New Electricity connection

बिजली का नया कनेक्शन लेने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी।

Review Technology Tips & Tricks

बिजली का नया कनेक्शन लें कहीं भी, कभी भी विस्तार से समझें (Electricity connection) ।

बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें बिजली का नया कनेक्शन लेना होता है और उन्हे ज्यादा कुछ पता नहीं होता है । की कैसे नया कनेक्शन लें उसके लिए हमे क्या – क्या करना चाहिए तथा कितना पैसा लगेगा ?

तो आज आपको सारी जानकारी मिलने वाली हैं New electricity connection से संबन्धित । तो कृपया पूरा जरूर पढ़ें ।

तो सबसे पहले हम दस्तावेज़ के बारे मे जान लेते हैं ।

नए बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज़ (Document for new electricity connection)।

  • Address Proof :जहां पर आप रहते हैं, जैसे- आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट इत्यादि मे से कुछ भी।
  •  NOC :- आप जिस भी जगह पर लेना चाहते हैं यानि की अगर आप कहीं पर रूम लेकर या फ्लैट लेकर रहते हैं तो आपको मकान मालिक से noc लेना होगा।
  • Identity Proof :- पहचान पत्र – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स/पासपोर्ट आदि मे से कोई भी हो ।

अब आप ये जान लीजिये की कितने पैसे लगेंगे नया बिजली कनेक्शन के लिए ।

नये बिजली कनेक्शन की लागत (New electricity connection cost):-

ये आपके कनेक्शन लेने के ऊपर निर्भर करता है, यानि की आप कौन से क्षेत्र मे हैं शहर मे हैं या गाँव मे हैं। और आपको घरेलू कनेक्शन चाहिए या फिर कॉमर्शियल कनेक्शन चाहिए ।

सबका अलग – अलग चार्ज होता है ।

अगर आप घरेलू कनेक्शन (Electricity connection for new house) लेते हैं तो लगभग 3,000 रूपये लगेगा । और अगर आप कॉमर्शियल कनेक्शन (Commercial connection )लेना चाहते हैं तो लगभग 5,000 रुपये लग सकते हैं ।

अब हम नया बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया जान लेते हैं।

नया बिजली कनेक्शन कैसे लें (How to get a new electricity connection)?

दो तरीके होते हैं नया कनेक्शन लेने के लिए ।

Offline और Online आपको बता दें की पहले Online की व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब हो गयी है ।

तो अब हम दोनों के प्रक्रिया को समझ लेते हैं एक – एक करके की किसमे, कैसे और क्या करना होगा ।

Offline Connection :- अगर आप offline connection लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के डिवीज़नल ऑफिस जाना होगा वही पर सब कुछ होगा ।

Online Connection :- अगर आप online connection लेना चाहते हैं, तो खुद भी कर सकते हैं या फिर किसी Cyber Cafe पर जा सकते हैं ।

अगर आप खुद करना चाहते हैं तो ध्यान से पढ़ें और जैसा बताया गया है ठीक वैसा ही करें ।

ध्यान दें :-  हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य के वैबसाइट के द्वारा उदाहरण के तौर पर समझा रहें हैं ।

  1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की ऑफिसियल वैबसाइट ( www.uppclonline.com ) पर जाना है । और Apply for new connection  पर click करें ।
  2. या फिर आप इस नीचे दिये गए लिंक पर भी click करके जा सकते हैं ।https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss?_nfpb=true&_pageLabel=uppcl_manageaccount_newConnection&pageID=MA_1008
  3. अब आपसे Discom Name पूछा जाएगा यानि की आपके राज्य मे जीतने भी बिजली की कम्पनियाँ हैं उनमे से कौन सी आपके क्षेत्र की है ।
  4. जो आपके क्षेत्र की कंपनी है उसको Select करते ही आपसे Division पुछेगा यानि की आपका जिला कौन सा है उसको select कर लीजिये ।
  5. Division को Select करते ही SDO Office Name पुछेगा अगर आपको पता है तो ठीक । नहीं तो बिजली घर मे फोन करके पता कर लीजिये । हमने नीचे कुछ हेल्पलाइन नंबर दिये हैं या फिर आप किसी से पता कर सकते हैं
  6. अब आप Consumer Type को भी choose कर लीजिये ।
  7.  आपको कितने किलोवाट की बिजली चाहिए वो भी select कर लें। और SUBMIT कर दें ।
  8. अब आपको एक Form मिलेगा उसको सही – सही भरकर Submit कर दें।
  9. आपसे कुछ document upload करने को कहा जाएगा । तो upload कर दें।
  10. अब आपसे कुछ Basic चीजें पूछा जाएगा तो उसको भरें और form भरने का 50 रुपया Fee लगता है । तो अब आप Confirm करें।
  11. अब आप जैसे ही Confirm करेंगे, आपको Pay now लिखा हुआ दिखाई देगा तो उस पर click करें ।
  12. अब आपसे पूछा जाएगा की आप Payment कैसे करना चाहते हैं ,, Credit/Debit card से या फिर Internet Banking से । तो आपके पास जो भी सुविधा है आप उससे Payment कर सकते हैं ।
  13. जब आप Payment कर देंगे तब आपके Email पर एक Massage आएगा तो उस Massage को open करें और पढ़ें ।
  14. आपको उस Massage मे कुछ link या pdf जो भी मिलेगा उसको download करें ।
  15. अब जो भी Form आपको मिला है उसको पढ़िये और देखिये की कौन-कौन सी document आपकी लगेगी उस form के साथ वो लगाये और बिजली घर मे जमा कर दें ।
  16. बस इतना ही काम करना है।  आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा ।

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) :-

अगर आपको कुछ भी पुछना हो तो आप इन नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

हर राज्य के अलग – अलग helpline number और website होते हैं । लेकिन उन सब मे एक जैसा ही प्रक्रिया(Process) होता है कुछ भी करने का । तो हम आपको उत्तर प्रदेश की हेल्पलाइन नंबर बता रहे हैं । और सभी राज्य का helpline number उनके वैबसाइट पर मिल जाएगा । अगर नहीं मिलता है तो आप बिजली घर मे पता करें ।

  1. 1800-180-3023
  2. 1800-180-0440
  3. 1800-180-5025
  4. 1800-180-3002

तो ये हमने आपको बताया New Electricity Connection के बारे मे उम्मीद है आपको समझ मे आया होगा । अगर कुछ पुछना है तो आप हमे Comment Box मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *