10 इंडियन हैकर जिसने बड़ी-बड़ी कम्पनीयों को हैक होने से बचाया ।
अगर आप हैकिंग के बारे मे थोड़ा-बहुत भी जानते होंगे तो आपको ये भी पता होगा जो ‘साइबर क्राइम’ (Hack) करता है उसको “ब्लैक हैट” हैकर कहते हैं ,, और जो साइबर क्राइम होने से बचाता है उसको “व्हाइट हैट” हैकर कहते हैं ।
तो आज हम आपको सिर्फ और सिर्फ 10 व्हाइट हैट हैकर को बताने वाले हैं जो कानून के दायरे मे रहकर ही कोई हैंकिंग करते हैं । और अपने कम्पनी/सर्विस के द्वारा “साइबर सेक्युर्टी” प्रोवाइड करते हैं ।
तो पहले तो आप ये जान लीजिये की ये 10 हैकर भारत के हैं । और सब के सब एथिकल हैकर हैं ।
(10) बेनिल्ड जोसेफ :–
इनका जन्म सन् 1992 मे केरल के वैनार्ड मे हुआ था ।
इन्होने अपनी पढ़ाई IIMB से पूरा किया जो की बैंग्लोर मे है । इन्हे साइबर के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने की पूरी कोशिश रहती है यही वजह है की ये एक प्रशिद्ध स्पीकर हैं ।
ये Information System Security Association (ISSA) के अध्यक्ष हैं ।
इन्होने “सिटी ग्रुप , टेस्को , ईबे , इत्यादि को साइबर अटैक से बचाने मे काफी मदद किया है ।
(9) साकेत मोदी :-
ये कोलकाता मे सन् 1990 मे पैदा हुए थे , ये बचपन से ही खुरापातिया दिमाग के थे क्यूंकी जब इनका परीक्षा था तब इन्होने नकल करने के लिए कॉलेज के “IT System” को ही हैक कर लिया था ।
सन् 2012 मे साकेत अपने दोस्त के साथ एक कम्पनी की स्थापना किया जिसका नाम “LUCIDEUS” है इस कम्पनी का काम था साइबर सेक्युर्टी प्रोवाइड करना । ये कम्पनी भारतीय “BHIM” ऐप के लिए भी काम कर चुकी है ।
(8) प्रणव मिस्त्री:-
इनका जन्म सन् 1981 मे गुजरात मे हुआ ,, इनको पूरी दुनिया के लोग जानते हैं । क्यूंकी इन्होने “ Gesture-Based Wearable Computer System” का कार्य किया था ।
प्रणव मिस्त्री “सी0एम0यू0 , नासा , माइक्रोसॉफ्ट , गूगल , यूनेस्को और सैमसंग जैसी कम्पनीयों मे काम कर चुके हैं ।
ये यंग ग्लोबल लीडर से भी सम्मानित हो चुके हैं इसके अलावा इन्हे बहुत सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं ।
(7) साई सतीश :-
इनका एक “इंडियन सर्वर” नाम का कम्पनी भी है जिसके ‘फाउंडर’ और ‘सी0ई0ओ0’ ये खुद हैं ।
साई सतीश जी ने हैकिंग के बहुत सारे किताब भी लिखें हैं । ये माइक्रोसॉफ्ट मे भी काम कर चुके हैं ।
इनका एक काम ये था की जीतने भी भारत मे ऑनलाइन ट्रांजेक्सन होते हैं उनको साइबर सेक्युर्टी प्रोवाइड कराना ।
(6) सनी वाघेला :-
इन्होने अपनी पढ़ाई गुजरात मे जो अहमदाबाद शहर है वही के यूनिवर्सिटी से पूरा किया है उस यूनिवर्सिटी का नाम “निरमा” है ।
आपको ये भी जानना चाहिए की ये एथिकल हैकर के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं ।
इन्होने भी खुद की एक कम्पनी की स्थापना की है जिसका नाम “टेक डिफेंस लैब” है ।
इन्होने बहुत पहले एक वैबसाइट को लॉंच किया था जिसमे साइबर क्राइम होने पर शिकायतें दर्ज होती थी , और उनका समाधान भी होता था ।
ये क्राइम ब्रांच के लिए भी काम किए हैं ।
(5) विवेक रामाचंद्रन :-
इन्होने बीटेक किया है गुवाहटी के IIT कॉलेज से , इन्होने एक वैबसाइट लॉंच किया था जहां पर टेक्नोलॉजी और हैकिंग के विडियो मिलते हैं। उस वैबसाइट का नाम है “Security Tube” । माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ये पुरस्कृत भी हो चुके हैं ।
इनके द्वारा लिखी गयी दो किताब भी हैं –
(अ) Back Track 5 wireless Renetraction Testing
(ब) Metasploit The Penetration Tester’s Guide
(4) अंकित फदिया :-
इनका जन्म सन् 1985 मे गुजरात मे हुआ था , इनका चेहरा भी जाने-माने चेहरों मे से एक है । क्यूंकी इनका M tv पर एक शो आता था जिसके होस्टर अंकित फदिया ही थे ।
इन्होने पहले एक वैबसाइट बनाया था जहां पर हैकिंग के टिप्स और ट्रिक्स बताने का काम करते थे ।
इनकी बहुत सारी लिखी हुई किताब आपको मार्केट मे मिल जाएगा जो की हैकिंग से संबन्धित किताबें हैं ।
ये M tv पर भी टिप्स और ट्रिक्स दे चुके हैं एक शो के जरिये ।
(3) तृशनीत अरोड़ा :-
इनका जन्म 1993 मे लुधियाना मे हुआ , इन्होने किताबें भी लिखी हैं ।
इनकी कम्पनी भी है “TAC Security” नाम से ।
इनकी भी कम्पनी साइबर सुरक्षा के लिये है । इनके क्लाईन्ट गुजरात पुलिस , पंजाब पुलिस तथा क्राइम ब्रांच इत्यादि जैसी कंपनियाँ हैं ।
बहुत सारे पुरस्कार अब-तक इनको मिल चुके हैं ।
(2) मनन शाह :-
ये भी गुजरात मे ही सन् 1993 मे पैदा हुए थे, जब ये 16 वर्ष के थे तभी एक किताब लिख दिये “ईमेल हैकिंग” का और इनका एक किताब और भी है फ़ेसबूक हैकिंग का ।
इनकी हैरान करने वाली बात ये है की ये किसी भी यूनिवर्सिटी से इन्होने पढ़ाई नहीं किया है ।
ये गूगल , याहू , माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनीयों मे “Error” निकालकर करोड़ो का ईनाम जीत चुके हैं ।
इनकी एक कम्पनी है जिसका नाम “ Avalance Global Solution “ है ।
(1) आनंद प्रकाश :-
राजस्थान मे सन् 1993 मे इनका जन्म हुआ था । इनको बहुत से बड़े-बड़े कम्पनियों मे कमी निकालने की वजह से इन्हे बहुत पैसे पुरस्कार मिले ।
इनकी भी एक कम्पनी है “साइबर सेक्युर्टी” के लिए ।
इन्होने चेन्नई की “वेल्लर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी” से शिक्षा प्राप्त किया ।
ये फ्लिपकार्ट मे भी साइबर सेक्युर्टी के लिए काम कर चुके हैं ।
तो ये थे भारत के टॉप – 10 हैकर , हमे उम्मीद है आपको हमारी जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर करें ।
और अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं ।