अरोग्य सेतु ऐप की पूरी जानकारी। (Arogya setu app details)
कोविड-19 हम सब जानते है की कोरोना वायरस पूरे दुनिया मे एक महामारी की तरह फैला हुआ है । और पूरे दुनिया मे कोई भी देश ऐसा नहीं है जो कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो। तो इस महामारी मे आरोग्य सेतु ऐप एक बहुत ही अहम हिस्सा निभा रहा है जिसे भारत सरकार के द्वारा डेवेलप किया गया है ।
ये भी पढ़ें :- जियो मार्ट – देश की नयी दुकान ।
आरोग्य सेतु ऐप का महत्व :- (What is Importance of arogya setu app)
इस Aarogya setu app को डेवेलप करने का सबसे महत्वपूर्ण काम ये है की अगर किसी व्यक्ति की जांच होती है तो उसके लिए एक ‘टेस्ट किट’ की जरूरत होती है जो की लगभग 4500 रूo की आती है, जिससे जांच होता है तो पता चलता है की व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है की नहीं। लेकिन इस ऐप का सबसे महत्त्वपूर्णता ये है की इसमें आपको जो भी (बिमारीयां) वर्तमान समय में हुआ है यानि की आपकी तबियत थोड़ी भी ख़राब है , और तबियत ख़राब होने की वजह से जो कुछ लक्षण दिख रहें हैं तो उन सभी लक्षणों को आप इस ऐप में डालिये जिससे की पता चल जायेगा की आप Corona positive हैं या Corona negative हैं।
ये भी पढ़ें :- टॉप – 5 ट्रेंडिंग गेम फॉर आंड्रोइड ।
अब हम इसके बारे मे जानेंगे की ये Arogya setu app काम कैसे करता है और क्या-क्या काम करता है तथा Aarogya setu app download कैसे करना है, लेकिन उससे पहले हम थोड़ा कोरोना वायरस के बारे मे जान लेते हैं ।
कोरोना वायरस की संक्षिप्त में जानकारी । (About covid-19 in hindi)
कोरोना वायरस को Covid-19 के नाम से भी जाना जाता है, ये वायरस चीन के वुहान नाम की शहर से निकाला है और पूरे दुनिया मे फ़ेल गया तथा कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका, चीन और ईटली देश हुआ है।
ये वाइरस एक-दूसरे के टच मे आने से होता है जिसे हम छुआ-छूत भी कहते हैं, या फिर किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब आने से भी थोड़ा बहुत चान्स होता है की हो जाए । तो हमने कोविड-19 को जान लिया अब हम आरोग्य सेतु ऐप को समझते हैं।
ये भी पढ़ें :- गूगल मीट क्या है तथा कैसे यूज करतें हैं ?
आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार द्वारा Verified है जो की इस महामारी मे बहुत ही मददगार साबित हो रहा है ।
आरोग्य सेतु ऐप के फायदे (Aarogya setu benifits in hindi)
- ये एक मोबाइल ऐप है ।
- ये ऐप पहले ही बता देता है की आप कोरोना से संक्रमित है की नहीं ।
- अगर आपके आस-पास मे कोई कोरोना पॉजिटिव होता है, या फिर अचानक से आ जाता है तो तुरंत नोटिफिकेशनआ जाता है आपके मोबाइल पर।
- और ये app 6 मीटर के अंदर ही काम करता है, यानि की जिस फोन मे ये App रहेगा उस फोन से 6 मिटर तक।
- इसमे आपको सेल्फ क्वारंटाइन करने को भी बताता है की आप किस तरह से घर पर ही खुद को क्वारंटाइन करें, जब आपको पता चल जाता है की आप संक्रमित हैं तब।
- इस ऐप मे आपको हेल्पलाइन नo. +91-11-23978046 or 1075 भी दिया गया है, जिससे की आपको मेडिकल सुरक्षा भी दी जाती है।
- इसमे ये भी बताया गया है की कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
- आरोग्य सेतु एप्प मे कोविड-19 से संबन्धित कोई भी नयी जानकारी सरकार के तरफ से आती है तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाता है।
- आप प्ले स्टोर से Arogya setu app download कर सकते हैं।
आशा करते है की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपको और भी कुछ जानना है तो आप हमसे कमेंट मे पूछ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-