राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियाँ विस्तार से जाने तथा डिजिटलीकरण भी।(ration card digitization)
ज्यादातर लोगो को राशन कार्ड से संबन्धित कभी न कभी तथा कोई न कोई समस्या जरूर आ जाती है ।
जैसे की ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएँ एवं डिजटलीकरण तथा कार्ड का स्टेटस और अपना लिस्ट मे नाम चेक करना इत्यादि जैसे समस्याएँ होती हैं । तो हम आपको आज राशन कार्ड के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं जिसके लिए आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा ।
तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? और उसके बाद एक – एक करके सबकुछ जानेंगे ।
राशन कार्ड के प्रकार (Type of Ration Card ) :-
- APL
- BPL
- अन्त्योदय
- पात्र गृहस्थी ।
नोट :- APL और BPL जो राशन कार्ड थे वो अब वर्तमान समय मे खत्म हो चुके हैं। और ये जो पात्र गृहस्थी है वो नया आया है ।
तो अब सिर्फ दो ही राशन कार्ड हैं जिसके बारे मे हम जान लेते हैं।
अन्त्योदय कार्ड :- ये कार्ड सिर्फ उन लोगो को मिलता है,, जिनके घर कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं होता है, तथा कोई भी पैसे कमाने का स्रोत नहीं होता और ना ही जमीन-जायदाद इत्यादि होता है ।
पात्र गृहस्थी कार्ड :- ये कार्ड सभी लोगो को मिलता है , चाहे वो कोई भी हो ।
राशन कार्ड बनवाने की योग्यता :-
- आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है ।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए । अगर उम्र 18 वर्ष नहीं है तो आपके घर मे जिसका भी राशन कार्ड है उसमे आप अपना नाम डलवा (Add) सकते हैं।
- ध्यान रक्खें की जब आप अप्लाई कर रहें हो तो फॉर्म(Form) मे मुखिया मे घर की महिला का ही नाम लिखें ।
- अगर आपके घर मे कोई महिला नहीं है तो आप अपने गाँव/नगर के प्रधान/पार्षद से मिलकर पुरुष का ही मुखिया मे नाम लिख सकते हैं।
राशन कार्ड अप्लाई करने के दस्तावेज़ (Document for ration card apply) :-
- आधार कार्ड या बिजली का बिल
- बैंक पसबूक
- फोटो
- हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान ।
राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (ration card online apply)?
दो तरह से कर सकते हैं ।
- Online
- Offline
हम Online पहले जानते हैं ।
नोट :- कुछ राज्य ऐसे हैं जहां आपको खुद से online करने की छूट है , लेकिन कुछ ऐसे राज्य जहां पर सिर्फ जन-सेवा-केंद्र वाले ही कर सकते हैं ।
तो सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये की जीतने भी भारत देश मे राज्य हैं उन सबका अपना – अपना खुद का साइट होता है । तो आपको अपने राज्य के मुताबिक राशन कार्ड की Official site पर चले जाना है।
अगर आप जिस राज्य मे है वही से Google पर Ration card लिख कर search करेंगे तो सायद हो सकता है की आपके राज्य का ही साइट खुले ।
Site Open होने के बाद वहाँ पर आपको New user परClick करके खुद को रजिस्टर्ड कर लेना है।
जब आप रजिस्टर हो जाएंगे तो आपको Apply करने का Option मिल जाएगा । जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपसे आपका जिला पूछ सकता है और नहीं भी । तो आपके सामने एक Form आ जाएगा जिसको आप भर कर Submit कर सकते हैं ।
Offline राशन कार्ड कैसे बनवाएँ ?
इसके लिए आपको जो ऑनलाइन मे फॉर्म भरने को बताया है उसको भरिए मत क्यूकी आपको उसको डाउनलोड करना है ।
डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट करावाकर हार्ड कॉपी ले लीजिये और उसको भर दीजिये भरने के बाद आप उसको अपने प्रधान/पार्षद के यहाँ जमा कर दीजिये या फिर तहसील मे ।
- Online कैसे चेक करें की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं यानि की Status ।
राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें (ration card status check)?
- सबसे पहले तो आपको अपने राज्य के राशन कार्ड की साइट पर चले जाना है ।
- अब आपको अपने जिला को Select करना है ।
- अब आप नगर मे रहते हैं तो, टाउन मे देखिये की आपका कौन-सा है, या फिर ग्रामीण मे रहते हैं तो, ब्लॉक मे देखिये की आपका कौन-सा है उस पर क्लिक कर दीजिये ।
- जब आप टाउन को सेलेक्ट कर लेते हैं तो तब आपसे दुकानदार का नाम पुछेगा की कौन आपको राशन देता है । उसके सामने कुछ अंक दिये होंगे जिस पर क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी ।
- जब आप ब्लॉक को सेलेक्ट करेंगे तो आपके गाँव का नाम आएगा । जब गाँव के नाम पर click कर देंगे तब आपसे दुकानदार का नाम पुछेगा और उसके सामने कुछ अंक होंगे जिस क्लिक करने से आपके गाँव का पूरा लिस्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगा।
तो इस तरह से आप देख सकते हैं ।
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी दी गयी जानकारी जरूर समझ मे आयी होगी तो कृपया शेयर करें और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स पूछ सकते हैं ।