पासपोर्ट से संबन्धित जाने सम्पूर्ण जानकारी ।

Review Tips & Tricks

भारत मे पासपोर्ट बनवाने से लेकर रिन्यूल करने तक की पूरी जानकारी  तथा अधिकार।

(Passport issuing authority india)

इस समय पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं और कुछ लोग बनवा चुके हैं । लेकिन इन दोनों के दिमाग मे अलग – अलग सवाल रहते हैं इसके बारे मे ।

जैसे की जो अभी बनवाने वाला है उसका सवाल होता है, डॉकयुमेंट , पैसा , समय इत्यादि ।

और जिसका बन चुका है उसका ज़्यादातर सवाल रिन्युल को लेकर रहता है ।

तो अगर आपको Passport से संबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो कृपया पूरा पढ़ें जिससे की आपको कोई Confusion ना रहे ।

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं (Type of passport) ?

  • ECR और ECNR

[1] ECR (Emigration Check Required)

[2] ECNR (Emigration Clearance Not Required)

  • रंग (Color) :- रंगके आधार पर तीन तरह के होते हैं ।

[1] नीला  (blue)    [2] सफ़ेद (white)   [3] कत्थई (maroon)

  • पेज (Page) :- पेज के आधार पर दो तरह के होते हैं।

[1]  36 पेज का         [2]  60पेज का

नोट :-  इन सबका अलग – अलग महत्व होता है ।

पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज़ :-

  •  आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / बिजली बिल आदि।
  •  कक्षा 10 पास रिजल्ट
  •  पैनकार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स / जन्म प्रमाण-पत्र आदि।
  •  बैंक पसबूक
  •  फोटो (passport photo size india) [ Size – 2inch×2inch  या  51mm×51mm ]

पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Passport apply) ?

इस नीचे दिये गए वैबसाइट passport seva के लिंक पर क्लिक करना है ।

https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink#

  • सबसे पहले आपको New User Registration पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको एक Form दिख रहा होगा उसको भर कर register कर लीजिये ।
  • आपके ईमेल पर एक लिंक का massage गया होगा Confirmation के लिए तो क्लिक करके confirm कर लीजिये।
  • अब आपसे log in id पूछा जाएगा तो उस पर क्लिक करके लॉग इन कर लीजिये।
  • अब आपको बहुत से ऑप्शन दिख रहे होंगे यानि की बहुत से तरह के पासपोर्ट होते है तो आप कौन सा पासपोर्ट बनाना चाहते हैं ।
  • तो अगर आप नया बनवाना चाहते हैं तो पहले वाले पर ही क्लिक कर दीजिये ।
  • अब फिर से आपको पहले वाले पर ही क्लिक करना है ।
  • अब आपसे ऐसे ही बहुत कुछ पूछा जाएगा तो भर दीजिये और जैसे – जैसे भरते जाएंगे आपको एक नया – नया Form मिलता जाएगा । तो आप भरते जाइए ।
  • आपको आपका कुछ Document को भी Upload करना होगा ।
  • सबकुछ भरने के बाद submit कर दीजिये और printout ले लीजिये ।
  • अब जब आपके फोन पर Call/Massage आएगा passport office से तो आपको printout तथा अन्य दस्तावेज़ लेकर जाना है ।

कितने पैसे लगेंगे Passport बनाने के लिए :-

तो ये आप किस प्रकार का Passport बनवाना चाहते हैं उस पर निर्भर करता है ।

जिसमे कुछ चीजें Calculate करके Fee लिया जाता है ।

जैसे :-

  • Application Type
  • Fresh है या Reissue करवाना चाहते हैं ।
  • उम्र कितना है ?
  • कितने पेज का पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं ।
  • आप किस Type का Passport लेना चाहते हैं Normal या         Tatkaal इत्यादि ।

कितना समय लगेगा बनवाने मे  ?

दो तरह का पासपोर्ट होता है , Normal और Tatkaal जिसमे अलग-अलग समय लगता है ।

Normal :- लगभग 1 महिना , लेकिन इसमे Tatkaal से कम पैसे लगते हैं बनवाने मे ।

Tatkaal :- लगभग 1 सप्ताह , लेकिन इसमे Normal से ज्यादा पैसा लगता है ।

पासपोर्ट एप्लिकेशन का स्टेटस कैसे जाने (passport application tracking) ?

सबसे पहले आप इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करिए।

https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/statusTracker/trackStatusInpNew

क्लिक करने के बाद आपसे जो कुछ पूछा जाए उसको भर दीजिये भरने के बाद Track Status पर क्लिक कर दीजिये ।

तो आपका स्टेटस दिख जाएगा ।

नोट :- सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की आपको आपका स्टेटस 100% सही नहीं दिखाता है कुछ – कुछ गलत भी दिखा देता है कभी-कभी ।

पासपोर्ट रिन्युल कैसे करें (How passport renewal) ?

Passport की वैधता दस साल की होती है, उसके बाद उसको रिन्युल करना पड़ता है ।

तो Renewal लिए आपको इस नीचे दिये गए Blue link पर क्लिक कर देना है ।

https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/online/apptAvailStatus

  • क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा वहाँ पर आपसे पूछा जाएगा की आप कौन से Passport Office से रिन्युल कराना चाहते हैं । उसको Select कर लीजिये।
  • Select करने के बाद आपको Captcha fill करना है और “Check Appointment availability” पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Result दिख जाएगा की आप जिस ऑफिस मे appointment करना चाहते हैं उसमे appointment available है की नहीं ।
  • तो अब आप Home Page पर आ जाइए और “New User Registration” पर क्लिक करके Form को Register कर लीजिये।
  • Register होने के बाद फिर आप Home page पर जाइए और “Existing User Login” पर क्लिक कर दीजिये ।
  • उसके बाद आप “लॉग इन” हो जाइए ।
  • Login होने के बाद एक नया page खुल जाएगा जिसमे आपको “Apply for fresh passport reissue of passport” पर click

कर देना है ।

  • अब पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।
  • अब आपको एक – एक करके बहुत से Form fill करने होंगे तो कर दीजिये ।
  • सब फॉर्म भरने के बाद आपको एक Receipt मिलेगा जिसको लेकर Passport Office पर जाना होगा तथा उसमे दिया होगा की आपको कितने बजे जाना है और क्या – क्या लेकर जाना है ।
  • वहाँ जाने के बाद वहाँ पर जो भी प्रक्रिया होनी रहेगी वो होगी और आपको एक “Slip” मिलेगा जाएगा।

Police Verification :-

जब आपको स्लिप मिल जाएगी उसके कुछ ही दिन बाद आपके पास आपके नजदीकी थाने से फोन आयेगा जिसके लिए आपको police station जाना होगा ।

जो भी Document आपके पास होंगे passport से संबन्धित उसको लेकर जाना है ।

जब वहाँ पर सब कुछ हो जाएगा तब उसके कुछ दिन बाद आपके घर पर C.I.D” आएगी आपसे आपके बारे मे कुछ पूछने।

वैसे ज्यादा कुछ नहीं पुछते हैं, बस वो ये Confirm करना चाहते हैं की आपने जो passport मे पता बताया है वही के निवासी हैं की नहीं। तथा आपका व्यवहार एवं विचार कैसा है ॥

उसके कुछ ही दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके घर पर आ जाएगा ।

तो हमने आपको passport से जुड़ी सभी जानकारी देने की पूरी कोशिस की है तो अगर आपको समझ मे आया है तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर कर दीजिये ।

और अगर कुछ पुछना हो तो आप Comment Box मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *