cPanel के बारे मे पूरी जानकरी विस्तार से जाने ।
अगर आप टेक्निकल की दुनिया मे रुचि रखते हैं तो आपको cPanel के बारे मे जरूर जानना चाहिए ।
cPanel का पूरा नाम Control Panel है, इसको जॉन निक कॉस्टोन ने 1997 मे बनाया था ।
ये cPanel का इस्तेमाल उनके लिए ज्यादा जरूरी होता है जो न्यू वैबसाइट बनाना चाहते हैं।
या फिर आपने किसी से वैबसाइट बनवा लिया है, लेकिन cPanel के बारे मे नहीं जानते हैं। तो कृपया पूरा पढ़िये , आपको जरूर समझ मे आएगा ।
CPanel क्या है ?
सी पैनल का उपयोग वैबसाइट के लिए होता है यानि की अपने वैबसाइट को आसानी से सरलतापूर्वक मैनेज करने के लिए सी पैनल का इस्तेमाल करते हैं ।
उदाहरण :-
आपने Command Prompt का नाम तो सुना ही होगा जिसकी मदद से हम अपने कम्प्युटर मे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं , लेकिन हम आपको आसानी से समझाने के लिए फ़ाइल/फोंल्डर का उदाहरण लेंगे ।
जैसे :-
कमांड प्रॉम्प्ट से हम फ़ाइल/फोंल्डर बना भी सकते हैं, और मुव भी कर सकते हैं तथा डिलीट भी कर सकते हैं । लेकिन ये सब काम होते हुए हमे दिखता नहीं है । हम बस कमांड लिखते रहते हैं ।
लेकिन विंडोज सिस्टम की मदद से हमे किसी भी कार्य के लिए किसी तरह की कमांड को लिखने की जरूरत नहीं होती है , और जो भी कार्य होता है, वो सब हमारे सामने होता है हमे दिखता रहता है।
जैसे – फ़ाइल बनाना , डिलीट करना , कॉपी-पेस्ट करना इत्यादि कार्य हम डाइरैक्टली , जल्दी और आसानी से कर लेते हैं ।
ठीक ऐसे ही अपने वैबसाइट को डाइरैक्ट और आसानी से तथा जल्दी से सी पैनल द्वारा मैनेज करने के साथ-साथ कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं ।
क्या cPanel के बिना वैबसाइट को मैनेज कर सकते हैं ?
तो आप ये जान लीजिये की बिना सी पैनल के भी वैबसाइट को चलाया जा सकता है । लेकिन उसको मैनेज , कस्टमाइज़ या डिज़ाइन नहीं किया जा सकता है ।
cPanel के कार्य एवं फीचर्स :-
आज तक आपने जितने भी वैबसाइट को विजिट किया है उन सब मे आपने कुछ न कुछ अलग जरूरु देखा होगा । यानि की उसकी डिज़ाइन , रंग आदि ।
इसके अलावा भी बहुत से फीचर्स हैं जिसमे से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स को हम आपको बता रहें हैं ।
- डोमेन सेटअप करने मे आसान होता है ।
- डोमेन से सबडोमेन भी आसानी से बना सकते हैं ।
- आसानी से फ़ाइल और और डाटा को भी मैनेज कर सकते हैं ।
- अपनी होस्टिंग से डोमेन नेम कनैक्ट करा सकते हैं ।
- अपनी वैबसाइट का बैकअप ले सकते हैं ।
- बहुत ही आसानी से फ़ाइलों को डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं ।
- आप अपने वैबसाइट की निगरानी/जांच तथा पासवर्ड भी बदल सकते हैं ।
तो ये था सी0 पैनल के बारे मे जानकारी तथा कुछ महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन जो उम्मीद है आपको पसंद आया होगा ।
अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिख कर भेज सकते हैं ।