full details of driving license

ड्राइविंग लाइसेन्स के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी ।

Tips & Tricks

ड्राइविंग लाइसेन्स से संबन्धित एक–एक जानकारी विस्तार से जाने ॥

ड्राइविंग लाइसेन्स से संबन्धित बहुत से प्रश्न लोगो को रहते हैं । और हम सबको पता है की आज के समय मे ही नहीं बल्कि आने वाले समय मे भी हर एक पुरुष या महिला को इसकी जरूरत पड़ेगी ।

तो अगर आप एक-एक जानकारी को विस्तार से जानना चाहते हैं स्टेप बाई स्टेप, तो कृपया पूरा पढ़ें ।

ड्राइविंग लाइसेन्स इन्फोर्मेशन :-

वैसे तो लोग तीन तरह के लाइसेन्स की ज्यादा बात करते हैं , जैसे की लर्निंग , लाइट और हैवी । लेकिन होता 10 प्रकार का है । तो पहले हम लर्निंग, लाइट, हैवी को जानते हैं।

लर्निंग लाइसेन्स :-

जब आप लाइसेन्स बनवाने जाएँगे तब आपका पहले लर्निंग लाइसेन्स बनाता है। जिसकी अवधि 6 महीने की होती है। लर्निंग की अप्लाई करने के 30 दिन के बाद ही आपका आर0 टी0 ओ0 ऑफिस मे टेस्ट होगा । वो टेस्ट आपका कम्प्युटर मे होता है जिसमे 15 बहूविकल्पीय प्रश्न होते हैं, और वो प्रश्न बहुत ही आसान होते हैं,, जिसमे से आपको 9 प्रश्न सही करने होते हैं ।

परीक्षा पास करने के 24 घंटे के अंदर ही आपके मोबाइल पर लर्निंग लाइसेन्स का एक लिंक आ जाएगा जिसको क्लिक करने पर आपका लर्निंग लाइसेन्स बन कर खुल जाएगा जिसको आप प्रिंट करा सकते हैं ।

इसमे आप सिर्फ दूपहिया ही चला सकते हैं, किसी और को बैठा कर नहीं बल्कि अकेले ही चलना होता है।

 लाइट लाइसेन्स :-

जब आपका लर्निंग बन जाए तब 30 दिन के बाद और 6 महीने के पहले ही आपको लाइट लाइसेन्स के लिए अप्लाई करना होता है। तो जब आप अप्लाई कर देते हैं ।

उसके 30 दिन बाद आपका आर0 टी0 ओ0 ऑफिस मे ड्राइविंग टेस्ट होता है । जिसको पास करने के 30 दिन बाद आपका लाइट लाइसेन्स पोस्टमैन के द्वारा आपके घर पर आ जाएगा ।

इसमे आप दुपहिया और चारपहिया दोनों चला सकते हैं।

लेकिन दुपहिया तो आप कोई भी चला सकते हैं पर चारपहिया नही क्यूंकी चारपहिया मे आप सिर्फ कार ही चला सकते हैं ना की कोई लोडर गाड़ी (हैवी गाड़ी ) ।

हैवी लाइसेन्स :-

इसको बनवाने के लिए आपका लाइट लाइसेन्स 1 साल पुराना होना चाहिए ।

इसमे कुछ एक्स्ट्रा दस्तावेज़ लगते हैं लर्निंग और लाइट की तुलना मे ।

इस हैवी लाइसेन्स से आप कोई भी हैवी वाहन चला सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए उम्र :-

बहुत से लोगो का प्रश्न रहता है की ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

तो उनका यही जवाब है की 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए ।

ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए क्वॉलिफ़िकेशन :-

आपको कोई भी लाइसेन्स बनवाने के लिए सबसे पहले लर्निंग लाइसेन्स बनवानी पड़ती है ।

और लर्निंग लाइसेन्स के लिए आपका 10 पास का रिजल्ट लगता है ।

ड्राइविंग लाइसेन्स रिन्यूअल कैसे करें ?

बहुत से लोगो को लाइसेन्स रिन्यूअल करने के लिए सही ऑफिसियल वैबसाइट नहीं मिलता है की कहाँ से और कैसे करें ।

तो सबसे पहले इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do

इस लिंक पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपसे आपका राज्य पूछा जाएगा, तो उसको सिलैक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेंगे ।

तो आपको DL Service पर क्लिक करना है ।

अब Continue पर क्लिक करिए ।

अब आपसे कुछ बेसिक पुछेगा उसको भरने के बाद Proceed करिए। अब आप रिन्यूअल कर सकते हैं ।

ड्राइविंग लाइसेन्स ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

सबसे पहले इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है।

https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do

अब आपसे आपका राज्य पुछेगा तो उसको सिलैक्ट कर लीजिये । उसके बाद आपके सामने दिख जाएगा ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए , तो आप उस पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं ।

ड्राइविंग लाइसेन्स चेक कैसे करें ?

बहुत से लोगो को ये जानना होता है की उनका लाइसेन्स बना है की नहीं इंटरनेट पर दिखा रहा है की नहीं या फिर और कोई जानकारी तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है ।

https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/?pur_cd=101

अब जो भी कुछ पूछा जाय वो सब भर दीजिये आपको पता चल जाएगा ।

ड्राइविंग लाइसेन्स कितने प्रकार के होते हैं ?

ड्राइविंग लाइसेन्स 10 प्रकार के होते हैं ।

  1. MC 50CC
  2. FVG
  3. MC With Gear
  4. LMV-NT (Light Motor Vehicle-Non Transport)
  5. KMV-TR (Light Motor Vehicle-Transport)
  6. LMV (Light motor Vehicle)
  7. HPMV (Heavy Passenger Motor Vehicle)
  8. HTV (Heavy Transport Motor Vehicle)
  9. HMV (Heavy Motor Vehicle)
  10. Trailer

तो ये था लाइसेन्स के बारे महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो उम्मीद है आपको समझ मे आया होगा। तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर करें ।

और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *