सबसे आसान तरीका सीखें हाउस टैक्स जमा करने का । (House tax payment)
अब आप घर बैठे ही अपना House tax जमा कर सकते हैं। आपके पास मोबाइल या कम्प्युटर जो भी है, आप उसी से बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं ।
लेकिन कैसे करना है और उसके लिए आपके पास क्या – क्या होना चाहिये उसको जानते हैं ।
हाउस टैक्स जमा करने से पहले क्या होना जरूरी है ?
हर एक जिले मे अलग – अलग दस्तावेज़ लगते हैं , House tax के लिए लेकिन वैबसाइट एक जैसे ही से सर्च किया जाता है । यानि की आप जिस भी जिले के हैं उस “जिले (District) का नाम” और उसके आगे “नगर निगम” लिखकर गूगल पर सर्च कर दीजिये ।
उदाहरण :– Mumbai nagar nigam
तो जैसे ही आप ऑफिसियल वैबसाइट पर जाएंगे आपको वहाँ पर पता चल जाएगा की क्या – क्या लगेगा ।
फिर भी हम आपको कुछ बता दे रहें हैं की क्या-क्या लग सकता है ।
- Address code
- House no.
- Ward no.
- Muhalla
- बिजली बिल सं० इत्यादि ।
- अगर आपको दुकान का Tax जमा करना या जानना है तो दुकान न० डालना होता है।
- इसमे से जरूरी नहीं है की सब लगेगा । हर जिले मे अलग – अलग चीज मांगा जाता है। कहने का अर्थ है की ये हमने जितना भी बताया है उसमे से ही लगेगा कुछ अलग नहीं ।
नोट :- अगर आपको अपना मकान न० (House tax) नहीं पता है तो आप अपने वोटर कार्ड या घर के किसी भी सदस्य के वोटर कार्ड मे देख सकते हैं ।
अपना हाउस टैक्स जाने कितना आया है ? (How to house tax online)
जब आप अपना हाउस टैक्स जमा करने के लिए “नगर निगम” की ऑफिसियल वैबसाइट पर जाएंगे तो वहाँ पर आपसे कुछ पूछा जाएगा ,, यानि की जो हमने ऊपर दस्तावेज़ के बारे मे बताया है वही सब।
तो जब आप वो सब भर देंगे तो आपको आपका हाउस टैक्स पता चल जाएगा । तो अब ऑनलाइन जमा करना सीख लेते हैं ।
हाउस टैक्स ऑनलाइन कैसे जमा करें ?( How to payment house tax online )
हमने आपको जो तरीका बताया है House tax पता करने का, की कितना आपका हाउस टैक्स आया है ।
तो जब आप अपना House tax देखेंगे की कितना आया है तो वहीं पर आपको “Pay now” लिखा हुआ दिखाई देगा । जिस पर क्लिक करने पर आपसे पूछ जाता है की आप कैसे जमा करना चाहते हैं ।
अर्थात आप क्रेडिट कार्ड से जमा करना चाहते हैं या फिर Google pay , Paytm , Phonepe इत्यादि जैसे ई – वॉलेट से ।
तो अब आपके पास जो सुविधा हो उससे आप जमा कर सकते हैं ।
अगर आप चाहें तो जमा करने का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं । Pdf के रूप मे ।
तो उम्मीद है आपको House tax से संबन्धित सबकुछ समझ मे आ गया होगा । की क्या करना कैसे टैक्स देखना है और कैसे जमा काना है फिर भी अगर कोई कन्फ़्युजन हो तो, आप हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं । आपको रिप्लाइ जरूर मिलेगा।