Cryptocurrency meaning in Hindi

Cryptocurrency meaning in Hindi

Business Earn Money

आजकल आपने Cryptocurrency के बारे में बहुत सुना होगा। आप बिटकॉइन के बारे मे भी सुनते होगें। आपके मन में यह सवाल उठना स्वभाविक है की ये Cryptocurrency  Kya Hai क्या आप जानते है एक समय ऐसा था जब लोग वस्तुओ की अदला बदली करके व्यापार करते थे। उसके बाद वस्तु विनिमय का साधन सिक्के और नोट ने ले लिया। अब एक और विनिमय का नया साधन आया है जिसको crypto currency बोलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक डिजिटल करेंसी है। चलिए Crypto currency In Hindi Details से समझाते हैं।

क्या होती है crypto currency?

Crypto currency एक डिजीटल करेंसी है। यानी इसको हम टच नहीं कर सकते हैं। Crypto currency को डिसेंट्रलाइज्ड वे मे संचालित किया जाता है। इसमें आपको हर लेन देन मे डिजीटल सिग्नेचर के जरिए वेरिफाई करना पड़ता है। तभी आप कोई भी ट्रांजिक्शन कर सकते हैं और आपकी हर ट्रांजिक्शन का रिकॉर्ड  क्रिप्टोग्राफी की मदद से होता रहता हैं। यानी crypto currency ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसको कॉपी पेस्ट करना नामुमकिन है। इस पर किसी भी देश का नियंत्रण नहीं है। Crypto currency आधुनिक मुद्रा है। यह रियल मे नहीं होती, वर्चुअल होती हैं। Crypto currency के बारे मे जानने के बाद चलिए जानते है यह मुद्रा काम कैसे करती हैं?

Crypto currency Kaise Kaam Karti Hai

Crypto currency ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं। जिसमे हर ट्रांजिक्शन का रिकॉर्ड cryptography की मदद से रखा जाता है। ये cryptography सुपर कंप्यूटर द्वारा संचालित की जाती हैं। जिसको crypto currency माइनिंग कहा जाता हैं। जिनके द्वारा ये माइनिंग की जाती है उनको माइनर कहा जाता  हैं। Crypto currency की सबसे बड़ी खासियत इसका सुरक्षित होना है। क्योंकी इसका संचालन बहुत सारे सुपर कंप्यूटर के जाल के द्वारा किया जाता हैं। अगर कोई एक सुपर कम्प्यूटर मे कुछ गड़बड़ करेगा तो बाकी के सुपर कंप्यूटर ब्लॉक चैन से जुड़े हैं, तुरंत फ्रॉड पकड़ा जाएगा। इसके जितनी सुरक्षित मुद्रा कोई भी नही है तभी तो जब important organization के कम्प्यूटर हैक हुए थे तो हैकर्स ने crypto currency मे ही पैसों की डिमांड की थी। अब सवाल उठता है कि ये crypto currency कहा से मिलेंगी? चलिए जानते है।

Crypto currency कहा से मिलेंगी:

जिस प्रकार हम मार्किट से सामान खरीदते हैं उसी प्रकार crypto currency का भी मार्किट होता हैं। जहा से आप अपने पैसों के बदले crypto currency खरीद सकते हैं। ये एक प्रकार का निवेश हैं जैसे हम शेयर मार्किट मे करते हैं। कुछ महत्वूर्ण वेबसाइट हैं जहां से आप आसनी से crypto currency खरीद सकते है, जैसे :

  • बायनेंस
  • कोइनबेस
  • बिटफिनेक्स
  • Karaken
  • बिथुंब
  • बिटस्टैंब
  • बिटफ्लायर
  • ककोइन

यह कुछ बेवसाइट हैं जहां से आप crypto currency Purchase /crypto currency sale कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी ऐसी कई मार्किट है जहां से आप crypto currency खरीद सकते हैं। इसके लिए आप गूगल सर्च करके भी crypto currency खरीद सकते हैं।

Top crypto currency Market In India :

भारत में भी crypto currency बहुत लोकप्रिय हो चुकी हैं। ऐसे कई मार्किट है जहां से आप crypto currency Purchase सकते हैं जैसे :

  • कॉन स्विच
  • कॉन डीसीएक्स
  • वजीरX
  • यूनिकॉइन

भारत मे Unicorn सबसे ज्यादा लोकप्रिय Exchange crypto currencyहैं।

Top crypto currency कौन सी है?

Crypto currency का नाम सुनते ही हमारे जेहन मे बिटकॉइन का नाम सबसे पहले आता है। बिटकॉन के अलावा ऐसी बहुत सारी crypto currencyहैं जो मार्किट में मौजूद है। चलिए जानते हैं:

  • बिटकॉइन (bitcoin): यह सबसे पहली crypto currency हैं। जिसका निर्माण 2009 में  सतोशी नाकामोटो द्वारा किया गया था। बिटकॉइन मे शुरुआत के समय काफ़ी उतार चढ़ाव आए थे। लेकिन अब ये सबसे कीमती crypto currency हैं।
  • इथरीम (etheream) : इसे इथर के नाम से भी जाना जाता है। इसको 2015 मे लाया गया था। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी crypto currency हैं।
  • रिप्पल (ripple): यह crypto currency के साथ एक्सचेंज का काम भी करता है। जिसे 2012 मे अमेरिकी कम्पनी द्वारा लाया गया था।
  •  टैथर (tethar): इसे  स्टेबल कॉन भी कहते है क्योंकी  यह डॉलर के मूल्य पर आधारित किया गया था। इसकी स्थापना 2014 मे की गई थी।
  • लाइट कॉन (litecoin): यह बिटकॉइन की से चार गुना तेज है।  इसकी स्थापना 2014 मे हुई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये कुछ ही crypto currency हैं , इसके अलावा हजारों crypto currency आज मौजूद है। Crypto currency के बारे मे जानने के बाद अब इसके फायदों के बारे मे देखते हैं। Why We Use crypto currency?

Crypto currency के लाभ क्या है?

Crypto currency Benefits के कारण ही हमें क्रिप्टोकरंसी का Use के लिए प्रेरित करता है। चलिए जानते है :

  • क्योंकी यह डिजीटल करेंसी है तो इसमें फ्रॉड तो हो ही नहीं सकता है।
  • Crypto currency को हम बहुत ही जल्दी आसानी से खरीद और बेच सकते हैं, ऐसे कई प्लेटफॉर्म है।
  • अगर आप इनवेस्टमेंट के लिए सोच रहे हैं तो इससे अच्छा विकल्प आपको नहीं मिलेगा क्योंकी इसकी वैल्यू मे तेजी से उछाल आता है।
  •  Crypto currency कीसबसे अनोखी बात ये किसी सरकार के हाथो मे नियंत्रित नहीं होती हैं।
  • इसके अलावा यह दुनिया की सबसे आधुनिकतम और सुरक्षित मुद्रा है।

हर चीज के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है। चलिए crypto currency Side-effects भी देखते हैं।

Crypto currency Side-effects

Crypto currency के नुकसान इस प्रकार है:

  • क्योंकी ये करेंसी ब्लॉक चैन पर आधारित है इसलिए इसको कोई नियंत्रित नहीं कर सकता जिससे इसकी कीमत मे काफ़ी उतार चढ़ाव आता है। अगर आपने  crypto currency खरीद ली तो पल भर में उसके दाम गिर भी सकते हैं।
  • हमको पता है Crypto currency safe और secure है। लेकिन ethream क्रिप्टो करेंसी के साथ ऐसा हुआ था कि इसको हैकर द्वारा हैक कर लिया गया था।
  • हाल में  crypto currency का बड़ा गलत प्रयोग हो रहा है। आजकल हैकर की सबसे ज्यादा डिमांड crypto currency ही है। क्योंकी crypto currency secure है , कोई भी हैकर के एकाउंट नहीं पकड़ सकता है। यह किसी के कंट्रोल मे नही है।
  • Crypto currencyके बारे मे जानने के बाद इसकी वैधता पर भी सवाल उठता है। जब यह करेंसी किसी के नियंत्रण मे नहीं है तो फिर क्या सभी देशों मे crypto currency legal है या illegal?

Cryptocurrency Is Legal Or Not?

  • Crypto currency की वैधता की बात करे तो कुछ देशों में यह वैध है जबकि कुछ देशों मे अवैध हैं। हालाकि ऐसे कई देश है जहां पहले crypto currency को मान्यता नही दी थी लेकीन आज उसको वैधता प्रदान कर दी गई है। जैसे हम भारत की बात करे तो यहां भी crypto currency को मान्यता मिल गई है। इसका लेन देन भारत मे वैध है।
  • हम उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट से crypto currency से सम्बन्धित सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। आप आसानी से Cryptocurrency meaning in hindi समझ गए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *