किसी भी देश में उसे करें अमेरिका का फ़ोन न० किसी भी काम के लिए। (Get usa phone number free)
आपको आपके जीवन काल में सायद किसी काम के लिए Fake number की जरुरत जरुर पड़ी होगी, आज हमने उसी के बारे में बताया है। तो आज मै आपको जो बताने वाला हूँ वो बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाली है आपके लिए, और हम ये भी जानते हैं की आपको ये ऐप जरूर पसंद आएगी । क्युकी आप इसका प्रयोग इन जैसे कामो लिए कर सकते हैं।
- How to get free us number for whatsapp
- Get a free us phone number for verifications etc.
सबसे पहले तो इस ऐप का नाम नाम जान लीजिए“ 2nd line “ है । उसके बाद इसके बारे में यानि की फीचर्स और इस्तेमाल (use) करना जानेंगे।
ये भी पढ़ें :- VPN क्या है ?
तो चलिये अब हम इसके सभी फीचर्स के बारे मे जान लेते हैं पहले।
2nd line app features :-
आपके जीवन मे कभी न कभी ऐसा समय जरूर आया होगा जब आपको फेक नम्बर की जरूरत पड़ी होगी । मेरे कहने का साफ – साफ मतलब ये है की अगर आपको व्हाट्सऐप या किसी ऐप के लिए फेक फोन नम्बर चाहिए जिससे की आप फेक अकाउंट बना सकें ।
तो ये ऐप खास इसी के लिए बनाया गया है ,, जो यूनाइटेड स्टेट के बहुत से फोन नम्बर प्रोवाइड करता है । यही इसका सबसे बड़ा और मेन फीचर्स है। तो अब हम इसका इस्तेमाल सीखने वाले हैं ।
ये भी पढ़ें :- Tor Browser क्या है ?
2nd line app का इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use 2nd line app use)
मेरे दोस्तो मै चाहता हूँ की एकदम आसान से आसान भाषा मे आपको समझाऊँ, तो इसीलिए मै आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाऊँगा जिसके लिए हम व्हाट्सऐप को उदाहरण मे लेंगे । तो चलिये अब हम सीखना शुरू करते हैं की कैसे इस्तेमाल करना है।
(1) सबसे पहले आपको अपने प्लेस्टोर से “ 2nd line “ नाम की ऐप को डाऊनलोड/इन्स्टाल करना है ।
(2) जब आप इसको ओपेन करेंगे तब आपसे एक ईमेल माँगेगा साइन अप के लिए तो आप कोई फेक ईमेल का ही इस्तेमाल करें ।
(3) उसके बाद वेरिफाई आपसे पुछेगा तो आप वेरीफाई कर दो और कुछ अलाउ करने के लिए कहे तो उसको भी आप अलाउ कर दीजिये ।
(4) आपसे लोकेशन भी पुछेगा तो आप लोकेशन को ऑन कर दें ।
ये भी पढ़ें :- Dark Web क्या है ?
(5) अब आपसे एरिया नम्बर पुछेगा तो आप 613 डाल दो या फिर और भी कोई यूएस कंट्री का नम्बर डाल सकते हैं , ये 613 कनाडा का है, उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिये ।
(6) अब आपके सामने एक पॉलिसी आयेगा और नीचे “ Agree “ लिखा होगा तो आप “ Agree “ पर क्लिक कर दीजिये ।
(7) अब आपके सामने बहुत से नम्बर दिखेंगे और जितनी बार आप रिफ्रेश करेंगे उतनी बार नम्बर चेंज भी होगा ।
(8) तो अब आप एक – एक नम्बर को डालकर चेक करिए क्यूंकी इसमे बहुत से नम्बर ऐसे होंगे जिसको आप डालेंगे तो वेरिफाई नहीं होगा तो आपसे यही कहूँगा की आप एक – एक को ट्राइ करिए ।
(9) तो अब रही बात ‘OTP’ की तो आप ओटीपी के लिए “Call me” पर क्लिक करिए अगर आता है तो ठीक, नहीं तो फिर से अगला नम्बर पर क्लिक करके उसको ट्राइ करिए , और हाँ अगर “Call me” पर क्लिक करने से ‘ओटीपी’ के लिए कॉल नहीं आता है तो “Send sms” पर भी क्लिक कर सकते हो ।
ये भी पढ़ें :- सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?
तो जैसे ही आपको OTP मिल जाएगा आपका अकाउंट बन जाएगा ।
नोट :- यह जानकारी हमने आपको Just prank और शिक्षा के उद्देश्य से बताया है ना की ग़ैरक़ानूनी काम करने के लिए। कुछ भी गलत काम करते हैं तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।
तो अपने जाना How to get us number for whatsapp or any verifications जो की उम्मीद है आपको जानकारी समझ मे भी आई होगी , जो ना समझ मे आया हो उसको आप कमेंट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते हैं । और शेयर जरूर करिएगा ॥
इन्हें भी पढ़ें :-