how-to-track-or-block-a-stolen-phone

चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?

Tips & Tricks

आसान हुआ चोरी/गुम हुए फ़ोन का पता लगाना या ब्लॉक करना ।

अक्सर हम हमारे फोन के गुम हो जाने पर बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं । की क्या हो गया , कहाँ रख दिया । (How to find stolen phone in hindi)

कभी – कभी तो ऐसा भी होता है की सही मे ही कोई हमारा फोन चुरा लेता है । जीसमे हमारी बहुत सारी पर्सनल जानकरियाँ होती हैं । जो हम खुद के अलावा किसी और को बताना सही नहीं समझते । तो ऐसे मे हम क्या करते हैं की तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवाते हैं । लेकिन ये पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप खुद ही अपने फ़ोन का पता लगा पाएंगे।

ये भी पढ़ें :- व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप लॉक करें ।

चोरी हुए फ़ोन का पता कैसे लगाएं ? (How to trace my phone)

पहला तरीका ( First tric)

तो मै आपको 2 ऐसी जबरदस्त ट्रिक बताने वाला हूँ जिसकी वजह से आपको पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा । और आप खुद से ही अपनी फोन को चाहे तो ट्रैक कर सकते हैं, या ब्लॉक कर सकते हैं ।

तो मै दोनों को एक – एक करके बता देता हूँ । ये तरीका आपको गूगल से ही करना है। (Google my find device)

तो पहले हम आपको अपने फोन को ट्रैक करने वाली ट्रिक बताते हैं ।

ये भी पढ़ें :- अमेरिका का फोन नम्बर फ्री मे अपने देश में कैसे यूज करें?

सबसे पहले तो आपको अपने फोन मे Chrome browser से गूगल को Open करना है। उसके बाद उसमे आपको “Search my phone” या “Find my device” या फिर “Find my phone” लिखकर सर्च करना है ।

सर्च करने के बाद आपके सामने जो पहला वैबसाइट Open होगा उस पर क्लिक करना है। जब आप क्लिक कर देंगे तब आपसे “Sign in” करने के लिए कहेगा। जिसमे आपको उस ‘Email id’ और ‘Password’ को डालना है, जिस ईमेल आईडी से अपने चोरी हुए फोन को “Log in” को आपने किया है । यानि की जो Email id आप अपने उस चोरी हुए फोन मे डाला है । क्यूंकि ये Phone finder ईमेल के द्वारा ही पता लगाता है । (Gmail find phone)

तो जैसे ही आप “Sign in” कर देंगे तब आपको दो ऑप्शन मिलेगा । जिसमे ये होगा की आप Phone trace करना चाहते हैं या उस फोन की रिंग बजाना चाहते हैं । ये आपके ऊपर निर्भर करता है ।

ये भी पढ़ें :- किसी का भी Whatsapp status डाउनलोड करे बिना किसी App के ।

लेकिन एक छोटी सी परेशानी है । कहने का मतलब है की आपका जो फोन चोरी हुआ है, उस फोन का “Data on” होना चाहिए और Location भी । तो इस तरह से आपका Trace android phone जायेगा ।

अब हम दूसरी ट्रिक को देख लेते हैं ।

दूसरी ट्रिक ( Second trick)

इस ट्रिक मे हम आपको Phone block करना सिखाएँगे। तो चलिये इसको भी समझ लेते हैं ।

इसमे आपको ब्राउज़र या गूगल मे जाकर एक वैबसाइट सर्च करना है । “ Ceir.gov.in ” (ये सरकारी वैबसाइट है।) सर्च करने के बाद आप देखेंगे की आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेगा ।

ये भी पढ़ें :- VPN क्या है ?

(1)   Block stolen / Last mobile

(2)   Unblock found mobile

(3)   Check request status

तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको भर देना है। और भरने के बाद आप Submit कर दीजिये। अब वो Phone block हो जाएगा ।।

ये भी पढ़ें :- फिशिंग क्या होता है ?

तो आपने जाना find phone के बारे में । अगर आपको ये जानकरी पसंद आई हो तो कृपया आप इसे दूसरों के पास भी शेयर करें। और जो ना समझ मे आए उसे आप कमेंट बॉक्स मे लिखकर भेज दीजिये हम उसका रिप्लाइ जरूर करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. ऍडफ्लाई क्या है और ऍडफ्लाई से पैसे कैसे कमाएं ?
  2. मीम क्या होता है, मीम कैसे बनाते हैं ?
  3. टोर ब्राउज़र क्या है ?
  4. Gesture Control क्या है ?
  5. बिजली बिल Online देखना और जमा करना सीखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *