खाताबूक क्या है ? खाताबूक ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? Khatabook Kya Hai ? Khatabook App Kaise Use Kare ?

Review

अब उधारी का हिसाब रखना हुआ आसानखाताबूक ऐप” के द्वारा ।

अगर आपके पास Khatabook app है तो आपको किसी को भी उधार देकर कॉपी/रजिस्टर मे लिखना नहीं पड़ेगा । जैसा की हम सबको पता है की भारत मे सबकुछ डिजिटल हो रहा है तो ये कैसे पीछे रह जाता ।

तो आज हम ‘खाताबूक’ के बारे मे जानने वाले हैं , यानि की खताबूक क्या है , कब लांच हुआ , किसने बनाया , इसके फीचर्स क्या – क्या हैं इत्यादि जानकारी हम आपको बताने वाले हैं , तो चलिये शुरू करते हैं ।

ये भी पढ़ें :- दुकान ऐप क्या है ? तथा इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

Khata book App ( खाताबूक ऐप क्या है  ?)

हम सब जानते हैं की कोई भी दुकान हो चाहे वो किसी भी चीज का दुकान हो छोटा हो या बड़ा हो , उधार सभी दुकानों पर लगा होता है किसी ना किसी का जिसे दुकान वाले नोटबूक/डायरी  मे लिखते हैं , लेकिन इससे कई तरह की परेशानियाँ भी होती है ।

जैसे की ग्राहक कहेगा दुकानदार से की मैंने इतना कम समान उस दिन ले गया था और आपने ज्यादा क्यूँ लिखा है , तो ये बात सही भी हो सकती है और गलत भी हो सकती है । या उस नोटबूक/डायरी को चूहा , दीमक खा जाए या भिग जाए या फिर कहीं गुम हो जाए तो क्या होगा, किसी का भी हिसाब ठीक से नहीं होगा और ऐसा होने पर दुकानदार का ‘हानि’ होना तय है । तो ऐसी ही और भी परेशानियों को देखते हुए इस “खाताबूक ऐप” को बनाया गया ।

ये भी पढ़ें :- पगारबूक ऐप क्या ? और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

खाताबूक ऐप को कब और किसने बनाया ? (Khatabook founder)

सन् 2018 मे कुछ लोगो ने मिलकर बनाया जिनका नाम कुछ इस प्रकार है ।

आशीष सैनोन , धनेश कुमार , जयदीप पूनिया , रविश नरेश , वैभव काल्पे तथा इसके प्रमुख मालिक (Khatabook app owner) ‘रविश नरेश’ जी ही हैं।

इसका हैडक्वार्टर ‘बैंगलौर , कर्नाटका , भारत’ मे है ।

ये भी पढ़ें :- Earnkaro App से हजारों कमाएं मिनटों मे ।

खाताबूक के फीचर्स (Khatabook features):-

जो भी सामान ग्राहक खरीदता है उस सामान के नाम और मूल्य ग्राहक के पास khata book app द्वारा पहुँच जाता है । इस ऐप के द्वारा पैसों का भी ‘ट्रांजेक्शन’ होता है ।

इस ऐप की एक सबसे अच्छी बात ये है की इस ऐप मे आपका जितना भी दुकान है सबका अलग – अलग अकाउंट बना सकते हैं ,, ऐसा सभी ऐप्स (Khatabook alternative) मे नहीं होता है ।

अगर किसी वजह से आपका फोन खराब हो जाता है या ये ऐप डिलीट हो जाता है तो भी आपको डरने की कोई बात नहीं है ।

ये भी पढ़ें :- ऐसे 5 बिज़नस जिसे हर कोई नहीं जानता ।

क्यूंकी आप फिर से उसी फोन मे या किसी भी दूसरे फोन मे डाउनलोड करके अपना ‘ आईडी और पासवर्ड ‘ डालेंगे तो आपका फिर से वही अकाउंट रेडी हो जाएगा जैसा की पहले था ।

खाताबूक ऐप फ्री में कैसे डाउनलोड करें ? (Khatabook app free download)

ये ऐप  आपको प्लेस्टोर पर बहुत ही आसानी से ‘खाताबूक’ के नाम से मिल जाएगा जिसे आप अपने फोन मे khata book free download कर सकते हैं । आप चाहें तो इस निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

खाताबूक डाउनलोड लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vaibhavkalpe.android.khatabook&hl=en_IN

ये भी पढ़ें :- नोटबूक बनाने के बिज़नस से लाखों कमाएं ।

खाताबूक ऐप को P.C में कैसे डाउनलोड करें ? (Khatabook download for pc)

आप को बहुत सी जगह पर khata book download for pc लिखा हुआ मिल जाता है , या फिर आप यही गूगल से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। पहली बात तो आप ये जान लीजिये की आप कोई भी मोबाइल का ऐप अपने कम्प्युटर/लैपटाप मे चला सकते हैं उसका अलग से एक ऐप्लीकेशन आता है । किसी भी मोबाइल ऐप को अपने कंप्यूटर में चलाने के लिए।

ये भी पढ़ें :- ऐसे 5 बिज़नस जिसे हर कोई नहीं जानता ।

इस ऐप मे आप चाहे तो पूरी रिपोर्ट यानि की जबसे उधार चालू हुआ है और जब तक चला है तब तक की पूरी रिपोर्ट का ‘Pdf’ आप डाउनलोड कर सकते हैं ।

तो ये था ख़ातबूक के बारे में हिंदी में जानकारी। (Khata book in hindi) जो उम्मीद है आपको जरूर समझ मे आई होगी तो कृपया आप इस जानकारी को और लोगो के पास शेयर जरूर करें , और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिखकर भेज सकते हैं आपको रिप्लाइ जरूर मिलेगा ।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के लिए ये बिज़नस करें ।
  2. ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?
  3. महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।
  4. व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप के।
  5. बिजली बिल Online देखना और जमा करना सीखें ।

1 thought on “खाताबूक क्या है ? खाताबूक ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? Khatabook Kya Hai ? Khatabook App Kaise Use Kare ?

Leave a Reply to ROHIT Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *