what is google meet

गूगल मीट क्या है तथा कैसे यूज करतें हैं |

Review Tips & Tricks

Google meet से संबन्धित सभी जानकारियाँ। (What is google meet )

Google meet एक बहुत ही जबर्दस्त App है, ऑनलाइन विडियो मीटिंग के लिए । इसमे आप प्रजेंटेशन भी दे सकते हैं। एक और बात आपको बता दूँ की इसको इस्तेमाल करने के लिए पहले पैसे लगते थे, लेकिन अब ये फ्री हो गया है।

लेकिन ये 100% फ्री हुआ है की नहीं , और गूगल मीट के बारे मे हर एक चीज जानने के लिए पूरा पढ़ें ।

Note :- आज हम आपको इस Google meet के बारे मे बताने के साथ-साथ इस्तेमाल करना भी सिखाएँगे ।

ये भी पढ़ें :- सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?

तो पहले हम इसके सभी विशेषताएँ (Features) को जान लेते हैं, और उसके बाद इसको इस्तेमाल करना सीखते हैं ।

Features of google meet

  • इस ऐप मे एक साथ 250 लोग विडियो कॉल कर सकतें हैं, जिसमे वो मीटिंग भी कर सकतें हैं, प्रजेंटेशन भी दे सकतें हैं ।
  • इसको हम मोबाइल और कम्प्युटर दोनों मे इस्तेमाल कर सकते हैं । अगर आप चाहे तो इसे लॉकडाउन जैसे समय मे एजुकेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकतें हैं ।

अब वो आप पर डिपेंड करता है की आप किस तरह से इसका इस्तेमाल करना चाहतें हैं ।

  • आप गूगल मीट के द्वारा अपने फोन या लैपटाप की स्क्रीन को भी शेयर कर सकते हैं । तो ऐसे – ऐसे बहुत से Features हैं ।
  • ये App बिलकुल फ्री है, एक रुपए भी चार्ज नहीं देना है । (Google meet free)

ये भी पढ़ें :- चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?

गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें ? ( How to use google meet)

तो मै आपको 2 मोबाइल के उदाहरण के द्वारा समझाने वाला हूँ, जिससे की आपको कोई भी कनफ्यूजन न हो । तो पहले वाले मोबाइल का नाम मोबाइल 1 और दूसरे वाले मोबाइल का मोबाइल 2 है ।

  1. तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल मीट ऐप डाउनलोड करना है। (download google meet)
  2. या फिर आप इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके भी Download कर सकते हैं। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.meetings&hl=en_IN&gl=US
  3. Install होने के बाद जब आप Open करेंगे तो आपको दिखेगा Welcome to meet और उसके नीचे Continue जिस पर आपको क्लिक कर देना है ।
  4. तो कुछ Allowe करने के लिए Permisson माँगेगा जिसमे Deny और Allowका ऑप्शन होगा तो आपको “Allow” कर देना है ,
  5. उसके बाद आपको Gmail Account से Login करना है ।
  6. अब आप देखते है की आपका Camera Open हो चुका है , और आपको 2 Icon भी दिख रहे होंगे । तो उसमे जो Mic का Icon है उस पर टैप करने से आपकी Voice मीटिंग मे Mute होगी । और जो Camera का Icon है उस पर Click करने से आपका विडियो नहीं दिखेगा यानि की Hide हो जाएगा।
  7. आप देख रहे होंगे जो 2 Icon हैं उसके नीचे 2 ऑप्शन भी दिये गए है। जिसमे देखेंगे की एक मे “New Meeting” लिखा है और दुसरे मे “Meeting code” है ।
  8. मैंने अभी तक जो भी बताया वो अभी तक दोनों मोबाइल मे एक ही जैसा प्रोसेश है Google meet को Open करने का। लेकिन अब अलग – अलग होगा ।
  9. अब अगर आप “Meeting code” पर क्लिक करते हैं तो आपसे एक मीटिंग कोड माँगेगा और वो मीटिंग कोड जिसने मीटिंग रक्खी है वो आपको देगा (Provide) करेगा ।
  10. तो आपको उस कोड को जो बॉक्स है उसमे लिख देना है। और उसके बाद “Join meeting” पर क्लिक कर देना है तो आप मीटिंग Join कर लेंगे ।
  11. अगर आप खुद New meeting create करना चाहते हैं खुद से, तो आप “New meeting” पर क्लिक करिए और ये आपको मोबाइल 1 मे करना है।

ये भी पढ़ें :-

 अभी तक जो स्टेप (न0. 7) तक बताया है वो आप दोनों मे से किसी मे भी यूज कर सकते थे , लेकिन (न0. 8) से आपको मोबाइल 1 और मोबाइल 2 को कब यूज करना है वो बताऊंगा।

  • New meeting पर क्लिक करने के बाद एक New meeting create हो जाएगा और एक Link मिल जाएगा शेयर करने के लिए , ये सब मोबाइल 1 मे करना है ।

आप लिंक को व्हाट्सएप्प या मैसेज या फिर किसी के भी द्वारा मोबाइल 2 मे सेंड कर दीजिये ।

  1. अब मोबाइल 2 मे आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको “Meet” पर क्लिक कर देना है ।
  2. मोबाइल 2 मे मीट पर क्लिक करने के बाद 2 ऑप्शन आएगा पहला “Ask to join” और दूसरा “Present” ।

तो आप अगर “Ask to join” पर क्लिक करेंगे तो आप मीटिंग मे जॉइन हो जाएंगे और अगर आप “प्रजेन्टेशन” देना चाहते हैं तो आप Prasentation पर क्लिक करेंगे और उसके बाद मोबाइल 1 मे एक पॉपअप आ जाएगा Permission के लिए जिसमे पहले लिखा होगा “Deny Entry” और दूसरा Admit,, तो आपको ‘Admit’ पर क्लिक कर देना है ।

  1. अब मोबाइल 1 मे एक पॉपअप आएगा जिसमे आपको “Start now” क्लिक कर देना है ।
  2. अब मोबाइल 1 मे आप जो भी करेंगे वो सब आपको मोबाइल 2 मे दिखेगा चाहे आप कोई विडियो प्ले करिए या कुछ भी एक्टिविटी करिए वो सब मोबाइल 2 मे दिखेगा ।
  3. अब अगर आप प्रेजेंटेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप मोबाइल 1 मे “Stop presenting” पर क्लिक कर दीजिये ।

और जीतने भी प्रजेंटेशन आप देंगे ,, वो सब देखेंगे जिसने – जिसने भी जॉइन किया रहेगा ।

  1. इसमे आप चैटिंग भी कर सकतें हैं ,, और अगर आपने मीटिंग क्रिएट किया है तो ,, आप जिसे भी चाहें उसे “Remove” भी कर सकतें हैं ।
  2. अगर आप कैमेरा बदलना (change) करना चाहतें हैं, यानि की Back camera खुला है तो Front camera को Open करना है । या फिर front Camera Open है तो Back camera को opne करना है ।
  3. तो आप अपने मोबाइल फोन मे देखेंगे की ऊपर कोने मे 3 बिन्दु (3 Dot) दिया है उस पर क्लिक करिए । और उसके बाद कुछ ऑप्शन आयेगा जिसमे आपको कैमरा चेंज करने के ऑप्शन को click करना है ।
  4. अगर जिसने मीटिंग क्रिएट किया है वो प्रजेंटेशन देना चाहे तो , जैसे कैमरा चेंज करने का ऑप्शन आया है ठीक उसी प्रकार उसमे ही उसका भी ऑप्शन मिल जाएगा ।
  5. तो हमने प्रजेंटेशन का तो बता दिया अब मीटिंग के लिए आपको “Ask to join” पर क्लिक करना होगा ।।

तो हमारी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *