तो आज मै आपको जो बताने वाला हूँ वो बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाली है, और हम ये भी जानते हैं की आपको ये ऐप जरूर पसंद आएगी ।
तो चलिये अब हम इसके सभी फीचर्स के बारे मे जान लेते हैं ।
ऐप के फीचर्स
तो सबसे पहले तो इस ऐप का नाम “ 2एनडी लाइन “ है ।
आपके जीवन मे कभी न कभी ऐसा समय जरूर आया होगा जब आपको फेक नम्बर की जरूरत पड़ी होगी ।
मेरे कहने का साफ – साफ मतलब ये है की अगर आपको व्हाट्सऐप या किसी ऐप के लिए फेक फोन नम्बर चाहिए जिससे की आप फेक अकाउंट बना सकें ।
तो ये ऐप खास इसी के लिए बनाया गया है ,, जो यूनाइटेड स्टेट के बहुत से फोन नम्बर प्रोवाइड करता है ।
तो उम्मीद है इसके क्या फीचर्स हैं वो आपको समझ आ गया होगा ।
तो अब हम इसका इस्तेमाल सीखने वाले हैं ।
2एनडी लाइन ऐप का इस्तेमाल
मेरे दोस्तो मै चाहता हूँ की एकदम आसान से आसान भाषा मे आपको समझाऊँ, तो इसीलिए मै आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाऊँगा जिसके लिए हम व्हाट्सऐप को उदाहरण मे लेंगे । तो चलिये अब हम शुरू करते हैं की कैसे इस्तेमाल करना है इसको ।
(1) सबसे पहले आपको अपने प्लेस्टोर से “ 2एनडी लाइन “ नाम की ऐप को डाऊनलोड/इन्स्टाल करना है ।
(2) जब आप इसको ओपेन करेंगे तब आपसे एक ईमेल माँगेगा साइनअप के लिए तो आप कोई फेक ईमेल का ही इस्तेमाल करें ।
(3) उसके बाद वेरिफाई आपसे पुछेगा तो आप वेरीफाई कर दो और कुछ अलाउ करने के लिए कहे तो उसको भी आप अलाउ कर दीजिये ।
(4) आपसे लोकेशन भी पुछेगा तो आप लोकेशन को ऑन कर दें ।
(5) अब आपसे एरिया नम्बर पुछेगा तो आप 613 डाल दो या फिर और भी कोई यूएस कंट्री का नम्बर डाल सकते हैं , ये 613 कनाडा का है, उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिये ।
(6) अब आपके सामने एक पॉलिसी आयेगा और नीचे “ अग्री “ लिखा होगा तो आप “ अग्री “ पर क्लिक कर दीजिये ।
(7) अब आपके सामने बहुत से नम्बर दिखेंगे और जितनी बार आप रिफ्रेश करेंगे उतनी बार नम्बर चेंज भी होगा ।
(8) तो अब आप एक – एक नम्बर को डालकर चेक करिए क्यूंकी इसमे बहुत से नम्बर ऐसे होंगे जिसको आप डालेंगे तो वेरिफाई नहीं होगा तो आपसे यही कहूँगा की आप एक – एक को ट्राइ करिए ।
(9) तो अब रही बात ‘ओटीपी’ की तो आप ओटीपी के लिए “कॉल मी” पर क्लिक करिए अगर आता है तो ठीक, नहीं तो फिर से अगला नम्बर पर क्लिक करके उसको ट्राइ करिए , और हाँ अगर “कॉल मी” पर क्लिक करने से ‘ओटीपी’ के लिए कॉल नहीं आता है तो “सेंड एसएमएस” पर भी क्लिक कर सकते हो ।
तो जैसे ही आपको ओटीपी मिल जाएगा आपका अकाउंट बन जाएगा ।
उम्मीद है आपको हमारी जानकारी समझ मे भी आई होगी और पसंद भी आई होगी, तो अगर जो ना समझ मे आया हो उसको आप कमेंट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते हैं । और हाँ शेयर जरूर करिएगा ॥