मग , कप-प्लेट , गिलास इत्यादि प्रिंट करके हजारो लाखों मे कमाएं ।
ये ऐसा बिज़नस है जिसमे आप बहुत कम पैसा लगा कर बहुत ज्यादा प्रॉफ़िट कमा सकते हैं ।
तो इस बिज़नस को अच्छे से जानने के लिए कृपया पूरा पढ़ें । क्यूंकी हमने इस बिज़नस से संबन्धित सारी जानकारीयों को बताया है ।
जैसे की इस बिज़नस को शुरू कैसे करना है , क्या-क्या काम करना होगा और कैसे पैसा कमाना है इत्यादि ।
इस बिज़नस को शुरू कैसे करें ?
जैसा की आपको पता है की प्रिंटिंग का बिज़नस है तो आपको एक प्रिंटिंग मशीन खरीदना होगा जिससे आप “ मग , गिलास , कप-प्लेट , ग्रेनाइट पत्थर “ इत्यादि को प्रिंट कर सकें ।
इस बिज़नस मे क्या काम करना पड़ेगा ?
तो आप जो भी चीज का प्रिंट करना चाहते हैं उसी हिसाब से काम भी करना पड़ता है ।
जैसे की मग प्रिंट के लिए अलग , गिलास के लिए अलग तथा प्लेट का अलग इसी तरह से सबका करना पड़ता है ।
इस काम को करने के लिए आपको प्रिंट वाली मशीन और एक मेज चाहिए , इस काम को एक आदमी आराम से कर सकता है ज्यादा लोगो की जरूरत नहीं होती है ।
मशीन के फीचर्स :-
प्रिंट वाली मशीन बहुत से क्वालिटी की होती है । जिस मशीन मे जितनी क्षमता और बेस्ट क्वालिटी की होती है , उसी हिसाब से उसकी कीमत भी होती है ।
इस बिज़नस मे आपको ज्यादा पैसा नहीं लगाना है , आप वही मशीन खरीदिए जो आपके बजट लायक हो । मशीन की कीमत लगभग 4000 से लाखों तक जा सकता है क्यूंकी डिपेंड करता है की आप क्या- क्या प्रिंट करना चाहते हैं ।
अगर सिर्फ आपको कप , मग , गिलास करना है तो 4-5 हजार तक मिल जाएगा । और अगर बहुत कुछ करना चाहते हैं जैसे ‘प्लेट , ग्रेनाइट पत्थर’ इत्यादि तो कीमत बढ़ जाएगी ।
लाभ-कमाई :-
इस समय ऐसे ज़्यादातर प्रॉडक्ट गिफ्ट देने के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं, और शौक के लिए भी लोग बनवाते हैं अपने घर मे सजा कर रखने के लिए ।
इसमे आप किसी का भी तसवीर प्रिंट करा सकते हैं या फिर कुछ लिखा हुआ हो आदि ।
आपके बेचने के ऊपर है ये,, अभी की बात की जाए तो 50 रु० मे बनकर तैयार हो जाता है और 350 मे बिक जाता है । आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बेच सकते हैं, या तो ई-कॉमर्स वैबसाइट बनाकर बेचे या फिर इन्स्टाग्राम , फेसबूक और व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया पर बेचें ।
तो ये था प्रिंटिंग मशीन के द्वारा बिज़नस करने का तरीका ।।
अगर आपको पसंद आया हो तो कृपया और लोगो के पास भी इस जानकारी को शेयर करें ।