ओ वाईफाई बहुत ही अच्छी सुविधा है फ्री कॉलिंग के लिए जिसके बारे मे हम जानने वाले हैं एकदम बारीकी से ।
एक लाइन मे आप बस ये समझिए की “भी ओ वाईफाई” की पूरी जानकारी बताने वाले हैं हम ,, इसके फुल फॉर्म से लेकर इसके इस्तेमाल तक । तो कृपया पूरा पढ़ें ।
भी ओ वाईफाई क्या है ?
ये एक सर्विस और सेटिंग है ।
तो कुछ लोग इसे “ वो वाईफाई “ भी कहते हैं और कुछ लोग “भी ओ वाईफाई “ कहते हैं तो आपको भी जो सही लगे आप कह सकते हैं ।
इसका पूरा नाम “ वॉइस ओवर वाईफाई “ है ।
ये बना है वाईफाई द्वारा कॉल करने के लिए , जी हाँ दोस्तों हम लोग जब बात करते हैं फोन पर एक – दूसरे से तो उसके लिए हमे इन चीजों की जरूरत पड़ती है ‘नेटवर्क‘ और ‘सिम’ तथा बात करने के लिए ‘रीचार्ज’ या फिर ‘डाटा ऑन’ करके हम व्हाट्सऐप या स्काइप जैसे ऐप्स से बात करते हैं ।
लेकिन अगर हम ‘भी ओ वाईफाई’ का इस्तेमाल करें बात करने के लिए तो हमे सिर्फ वाईफाई की जरूरत है और किसी चीज की नहीं ।
एक रिसर्च के मुताबिक पता चला की ‘भी ओ वाईफाई’ बनाने का कारण बस इतना है की जब लोग बात करते थे तो उनकी बात अच्छे से नहीं होती थी जिसका मेन कारण कहीं न कहीं ‘नेटवर्क’ को ही माना जाता था । अगर नेटवर्क अच्छी है तो अच्छे से बात होगी नहीं तो नहीं होगी ।
इस ‘भी ओ वाईफाई’ मे खास बात ये है की आपके फोन मे सिम कार्ड हो या ना हो आपकी बात बहुत ही अच्छे से होगी और बताया जा रहा है की अगर आप ‘भी ओ वाईफाई’ का इस्तेमाल करेंगे तो आपको आवाज की क्वालिटी ‘सुपर’ मिलेगी ।
आपके दिमाग मे सायद एक प्रश्न होगा की ये ‘भी ओ वाईफाई’ कोई डिवाइस है या किसी टेलीकॉम कंपनी का कोई मेम्बरशिप है या फिर कोई ऐप्स इत्यादि तरह के प्रश्न होंगे ।
तो आप जान लीजिये की ये एक सर्विस और सेटिंग है । जो की सर्विस आपको “ एयरटेल और जियो “ दे रहा है, ऐसा भी बताया गया है की ये सर्विस वोडाफ़ोन भी देने वाली है । और रही बात सेटिंग की तो वो कुछ स्मार्टफोन की कंपनियाँ दे रहीं हैं ।
vodafone vowifi
तो उन कंपनियों के नाम जान लीजिये ।
(1) एप्पल
(2) सैमसंग
(3) वन प्लस
(4) एम आई
जी0 एस0 टी0 क्या है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
एम0 एस0 एम0 ई0 क्या है ? रजिस्टर कैसे करें
लेकिन ऐसा नही है की इन कंपनियों मे से कोई भी स्मार्टफोन आपके पास है तो उसमे वो सेटिंग मिल जाएगा , बस कुछ फोन हैं जिसमे वो सेटिंग हैं,, जिनके नाम इस प्रकार हैं ।
एप्पल
- एप्पल आई फोन 11
- एप्पल आई फोन 11 प्रो
- एप्पल आई फोन 6 एस
- एप्पल आई फोन 6 एस प्लस
- एप्पल आई फोन 7
- एप्पल आई फोन 7 प्लस
- एप्पल आई फोन 8
- एप्पल आई फोन 8 प्लस
- एप्पल आई फोन एस ई
- एप्पल आई फोन एक्स
- एप्पल आई फोन एक्स आर
- एप्पल आई फोन एक्स एस
- एप्पल आई फोन एक्स एस मैक्स
सैमसंग
- सैमसंग जे 6
- सैमसंग ग्लैक्सी एम 30 एस
- सैमसंग ग्लैक्सी ऑन 6
- सैमसंग ग्लैक्सी एम 20
- सैमसंग ग्लैक्सी ए 10 एस
- सैमसंग ग्लैक्सी एस 10 ई
वन प्लस
- वन प्लस 6
- वन प्लस 6 टी
- वन प्लस 7 प्रो
- वन प्लस 7 टी
- वन प्लस 7 टी प्रो
एम0 आई0
- शाओमी पोको फोन एफ़ 1
- शाओमी रेडमी के 20
- शाओमी रेडमी के 20 प्रो
‘भी ओ वाईफाई’ की सबसे अच्छी बात ये है की आप चाहे कहीं का भी वाईफाई कनैक्ट करके फ्री बात कर सकते हैं ।
वो वाईफाई आपके मोहल्ले का हो , बस मे हो , रेलवे स्टेशन का हो , स्कूल/कॉलेज का हो या फिर कहीं का भी हो आप बिना किसी दिक्कत परेशानी के बात कर सकते हैं ।
आप ये भी जान लीजिये की ये सर्विस हमे अभी बस एयरटेल और जियो ही दे रहें हैं ।
पार्ट टाइम मे करे ये 5 बिज़नस जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।
vowifi calling
तो हम इसको इस्तेमाल कैसे करना है वो जान लेते हैं यानि की ‘भी ओ वाईफाई’ की सेटिंग कैसे करें ।
हमने आपको सेटिंग के दो तरीके बताया है ।
पहली सेटिंग
(1) आपको अपने फोन की सेटिंग मे जाना है ।
(2) अब “ सिम कार्ड & मोबाइल नेटवर्क” मे जाना है ।
(3) अब आप देख रहें होंगे की आपने जो सिम लगाया है अपने फोन मे वो सिम के नाम दिख रहे होंगे ।
तो जैसा की आप जानते हैं की ये सर्विस सिर्फ एयरटेल और जियो मे है , तो जो भी सिम है आपके पास जियो या एयरटेल तो उस पर आप क्लिक कर दीजिये ।
(4) अब आप सबसे नीचे देखेंगे तो आपको “ मेक काल्स यूजिंग वाईफाई “ लिखा हुआ दिखेगा तो उसको आप “इनेबल” कर दीजिये ।
दूसरी सेटिंग भी जाने
(1) वाईफाई ओपेन करना है ।
(2) सेटिंग मे जाना है ।
(3) मोबाइल नेटवर्क मे जाना है ।
(4) “ वाईफाई कॉलिंग “ लिखा हुआ दिखाई देगा ।
उस पर क्लिक करके इनेबल/ऑन कर दीजिये ।
और जब सब सेटिंग आपकी हो जाती है तब आप देखेंगे की आपका वाईफाई का सिम्बल पहले के जैसे ऑन होते वक्त जैसा दिखता था वैसा नहीं दिखेगा , दूसरी तरह से दिखेगा ।
तो उम्मीद है की आप समझ गए होंगे तो कृपया दूसरे लोगो के पास भी इस जानकारी को शेयर कर दीजिये , और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।
टी.आर.पी का पूरा नाम क्या है ? टी.आर.पी किसे कहते हैं ?
ए. टी. एम का फुल फॉर्म क्या है ?