How to earn paytm

पेटीएम पैसा कैसे कमाता हैं ?

Tips & Tricks

पेटिएम के मालिक Paytm से पैसा कैसे कमाते हैं जरूर जानें ।

पता नहीं कभी आपने पहले सोचा होगा या नहीं की पेटीएम पैसा कैसे कमाता हैं ? यानि की Paytm जिसका है वो कैसे कमाता है ? अगर सोच भी होगा तो यही सोचा होगा की जैसे सभी ऐप वाले कमाते हैं, वैसे ही Paytm जिसका है वो भी कमाता होगा ।

तो आपका भी सोचना सही है लेकिन वो सिर्फ ‘एक’ तरीका है पैसे कमाने का । लेकिन पेटीएम और भी तरीको से कमाता है । जिसको हम आपको बताने वाले हैं । तो जानने के लिए कृपया पूरा पढ़िये ।

ये भी पढ़ें :- पेमेंट गेटवे क्या है ?

पेटिएम के मालिक Paytm से पैसा कैसे कमाते हैं ? ( Paytm ke malik paisa kaise kamate hain )

तो इस Paytm app को भारत के “ विजय शेखर शर्मा ” ने डेवेलप करके सन् 2010 मे लॉंच किया, Paytm headquarters ‘उत्तर प्रदेश’ के ‘नोएडा’ जिले मे है ।

अब आप थोड़ा ध्यान से समझिएगा । आप जब भी किसी बैंक मे पैसा जमा करते हैं तो बैंक वाले कैसे कमाते हैं ?

वो सभी बैंक वाले ब्याज के द्वारा कमाते हैं। ब्याज के द्वारा कैसे कमाते हैं उसको जानिए। तो आपने लोन के बारे मे तो जरूर सुना होगा की बैंक लोन देती है । और उसके बदले ज्यादा ब्याज लेती है। सभी बैंक अलग – अलग तरह से ब्याज लेती हैं । यानि की कोई ज्यादा तो कोई थोड़ा कम ।

ये भी पढ़ें :- ड्रॉपशिपिंग क्या ? है और ड्रॉपशिपिंग पर काम कैसे करते हैं ?

अगर आप बैंक के बारे मे ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो मै आपको एक किताब बताता हूँ जिसका नाम “ बैंको का मायाजाल “ है । इस किताब को पढ़ने के बाद पूरी दुनिया को देखने का आपका नजरिया बदल जाएगा । इस किताब को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा की हमारे देश को सरकार नहीं बल्कि बैंक वाले चला रहें हैं ।

चलिये हम अपना पेटीएम वाला टॉपिक देखते हैं । तो पेटीएम मे जीतने भी पैसे होते हैं उन सब पैसो का Paytm owner यानि की Vijay shekhar sharma ब्याज कमाते हैं । Paytm चाहता है की आप इसमे से पैसे नहीं निकाले । बल्कि आपको जिस भी चीज की जरूरत पड़े आप Paytm से ही खरीदे । इससे क्या होगा की पेटीएम का पैसा Paytm मे ही रहेगा बस एक खाता मे से दूसरे खाता मे ट्रांसफर होता रहेगा ।

और पेटीएम मे पैसा रहने से पेटीएम को इतना फायदा हुआ की देखिये वो क्या – क्या कर दिया Paytm मे। मतलब की जिस भी चीज की खरीदने की जरूरत हो तो आप Paytm से ही करें । तो देखिये क्या सुविधा है ।

ये भी पढ़ें :- मेल चिम्प क्या है ?

पेटीएम की सुविधाएँ । ( Paytm features & Paytm offers)

  • अगर आपको मोबाइल या डिस टीवी रीचार्ज करना है तो Paytm से करो।
  • हवाई जहाज, रेलगाड़ी, सिनेमा हाल आदि का टिकट बूक करना है तो Paytm से करो ।
  • होटल बूकिंग भी और शॉपिंग करना है तो भी आप Paytm से ही करो।

मतलब की अब धीरे – धीरे पेटीएम हमे सारी व्यवस्था इसलिए दिये जा रहा है ताकि आपका पैसा Paytm मे ही रहे ।।

ये भी पढ़ें :- फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?

पेटीएम के नए नए ऑफर और फीचर्स को भी जाने । ( Paytm new features & Paytm new offer)

  1. Paytm mall
  2. Jio recharge offer
  3. Paytm first game
  4. Paytm cricket

ये भी पढ़ें :- साइबर अटैक क्या है ?

पेटीएम की कुछ महत्वपूर्ण बिंदु ।

  • Paytm customer care no –
  • Paytm helpline no.
  1. Movie और Events टिकट के लिए – (0120-4728-728)
  2. ट्रेवल टिकट और विदेशी मुद्रा के लिए – (0120-4880-880)
  3. Paytm Mall के लिए – (0120-4606060)

ये भी पढ़ें :- इन्फ़्लुएन्सर किसे कहते हैं ?

  • Vijay shekhar sharma ji ने Paytm e wallet से इसको Paytm business में बदल दिया ।
  • इसमें कभी – कभी कुछ ऐसे ऑफर चलते है जिससे की इस App को Paytm earning app कहा जाता है । या फिर गेम खेलने पर पैसा मिलता है तो Paytm earning money game भी कहा जाता है ।
  • Paytm ceo :- Vijay shekhar sharma

तो हमे उम्मीद है की आपको हमारी जानकरी समझ मे आई होगी । तो कैसी लगी हमारी जानकारी कृपया कमेंट बॉक्स मे जरूर लिख दीजिये और भेज दीजिये।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?
  2. फिशिंग क्या होता है ?
  3. सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?
  4. पासपोर्ट से संबन्धित जाने सम्पूर्ण जानकारी ।
  5. महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *