PPC और CPC क्या है? एवं अंतर भी जाने ।

Technology

PPC तथा CPC को आसानी से समझें ।

अगर आपका कोई वैबसाइट है या आप वैबसाइट बनवाना चाहते हैं या फिर बस आपको नॉलेज चाहिए PPC और CPC के बारे मे। तो कुछ भी हो, आज आप एकदम बारीकी से समझ जाएंगे फिर से आपको दुबारा कोई कन्फ़्युजन नहीं होगा ,, तो कृपया पूरा पढ़िये ।।

PPC क्या है ?

सबसे पहली बात तो आप ये जान लीजिये के पी0पी0सी0 Search Engine Optimization (SEO) का ही एक भाग है ।

इसका पूरा नाम Pay Per Click” होता है ।

इसमे होता ये है की अगर आपका कोई वैबसाइट है और आप उसको प्रमोट या रैंक करवाते हैं गूगल के माध्यम से पैसा देकर तो वो “पी0पी0सी0” होता है ।

उदाहरण :-  आपने कभी अगर गूगल पर अमेज़न ,फेसबूक , या फ्लिपकार्ट जैसी वैबसाइट को लिखकर सर्च किया होगा तो आपके सामने बहुत सारे रिज़ल्ट आ जाते हैं । लेकिन जो शुरू के ही पहला या दूसरा होता है तो आप देखिएगा बहुत ही छोटे मे [Ad] लिखा होता है ।

तो वो तब आता है जब आप अपने वैबसाइट के किसी किवर्ड को रैंक कराने के लिए पैसे दिये होते हैं ।

जीतने भी किवर्ड होते हैं उनका अलग-अलग कीमत होता ।

अब कीमत किस हिसाब से लगाया गया होता है उसको समझिए ।

तो जो किवर्ड गूगल पर ज्यादा सर्चेबल होता है उसका ज्यादा पैसा लगता है ।

PPC के कार्य :-

अब मान लीजिये कि कोई किवर्ड है और उस पर गूगल ने 5 रुपये मे 5 क्लिक का कीमत लगाया है ।

तो जैसे ही उस किवर्ड को गूगल पर सर्च करेंगे तो पहले पर ही आपका वैबसाइट दिखेगा जिस पर [Ad] लिखा होता है और अगर 5 बार किसी ने उस किवर्ड को सर्च कर-करके 5 बार क्लिक कर देता है तो [Ad] अपने आप हट जाएगा अर्थात/प्रमोट होना बंद हो जाएगा ।

वैसे हमने आपको 5 रुपये मे 5 बार मिलता है ये बस उदाहरण के तौर पर समझाया है ।

CPC क्या है :-

CPC  का पूरा नाम coast per click होता है । इसका उपयोग वैबसाइट को मोनेटाइजेशन मिलने के बाद किया जाता है अर्थात जब आपके वैबसाइट पर “Ad” आना शुरू हो गया है। तब अगर कोई आपके वैबसाइट पर आ जाता है और आपके वैबसाइट पर दिख रहे Ad पर क्लिक कर कर देता है जिससे आपको पैसे मिल जाते हैं तो उसको ही हम सी0पी0सी0 कहते हैं ।

PPC और CPC मे क्या अंतर है ?

तो पी0पी0सी0 और सी0पी0सी0 को पढ़ने के बाद समझ मे आ गया होगा कि दोनों मे अंतर क्या है ।

अगर हम एक आसान तरह से समझे तो पी0पी0सी0 मे हमारा पैसा जाता है और सी0पी0सी0 मे हमे पैसा मिलता है ।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो कृपया और लोगो के पास शेयर जरूर कर दें ।

और अगर कुछ पुछना हो तो उन सवालों को कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमे भेज सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *