एफिलिएट मार्केटिंग सीखें और पैसा कमाएं|( Learn affiliate marketing and earn money )
एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा स्रोत है, ऑनलाइन पैसा कमाने का और वो भी कोई लिमिट नहीं है । लेकिन उसमे बस आपको मेहनत करना पड़ेगा क्यूंकी हम सब जानते हैं की बिना मेहनत का कुछ भी होने वाला नहीं है आज के समय मे ।
तो आज हम Affiliate marketing को एकदम अच्छे से समझने वाले हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? ( What is affiliate marketing in hindi )
What is an affiliate marketing business :-
ये भी पढ़ें :- इन्फ़्लुएन्सर क्या हैं ?
एफिलिएट मार्केटिंग मे हमे सारा काम ऑनलाइन करना होता है। इसमे आपको कोई भी किसी तरह से पैसा नहीं लगेगा, बिलकुल फ्री मे कमा सकते हैं ।
तो अब इसमे क्या करना है, कैसे करना है, उसको जानने के लिए कृपया पूरा पढिए ।
इसमे आप बहुत से कम्पनी का काम कर सकते हैं । जैसे की – Amezon, Flipkart, Alibaba, eliexpress इत्यादि कम्पनी मे । और अगर आप सॉफ्टवेयर के बारे मे जानते हैं तो उसका भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं । सॉफ्टवेयर की Affiliate marketing में और भी पैसा है।
अब हम जानेंगे की कैसे – कैसे काम करना होता है, तो हम इसमे से किसी एक कम्पनी को उदाहरण के तौर पर लेकर चलते हैं ।
ये भी पढ़ें :- फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें ? (How to do affiliate marketing)
हम उदाहरण के तौर पर अमेजॉन के द्वारा समझते हैं। हमने Amezon को इसलिए लिया है क्यूंकी हम इस पर काम करते हैं । तो इसको मै आपको आसानी से समझा सकता हूँ ।
तो आपको बता दूँ की एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको सोशल मीडिया की जरूरत पड़ती है ।जैसे – फेसबूक, इन्स्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इत्यादि। या फिर अगर आपका कोई वैबसाइट है तो उससे भी शेयर कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें :-ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?
तो अब हम एक – एक स्टेप को नम्बरिंग करके समझते हैं ।
(1) सबसे पहले आपको अमेजॉन पर एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा।
(2) अकाउंट बनाते समय आपसे पूछा जाता है की आप कौन से कैटेगरी के समान का मार्केटिंग करेंगे । क्यूंकि बहुत सारे कैटेगरी होते हैं,
जैसे की – फ़ैशन (Fashion), इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) या फिर रशोइ सामाग्री (Kitchen ingredients) इत्यादि। जिसमे से आपको कोई एक सेलेक्ट करना होता है ।
(3) अब आप जिस भी कैटेगरी को सेलेक्ट किए हैं उस कैटेगरी के समान का फोटो डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद उस समान के लिंक को कॉपी कर लीजिये । बहुत से लोगो का प्रश्न रहता है एफिलिएट लिंक क्या है ? (What is an affiliate link) तो आप एफिलिएट अकाउंट जब बना लेंगे तब आपको जिस भी प्रोडक्ट का लिंक चाहिए मिल जाता है।
नोट :- आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करके जब लोगो खरीदेंगे तभी आपको पैसे मिलेंगे।
ये भी पढ़ें :- ड्रॉपशिपिंग क्या है ? ड्रॉपशिपिंग पर काम कैसे करते हैं ?
(4) अब आप जीतने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वहाँ – वहाँ पर उस फोटो को और लिन्क को भी शेयर कर दीजिये । और अगर आपने सभी सोशल मीडिया पर अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है तो कृपया बना लीजिये । क्यूंकी आप जीतने भी जगह पर शेयर करेंगे आपको ही फायदा होगा । क्यूंकी ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुंचेगा ।
(5) अब आपने फोटो और लिंक को शेयर तो कर दिया है। तो अब इसके बाद क्या करना है?
तो मेरे भाई अब आपका काम खत्म हो गया ।
अब उनका काम शुरू होगा जहां – जहां आपने शेयर किया मतलब की जीतने लोगो के पास।
(6) तो आपने फोटो के साथ जो लिंक शेयर किया है । उस लिंक पर कोई भी क्लिक करेगा तो डाइरैक्ट अमेजॉन के वैबसाइट पर पहुँच जाएगा और अगर वो उस समान को खरीद लेता है । तो आपको अमेजॉन से कमिशन मिलेगा जो सीधे आपके बैंक खाते मे जाएगा ।
(7) अमेजॉन पर एफिलिएट अकाउंट बनाते समय ही आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर डालना होता है ।
(8) एफिलिएट अकाउंट बनाते समय आप अपने उसी नाम से बनाइएगा जो नाम आपके बैंक पासबूक पर होगा ।।
ये भी पढ़ें :- ऍडफ्लाई क्या है और ऍडफ्लाई से पैसे कैसे कमाएं ?
(“ सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की, आपने जिस प्रॉडक्ट का लिंक शेयर किया है, उस लिंक पर कोई भी क्लिक करके वो समान नहीं खरीदता है जिस समान का लिंक आपने शेयर किया हुआ है,, और अगर इसके अलावा कोई और समान खरीद लेता है तब भी आपको कमीशन मिलेगा । “)
एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका । ( Ideas of affiliate marketing )
जैसा की हमने आपको बताया है सोशल मीडिया और वेबसाइट के द्वारातो इसके अलावा भी एक तरीका है ।
वो तरीका है Affiliate marketing with google ads जिसे हम google affiliate program भी कहते हैं। इसमें होता ये है की अगर आपके सोशल मीडिया पर ज्यादा Follower नहीं हैं । या फिर आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है । तो आप Google ads का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें :- एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं ?
तो उम्मीद है की आपको अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है समझ मे आ गया होगा । अगर नहीं आया तो कृपया एक बार और पढ़ लें। उसके बाद अगर कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स मे अपने उस प्रश्न को लिखकर भेज दीजिये हम रिप्लाइ जरूर करेंगे ।
और साथ मे ये भी बताएं की हमारी जानकारी आपको कैसी लगी ॥
इन्हें भी पढ़ें :-