आज हम पानी कनैक्शन और पानी वाले मीटर का कनैक्शन कैसे लेना है ये जानेंगे । (water & meter connection)
आज के समय मे लोग इतना व्यस्त रहने लगे की वो सोचते हैं कोई भी काम के लिए कहीं जाना ना पड़े । सब काम एक जगह पर ही हो जाए और जल्दी से हो जाए ।
तो यही कारण है की हर चीज अब डिजिटल होता जा रहा है । और इसी वजह से पानी का कनैक्शन या पानी वाले मिटर का कनैक्शन लेने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है । आप चाहे तो खुद ही घर से ही कर सकते हैं या फिर जन सेवा केंद्र पर जाकर कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें :- बिजली का नया कनेक्शन लेने के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी।
तो चलिये अब हम जान लेते हैं की कैसे आप पानी का कनैक्शन ले सकते हैं। और उसके लिए क्या – क्या करना पड़ेगा । उसके बाद मिटर कनैक्शन का जानेंगे ।
सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की हम उदाहरण मे दिल्ली को लेंगे समझने के लिए । और लगभग-लगभग हर जगह का एक जैसा ही होता है नियम बस थोड़ा-बहुत बदला रहता है।
पानी कनैक्शन के लिए दस्तावेज़ (Documents for water connection) :-
- वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स
- आधार कार्ड / पेन कार्ड / पासपोर्ट – इसमे से जो भी हो।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आप जहां रहते हैं वाहाँ का कोई प्रूफ यानि की रेंट पर रहते हैं या खुद का घर है । तो बिजली बिल जैसा कोई प्रूफ ।
- बैंक पासबूक ।
ये भी पढ़ें :- चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?
पानी कनैक्शन के लिए कितना पैसा लगेगा ? ( Charge of water connection ) :-
अगर आप खुद करते हैं तो सिर्फ 2310 रु० लगेगा । और अगर किसी जन सेवा केंद्र से करते हैं तो वो अपना 2310 के अलावा अलग से चार्ज लेगा ।
या फिर आप दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर जाते हैं तो भी सायद 2310 रु० मे हो जाए ।
अब हम पानी का नया कनैक्शन कैसे लेना है वो जानते हैं ।
ये भी पढ़ें :- वोटर आईडी अप्लाई,वेरीफ़ीकेशन तथा स्टेटस चेक आदि के बारे मे जाने।
पानी का नया कनैक्शन कैसे लें ? (New water connections ) :-
इसके दो तरीके है Offline और Online ।
अगर आपको offline करना है तो ‘Delhi jal board’ के ऑफिस मे जाना होगा और जो – जो प्रक्रिया बताई जाएगी उसको करना होगा । (वैसे वहाँ भी लोग online ही करते हैं। )
और अगर Online करना है तो आप खुद भी कर सकते हैं या ‘जन सेवा केंद्र’ की मदद से कर सकते हैं।
- अगर आप खुद करना चाहते हैं तो आप इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करिए ।
http://djb.gov.in/DJBPortal/portals/DJBCustomer.portal?_nfpb=true&_st=&_pageLabel=NewCon#wlp_NewCon
- अब आपसे जो – जो भरने को कहा जाए उसको भर दीजिये ।
- आपसे कुछ डॉकयुमेंट भी Upload करने को कहा जाएगा तो आप उसे Upload कर दें ।
- सब कुछ करने के बाद आपको Print out जो मिलेगा उसको जल बोर्ड की दफ्तर मे ले जाकर जमा करना होगा । जो-जो दस्तावेज़ लिखा रहेगा उस Print out के साथ लगा दें ।
- अब आपको जल बोर्ड के दफ्तर मे बता दिया जाएगा की कब आपको कनैक्शन मिल जाएगा ।
ये भी पढ़ें :- पासपोर्ट से संबन्धित जाने सम्पूर्ण जानकारी ।
अब बात आती है की पानी वाले मीटर का कनैक्शन कैसे लेना है तो उसको भी समझिए ।
पानी मिटर का कनैक्शन कैसे लें ?( Water meter connection)
जब आप पानी का नया कनैक्शन लेते हैं तभी आप मिटर के कनैक्शन
के लिए भी Apply कर सकते हैं । अगर आप खुद से या जन सेवा केंद्र से करते हैं तो आपको Meter connection के लिए ऑप्शन मिल जाता है ।
या फिर अगर आप जल बोर्ड ऑफिस जाकर पानी का नया कनैक्शन लेते हैं तो आपको वहाँ पर कहना होगा की हमको मिटर का भी कनैक्शन चाहिए , हमे मिटर भी लगवाना है ।
ये भी पढ़ें :- ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ।
उम्मीद है आपको नया कनैक्शन के बारे मे सब कुछ अच्छे से समझ मे आ गया होगा । अगर कुछ कन्फ़्युजन हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें :-