जी0 एस0 टी0 क्या है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Review

Gst in hindi

जी0 एस0 टी0 का नाम तो सबने सुना है, लेकिन इसके बारे मे पूरी जानकारी बहुत ही कम लोगो को पता है , और बहुत से लोग बस ये जानते हैं की ये एक टैक्स है। उनका भी कहना सही है लेकिन किस तरह का टैक्स है उसको कब कहाँ कैसे इस्तेमाल होता है ये भी जानना जरूरी है  ।

लेकिन अगर आज आप ये हमारी बताई गयी सारी जानकरी पढ़ लेते हैं तो समझ लीजिये आप जी0 एस0 टी0 के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर लेंगे ।

भी ओ वाईफाई क्या है ? भी ओ वाईफाई से फ्री कॉल कैसे करें ?

क्यूंकी हमने जी0 एस0 टी0 कितने प्रकार के होते हैं , कहाँ – कहाँ कब कौन सा जी0 एस0 टी0 लगाया जाता है , मतलब की जी0 एस0 टी0 से संबन्धित एक – एक चीज हमने समझा – समझा करके बताया है , जिसे आप बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे तो चलिये शुरू करते हैं ।

    जी0 एस0 टी0 क्या है ?

जी0 एस0 टी0 सबसे पहले फ़्रांस मे सन् 1954 मे लागू हुआ था ।

भारत मे जी0 एस0 टी0 लागू करने का सुझाव “विजय केलकर समिति” ने दिया।

101 वें संविधान संशोधन के तहत जी0 एस0 टी0 को संविधान मे जोड़ दिया गया ।

जी0 एस0 टी0 का पूरा नाम ‘गुड सर्विस टैक्स’  है , जिसका हिन्दी वस्तु सेवा कर है । और ये 1 जुलाई सन् 2017 मे भारत मे लागू हुआ ।

पैनकार्ड क्या है ? ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

लेकिन इससे पहले भी बहुत सारे टैक्स लगते थे जो लगभग 17 टैक्स थे , और वो टैक्स कुछ इस प्रकार से लगते थे ।

उदाहरण:- (1) अगर कोई व्यापारी है और वो जब अपने समान बेचता था तो ‘सी एस टी , ई टी , वी ए टी’  इत्यादि जैसे टैक्स लगता था ।

(2)   कोई डॉक्टर , मास्टर , वकील , इलेक्ट्रिशियन इत्यादि लोग “सर्विस टैक्स” लेते थे , क्यूकी ये लोग पब्लिक को सर्विस देते हैं ।

लेकिन हमने आपको बताया है, ये जी0 एस0 टी0 के आने से पहले के टैक्स हैं जो लगभग 17 टैक्स हैं । तो चलिये उनमे से कुछ के नाम हम आपको बता देते हैं जो ज्यादा पॉपुलर थे ।

  • वैल्यू ऐडेड टैक्स
  • सेंटर सेल्स टैक्स
  • एंट्री टैक्स
  • एक्साइज़ ड्यूटि टैक्स
  • सर्विस टैक्स
  • एंटरटेनमेंट टैक्स
  • लक्जरी टैक्स,  इत्यादि ।

जिन्हें हम इंडाइरेक्ट टैक्स भी कहते हैं ।

एम0 एस0 एम0 ई0 क्या है ? रजिस्टर कैसे करें ?

तो ये सारे टैक्स जी0 एस0 टी0 आने से पहले के टैक्स हैं ।

तो अब हम जी0 एस0 टी0 कितने प्रकार के होते हैं वो जान लेते हैं ।

जी0 एस0 टी0 कितने प्रकार के हैं ?

वैसे तो 4 प्रकार के जी0 एस0 टी0 होते हैं, जिसमे चौथे जी0 एस0 टी0 का नाम यू टी जी एस टी है, लेकिन ये वाली जी0 एस0 टी0 सब जगह नहीं लगाई जाती, लगभग 5 जगहों पर लगाई जाती है ।

पर ‘3 जी0 एस0 टी0’ ऐसे हैं जो हर एक जगह पर लगाई जाती है । जिसके बारे मे हम जानने वाले हैं ।

(1)  सी0 जी0 एस0 टी0

(2)   एस0 जी0 एस0 टी0

(3)   आई0 जी0 एस0 टी0

तो अब हम इन तीनों को समझते हैं :-

एस0 जी0 एस0 टी0 तब लगती है जब आप अपने राज्य मे ही खरीदते बेचते हैं ।

और जब हम अपने राज्य से दूसरे राज्य मे समान खरीदते बेचते हैं तब सी0 जी0 एस0 टी0 और एस0 जी0 एस0 टी0 दोनों लगाया जाता है, और जब जहां दोनों जी0 एस0 टी0 लगता है , उसे आई0 जी0 एस0 टी0 कहा जाता है ।

रिफर्बिश्ड क्या है ?

एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं ?

जी0 एस0 टी0 के फायदे और नुक्सान

फायदा :-

इसकी वजह से आप बहुत से टैक्स से बचते हैं, क्यूंकी आपको सिर्फ एक टैक्स देना है जो जी0 एस0 टी0 है ,, नहीं तो बहुत सारे टैक्स देने होते ।

और जी0 एस0 टी0 के वजह से आपको अपने देश मे किसी भी राज्य या जिले मे एक ही मूल्य पर सामान मिलता है , और इसी के वजह से बहुत सारे समान सस्ते हुए हैं ।

नुक्सान :-

  नुक्सान बस यही है की कुछ समान ऐसे हैं जो महंगे हो गए ।

आपको बता दूँ की अलग – अलग स्तर पर टैक्स लगता है । जैसे की कुछ पर 5% , 12% , 18% और कुछ पर 28% लगता है ।

तो वो कौन – कौन से समान हैं जिन पर टैक्स लगेगा इसके जानने से पहले हम उन सामानो को जान लेते हैं , जिन पर टैक्स नहीं लगेगा.

बिना टैक्स वाले समान :-

ताजा दूध , किताबें , चावल , चिकन , रोटी , जानवरों का चारा , ताज़ा फल , पापड़ , बेसन , अखबार , नमक , शहद , अनाज इत्यादि ।

5% वाले सामान पर टैक्स :-

हैंडपम्प , चाय , बर्फ , पतंगे , झाड़ू , कॉफी , घरेलू उपयोग के लिए एल0 पी0 जी0 , तांबे के बर्तन , ब्रांडेड पनीर , खाने का तेल , कोयला , स्टील , केरोसिन , लोहा , सूरजमुखी के बीज , सोयाबीन इत्यादि ।

12% वाले सामान पर टैक्स :-

गेम्स , आयुर्वेदिक दवाइयाँ , घी , खेल का सामान , पाउडर , फोजेन मीट , मोमबत्ती , चश्मे का लेंस , ड्राइ फ्रूट्स , साईकल , मांस-मछली , एल ई डी लाइट , मक्खन , अगरबत्ती , छतरी , दूध से बने ड्रिंक्स , बायो गैस , नमकीन , दंतमंजन , खेल का समान , सॉस इत्यादि ।

18% वाले सामान पर टैक्स:-

नोटबूक , पेट्रोलियम जेली , बालों का तेल , टॉयलेट पेपर , बिसकुट , सूप , साबुन , मिनरल वॉटर , रेफ़ाइंड शुगर , आइसक्रीम , जैम , स्पीकर , हेलमेट , सीसी टीवी , पास्ता , प्रिंटर , प्रिजव्र्ड सब्जियाँ , एलीम्यूनियम फायल इत्यादि ।

28% वाले सामान पर टैक्स :-

दीवार के पेंट , चमड़े का बैग , ऑटोमोबाइल्स , मार्बल , चॉकलेट , वॉशिंग मशीन , परफ्यूम , कार , माइका , च्विंगम , रेजर , शेविंग क्रीम , ए टी एम , मेकअप का सामान , प्लास्टिक प्रॉडक्ट , हीटर , टुथपेस्ट , डिश , मोटर साइकल , प्लास्टर , पान मशाला , रबर टॉयर इत्यादि ।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

How to register gst online 

जी0 एस0 टी0 रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

आपको अपने किसी ब्राउज़र मे गूगल ओपेन करना होगा और लिखना होगा “जीएसटी डॉट जीओवी डॉट इन” लिखने के बाद सर्च करिए जैसे ही पहला वाला वैबसाइट ओपेन होगा उस पर क्लिक कर दीजिये ।

अब आप देखेंगे की आपके सामने जीएसटी का ऑफिसियल पेज ओपेन हो जाएगा ।

अब आप देखेंगे की ऊपर मेनू मे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमे से आप “ सर्विसेस “ पर क्लिक कर दीजिये ।

अब क्लिक करने के बाद आपको फिर से कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है ।

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा भरने के लिए जिसको आप भर दीजिये और अंत मे आपको ‘ जी एस टी ‘ न0. मिल जाएगा ।

बारकोड क्या है ?

क्यू आर कोड क्या है ?

E way bill registration

तो ये था ‘ई वे बिल रजिस्ट्रेशन’ ।

तो उम्मीद है आपको ‘जी एस टी’ के बारे मे समझ मे आ गया होगा तो कृपया शेयर कर दीजिये , और अगर कुछ पूछना हो तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है ?

स्पाइ फ़ाइंडर से हिड्डेन कैमरा का पता लगाएँ ?

इन्स्टाग्राम से कौन सेलेब्रिटी कितना कमाता है ?

डोमेन नेम क्या है ?

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *