इस जूस मशीन से 1000 से ऊपर सिर्फ एक दिन मे कमाए ।

Business Earn Money

जूस बनाने वाली इस छोटी सी मशीन से 25-30 हजार महिना कमाएं ।

आज हम जो बिज़नस बताने वाले हैं वो बिज़नस गांव हो या शहर हर जगह चलता है , और हमेशा आपके पास ग्राहक की भीड़ लगी रहती है ,

आज हम आपको एक बहुत ही छोटी मशीन के बारे मे बताने वाले हैं , जो सिर्फ दिखने मे छोटी है और काम बड़ो के जितना करती है ।

अब आप सायद सोच रहें होंगे की उस मशीन से कौन सा जूस बनता है , तो चलिये हम उसको भी जान लेते हैं ।

देखिये पहले आप इस मशीन के बारे मे पूरी जानकारी ले लीजिएगा, उसके बाद ही सही है की नहीं ये डिसाइड करिएगा।

गन्ने बनाने वाली मशीन

जी हाँ दोस्तो ये गन्ने का जूस बनाने वाली मशीन है , लेकिन पहले आप ये काम कैसे करता है उसको जान लीजिये ।

मशीन का क्या काम है ?

तो ये मशीन गन्ने का जूस बनाने वाला मशीन है, लेकिन ये पहले वाले गन्ने के मशीन की तरह बिलकुल भी नहीं है ये इतना ज्यादा छोटा है की पूछिए ही मत आप ऊपर फोटो मे देख सकते हैं।

अब हम मशीन का इस्तेमाल जानने वाले हैं फिर उसके बाद मे हम बताएँगे की आप कितना और कैसे कमा सकते हैं ।

मशीन का इस्तेमाल

इस छोटे से मशीन मे एक छोटा सा छेद (Hole) बना होता है , जिसमे बस 1-2 गन्ने ही एक बार मे आप डाल सकते हैं । और एक छोटी सी पाइप भी निकली होती है जिसके रास्ते गन्ने का जूस निकलता है ।

बस इतना ही इसका इस्तेमाल है, गाना डालिए जूस निकालिए ।

इस मशीन के इस्तेमाल मे कोई भी तथा किसी तरह का एक भी परेशानी नहीं है । इस मशीन को हम “गन्ने का जूस बनाने वाली मशीन” या “sugar can juicer “ कहते हैं ।

मशीन के बारे मे (features)

(1)   ये इलेक्ट्रिक मशीन है ।

(2)   ये बैटरी से भी चलता है , बैटरी को चार्ज करना पड़ता है ।

(3)   इसकी बैटरी सोलर से भी चार्ज होता है ।

(4)   सबसे अच्छी बात ये है की इसमे आपको गन्ने को बार – बार निकालना डालना नहीं पड़ता है , सिर्फ एक ही बार मे पूरा रस निकल जाता है ।

(5)   200 किलो गन्ने का जूस एक ही घण्टे मे निकाल देता है ।

(6)   सिर्फ60 किलो का ये मशीन है ।

(7)   बहुत ही कम बिजली मे ये चल जाता है , यानि की आपके घर मे जितनी बिजली आती है उसी से काम चल जाता है ।

इस मशीन से आप कैसे और कितना कमा सकते हैं ?

पहली बात तो ये है की ये इतना छोटा मशीन है जिससे की आप कहीं भी एक मेज पर रख सकते हैं , जिससे होगा ये की आप भीड़ – भाड़ वाली जगह देखकर दुकान लगा सकते हैं ।

आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा की आप जूस पीने के लिए जब जाते हैं तो वहाँ पर इतना भीड़ होता है की इंतेजार करते – करते गुस्सा आने लगता है ।

तो इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं की एक – दो या तीन दुकान नहीं बल्कि बहुत सी गन्ने के जूस की दुकान होती है, फिर भी कितना ज्यादा भीड़ होता है । लेकिन उन सबकी मशीन बहुत बड़ी – बड़ी होती है । और ये मशीन बहुत छोटी है और काम बड़े के जितना ही करती है ।

उदाहरण :-

तो अगर आप 20 रुपये मे एक गिलाश बेचते हैं , तो आपके पास 50 ग्राहक भी आ जाते हैं तो 1000 रुपये आराम से आपका हो जाएगा सिर्फ एक दिन का ।

लेकिन किसी भी बिज़नस मे 100% नहीं कह सकते की 50 लोग ही आएंगे , क्यूंकी कम भी आ सकते हैं और ज्यादा भी । मैंने बस आपको एक उदाहरण के तौर पर समझाया है ।

मशीन आप कहाँ से और कैसे खरीद सकते हैं तथा इसका मूल्य क्या है ।

तो इस मशीन को आप पहले अपने यहाँ देख लीजिये, अगर मिल जाता है तो ठीक है, नहीं तो मै आपको एक लिंक दे रहा हूँ वहाँ से खरीद सकते हैं ।

लिंक :-

(1)   https://amzn.to/3lwCDNB

(2)     https://bit.ly/3b8FZBE

आशा करता हूँ आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी तथा समझ मे भी आया होगा । तो कृपया इस जानकारी को और लोगो के पास भी शेयर करें जो बिज़नस करना चाहता हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *