आज के समय मे हमे बहुत ज्यादा 1के , 1एम , 1बी , 1टी ये सब देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से बहुत लोग कन्फ्युज हो जाते हैं क्यूंकी उनको नहीं पता होता है की इसका क्या मतलब होता है, और इसी वजह से उन्हे थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
जैसे की किसी से पूछना या फिर मोबाइल फोन मे सर्च करके पता करना, लेकिन मै आपको एकदम आसान भाषा मे समझाऊँगा जिससे की फिर से आपको ये शब्द सर्च ना करना पड़े ।
तो मै आपको बता दूँ की आपको 1के अलावा,,
1एम क्या होता है ?
1बी क्या होता है ?
1टी क्या होता है ?
ये सब भी बताऊँगा, तो चलिये देख लेते हैं।
एक और बात अगर आप इन सबको एकदम बारीकी से समझना या जानना चाहते हैं तो कृपया आप इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ लीजिये क्यूंकी हमने इसको एक चार्ट के द्वारा बताया है जो की एकदम छोटे अंक से लेकर बड़े अंक तक अच्छे से समझाया हूँ । तो कृपया आप एक बार जरुर क्लिक करके पढ़ लें ।
तो 1 के का मतलब 1 हजार होता है, अगर हम इसे अंको मे देखें तो 1000 होता है जिसे अंग्रेजी मे हम वन थाउजेन्ड बोलते हैं इस तरह से समझिए ।
उदाहरण:- के = हजार = थाउजेन्ड
1 के = 1 हजार = 1000
तो एसे ही बकियों का भी होता है ।
जैसे- एम = लाखो = मिलियन
1 एम = दस लाख = 1 मिलियन = 1000,000
बी = अरब = बिलियन
1 बी = 1 अरब = 1 बिलियन = 1000,000,000
टी = एक लाख करोड = ट्रीलियन
1 टी = एक लाख करोड़ =1 ट्रिलियन = 1000,000,000,000
तो 1के , 1एम , 1बी , 1टी अंतराष्ट्रीय भाषा है ,, और हजार,लाख ,करोड़ ,अरब भारत का स्वदेशी भाषा है ।