पैनकार्ड क्या है ? ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

Review Tips & Tricks

Pan card online apply in hindi

पैनकार्ड की पूरी जानकारी विस्तार से समझें।

पैनकार्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा और सायद जानते भी होंगे की पैनकार्ड क्या है , लेकिन पूरी जानकरी नहीं पता होगा बस थोड़ा बहुत ही जानते होंगे जो की सब लोग जानते हैं ।

तो आज हम आपको ये सभी जानकारी बताने वाले हैं ।

जैसे- पैनकार्ड के बारे मे पूरी जानकारी ।

       पैनकार्ड के क्या – क्या काम है ?

       पैनकार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?
       पैनकार्ड के नुकसान और फायदे ।

       पैनकार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

       पैनकार्ड गुम/चोरी या टूट जाए तो क्या करें इत्यादि ? सब हम जानने वाले हैं ।

भी ओ वाईफाई क्या है ? भी ओ वाईफाई से फ्री कॉल कैसे करें ?

पैनकार्ड क्या है ?

पैनकार्ड भी एक आईडी कार्ड है, यानि की प्रूफ कार्ड है । जैसे की बाकी के कार्ड हैं, लेकिन जैसे सबका अलग-अलग काम होता है, यानि की अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल होता है। वैसे ही पैनकार्ड भी है । जिससे की कुछ काम ऐसे होते हैं जो पैनकार्ड के बिना नहीं हो सकता ।

तो हम इसके काम को भी जान लेते हैं ।

जी0 एस0 टी0 क्या है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

पैनकार्ड के क्या – क्या काम होते हैं ?

जब हम ज्यादा पैसे का लेन – देन करतें हैं तब पैनकार्ड बहुत जरूरी होता है , इसके बिना लेन – देन नही होता है ।

आज कल बैंको मे खाता खोलने के लिए भी पैनकार्ड की जरूरत होती है ।

आप कहीं पर परीक्षा देने जाते हैं वहाँ पर भी इसका मांग होता है ।

सिम कार्ड लेने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आपको पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेन्स या फिर ऐसे ही कोई और अन्य पत्र बनवाना हो, तो भी आपसे पैनकार्ड मांगा जाता है ।

अगर आप अपने देश की मुद्रा को  किसी और देश मे की मुद्रा मे एक्स्चेंज करना चाहते हैं तब भी पैनकार्ड  चाहिए होता है ।

अगर आपको लोन लेना है तो पैनकार्ड होना ही चाहिए ।

कुछ ऐसी चीज होती है यानि की कुछ ऐसे सर्विस फॉर्म होते हैं जिनको भरने के लिए पैनकार्ड कम्पलसरी होता है ।

तो ऐसे ही इत्यादि कामो मे इसका उपयोग होता है ।

एम0 एस0 एम0 ई0 क्या है ? रजिस्टर कैसे करें ?

पैनकार्ड कितने प्रकार का होता है ?

वैसे नार्मली तो दो तरह के पैनकार्ड होते हैं , पहला वो पैनकार्ड जो 18 साल से कम उम्र वालों का होता है , जिसमे आपका फोटो नहीं रहेगा । और दूसरा वो जो 18 साल से ज्यादा उम्र के होते हैं । उनके पैनकार्ड मे उनका फोटो होता है ।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

Online pan card kaise apply kare

पैनकार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

सबसे पहले आप क्रोम ब्राउज़र मे गूगल ओपेन करें उसके बाद उसमे आप “ पैनकार्ड ऑनलाइन “ टाइप करें , और उसके बाद सर्च करना है, और फिर जैसे ही आपके सर्च रिज़ल्ट आएंगे तो सबसे पहले वाले पर आपको क्लिक कर देना है , क्लिक करते ही आपके सामने ऑफिसियल पेज खुल जाएगा ।

तो वहाँ पर आपको फॉर्म दिखेगा तो उसको आप भर दीजियेगा जो – जो दस्तावेज आपसे मांगा जाएगा आप उन दस्तावेजों को अपलोड कर दीजिये ।

सबकुछ करने के बाद आपको एक रसीद मिल जाएगा जिस पर आपका पैन न0. लिखा होता है , जिससे पता किया जाता है की कब तक आपका पैनकार्ड आपके पास आएगा और कहाँ तक अभी पहुंचा है वर्तमान मे ।

( दो पोर्टल होते हैं अप्लाई करने का पहला “एनएसडीएल” और दूसरा “यूटीआई” जिसमे बहुत लोगो को कन्फ़्युजन रहता है की कौन बेस्ट है , तो मै आपको बता दूँ की दोनों ही बेस्ट हैं । )

ए टी एम का फुल फॉर्म क्या है ?

पैनकार्ड गुम/चोरी या टूट जाने पर क्या करें ?

दो तरीके हम आपको बताने वाले हैं पैनकार्ड को फिर से डाउनलोड करने का, पहला वो जो पैनकार्ड बनाते समय आपने आधार कार्ड या मोबाइल न0. दिया था, वो आपके पास होना चाहिए ।

दूसरा अगर आपके पास ना हो तो कैसे डाउनलोड करेंगे ।

तो इन दोनों ऑप्शन मे अलग बात ये है की पहले वाले मे जो – जो दस्तावेज ऑनलाइन अप्लाई के लिए मैंने बताया है। अगर वो आपके पास है तो आप बहुत ही आसानी से और जल्दी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

जबकि दुसरें मे वो चीज नहीं है जो मैंने आपको पहले मे बताया है तो इसमे आपको समय लगेगा और जो – जो भरना पड़ेगा वो बहुत सारी जानकारी भरनी पड़ेगी ।

तो ‘ एनएसडीएल ‘ और ‘यूटीआई’ दोनों के अलग – अलग साइट हैं जिसका लिंक नीचे मैंने दे दिया है ।

टी.आर.पी का पूरा नाम क्या है

Pan card online kaise banaye

एनएसडीएल लिंक :-   https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

यूटीआई लिंक :-         https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint

पैनकार्ड के नुकसान और फायदे :-

वैसे तो इसमे फायदे ही हैं हमारे लिए क्यूंकी अगर नुक्सान होता तो हमारी सरकार इसे पर्मिशन ही नहीं देती लॉंच होने के लिए , और इससे हम सिक्युर भी हैं । इससे ये भी प्रूफ होता है की हम हमारे देश के ही हैं ।

और अब रही बात नुक्सान की तो अगर हमारा पैनकार्ड कोई और व्यक्ति गलत काम के लिए इस्तेमाल करता है तो हमे पकड़ाने का डर होता है ।

और हम ज्यादा पैसों का लेन – देन करते हैं तो हमारे ऊपर इनकम टैक्स की नज़र होती है, वैसे ये भी हमारे सेक्युर्टी के लिए ही होती है ।

एक मिलियन कितना होता है ?

तो हमे उम्मीद है की आपको हमारी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , तो कृपया शेयर जरूर करें , और अगर कुछ पुछना है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?

यू एस का फोन नम्बर फ्री मे कैसे यूज करें ?

महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।

Display क्या है ? Display कितने प्रकार के होते हैं ?

साइबर अटैक क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *