अब उधारी का हिसाब रखना हुआ आसान “खाताबूक ऐप” के द्वारा ।
अगर आपके पास Khatabook है तो आपको किसी को भी उधार देकर कॉपी मे लिखना नहीं पड़ेगा ।
जैसा की हम सबको पता है की भारत मे सबकुछ डिजिटल हो रहा है तो ये कैसे पीछे रह जाता ।
तो आज हम ‘खाताबूक’ के बारे मे जानने वाले हैं , यानि की खताबूक क्या है , कब लांच हुआ , किसने बनाया , इसके फीचर्स क्या – क्या हैं इत्यादि जानकारी हम आपको बताने वाले हैं , तो चलिये शुरू करते हैं ।
Khata book App ( खाताबूक ऐप्प क्या है ?)
हम सब जानते हैं की कोई भी दुकान हो चाहे वो किसी भी चीज का दुकान हो छोटा हो या बड़ा हो , उधार सभी दुकानों पर लगा होता है किसी ना किसी का जिसे दुकान वाले नोटबूक/डायरी मे लिखते हैं , लेकिन इससे कई तरह की परेशानियाँ भी होती है ।
जैसे की ग्राहक कहेगा दुकानदार से की मैंने इतना कम समान उस दिन ले गया था और आपने ज्यादा क्यूँ लिखा है , तो ये बात सही भी हो सकती है और गलत भी हो सकती है । या उस नोटबूक/डायरी को चूहा , दीमक खा जाए या भिग जाए या फिर कहीं गुम हो जाए तो क्या होगा किसी का भी हिसाब ठीक से नहीं होगा और ऐसा होने पर दुकानदार का ‘हानि’ होना तय है ।
तो ऐसी ही और भी परेशानियों को देखते हुए इस “खाताबूक ऐप” को बनाया गया ।
खाताबूक ऐप को कब और किसने बनाया ?
सन् 2018 मे कुछ लोगो ने मिलकर बनाया जिनका नाम कुछ इस प्रकार है ।
आशीष सैनोन , धनेश कुमार , जयदीप पूनिया , रविश नरेश , वैभव काल्पे ।
इसका हैडक्वार्टर ‘बैंगलौर , कर्नाटका , भारत’ मे है ।
खाताबूक के फीचर्स :-
जो भी सामान ग्राहक खरीदता है उस सामान के नाम और मूल्य ग्राहक के पास khata book app द्वारा पहुँच जाता है । इस ऐप के द्वारा पैसों का भी ‘ट्रांजेक्शन’ होता है ।
इस ऐप की एक सबसे अच्छी बात ये है की इस ऐप मे आपका जितना भी दुकान है सबका अलग – अलग अकाउंट बना सकते हैं ,, ऐसा सभी ऐप्स मे नहीं होता है ।
अगर किसी वजह से आपका फोन खराब हो जाता है या ये ऐप डिलीट हो जाता है तो भी आपको डरने की कोई बात नहीं है ।
क्यूंकी आप फिर से उसी फोन मे या किसी भी दूसरे फोन मे डाउनलोड करके अपना ‘ आईडी और पासवर्ड ‘ डालेंगे तो आपका फिर से वही अकाउंट रेडी हो जाएगा जैसा की पहले था ।
Khatabook app free download ( खाताबूक ऐप फ्री में कैसे डाउनलोड करें ? )
ये ऐप आपको प्लेस्टोर पर बहुत ही आसानी से ‘खाताबूक’ के नाम से मिल जाएगा जिसे आप अपने फोन मे khata book free download कर सकते हैं ।
खाताबूक डाउनलोड लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vaibhavkalpe.android.khatabook&hl=en_IN
Khatabook download for pc ( खाताबूक ऐप को P.C में कैसे डाउनलोड करें ? )
आप को बहुत सी जगह पर khata book download for pc लिखा हुआ मिल जाता है , तो आप ये जान लीजिये की आप कोई भी मोबाइल का ऐप अपने कम्प्युटर/लैपटाप मे चला सकते हैं उसका अलग से एक ऐप्लीकेशन आता है ।
इसमे आप चाहे तो पूरी रिपोर्ट यानि की जबसे उधार चालू हुआ है और जब तक चला है तब तक की पूरी रिपोर्ट का ‘पीडीएफ़’ आप डाउनलोड कर सकते हैं ।
तो उम्मीद है आपको आज की जानकारी जरूर समझ मे आई होगी तो कृपया आप इस जानकारी को और लोगो के पास शेयर जरूर करें , और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिखकर भेज सकते हैं आपको रिप्लाइ जरूर मिलेगा ।
SIR..USE KARNA BAND KAR DIYA TO DATA KHATAM NAHI NA HOGA